Responsive Scrollable Menu

'मेरी छोटी नूप्स अब पराई हो गई', बहन नूपुर की शादी के बाद Kriti Sanon का भावुक पोस्ट, याद किए बचपन के दिन

सेनन परिवार में इन दिनों खुशियों और भावनाओं का संगम देखने को मिल रहा है। कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन हाल ही में शादी के बंधन में बंध गई हैं। अभिनेत्री और गायिका नूपुर सेनन की शादी के भव्य समारोह के बाद, उनकी बड़ी बहन और बॉलीवुड सुपरस्टार कृति सेनन ने अपनी छोटी बहन के लिए एक बेहद इमोशनल मैसेज शेयर किया है। कृति ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ अपने दिल की बात लिखी। कृति के इस पोस्ट पर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों ने कमेंट कर नूपुर को बधाई दी और कृति को ढांढस बंधाया। फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "बहनों का प्यार सबसे शुद्ध होता है।"

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 विनर Gaurav Khanna ने पत्नी आकांक्षा के लिए रखी ग्रैंड बर्थडे पार्टी, सितारों का लगा जमावड़ा

कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। इसकी शुरुआत उनकी और नूपुर की एक तस्वीर से हुई और इसके बाद शादी और अन्य समारोहों की झलकियां साझा की गईं। कृति ने अपनी पोस्ट में लिखा, मेरे मन की भावनाओं को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है... अभी तक यकीन नहीं हो रहा है... उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी प्यारी बच्ची की शादी हो गई! जब मैं पांच साल की थी तब पहली बार तुम्हें अपनी बाहों में लेने से लेकर अब तुम्हारी चादर थामकर तुम्हें अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में सजी-धजी देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया है। तुम्हें इतना खुश, प्यार में डूबा हुआ और अपने जीवन का अगला और सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू करते हुए देखकर मेरा दिल भर आया है, तुम्हें वो सबसे अच्छा जीवनसाथी मिला है जिसकी हम कामना कर सकते थे।

इसे भी पढ़ें: Ek Din Teaser | Junaid Khan और Sai Pallavi की केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक अनोखी प्रेम कहानी की झलक

कृति ने पोस्ट में लिखा, ‘‘स्टेबिन तुम पिछले पांच साल से भी ज्यादा समय से हमारे परिवार का हिस्सा हो और हर गुजरते साल के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता गया है। स्टेबू, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे पता है कि मुझे एक भाई और एक ऐसा दोस्त मिला है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा। तुम दोनों को शादी के बंधन में बंधते और वचन लेते हुए देखना मेरी जिंदगी के सबसे भावुक और खूबसूरत पलों में से एक रहा है! कितनी अनमोल यादें हैं। तुम दोनों को जीवन भर खुशियां और प्यार मिले, यही मेरी कामना है।’’

कृति ने कहा, ‘‘नूपुर मेरी जान है और मुझे पता है कि वह आपकी भी जान है... जीवन भर के लिए! मैं उसे कभी भी किसी और को नहीं सौंपने वाली, इसलिए सेनन परिवार में आपका स्वागत है। नूपुर और स्टेबिन 2023 से एक साथ हैं, लेकिन कई कार्यक्रमों में एक साथ देखे जाने के बावजूद उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। दोनों ने तीन जनवरी को सगाई की थी।

Continue reading on the app

Ek Din Teaser | Junaid Khan और Sai Pallavi की केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक अनोखी प्रेम कहानी की झलक

बॉलीवुड में अपनी सादगी और अभिनय कौशल से पहचान बना रहे जुनैद खान की अगली फिल्म 'एक दिन' का टीज़र आज आधिकारिक तौर पर रिलीज़ कर दिया गया है। कल फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता बढ़ा दी थी, और आज रिलीज़ हुए टीज़र ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म साल की सबसे भावुक प्रेम कहानियों में से एक होने वाली है। फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी लीड रोल में हैं। टीज़र में दोनों अपनी केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर #JunaidKhan और #EkDinTeaser ट्रेंड करने लगा है। फैंस साई पल्लवी के बॉलीवुड डेब्यू (मुख्य भूमिका में) और जुनैद की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आमिर खान ने भी बेटे की फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
 

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan | विजय की फिल्म 'जन नायकन' को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं! 'A' सर्टिफिकेट विवाद पर 20 जनवरी को आएगा फैसला

 

जुनैद और साई एक रोमांटिक-ड्रामा में साथ आ रहे हैं

जुनैद खान और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म को जुनैद के पिता और एक्टर आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का टीज़र आमिर खान प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इसकी शुरुआत बहुत खूबसूरत होती है। साई और जुनैद एक-दूसरे को शीशे में देखते हैं। जुनैद कहते हैं, 'मुझे तुम्हारी मुस्कान बहुत पसंद है, मीरा। मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारा दिल जीत पाऊंगा या नहीं।' बाद में, दोनों बर्फीली जगहों पर एक साथ कीमती पल बिताते हैं।

एक दिन का टीज़र रोमांटिक सीन से भरा है, जबकि आखिर में दोनों संभावित दिल टूटने से भी परेशान दिख रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 विनर Gaurav Khanna ने पत्नी आकांक्षा के लिए रखी ग्रैंड बर्थडे पार्टी, सितारों का लगा जमावड़ा

 

एक दिन रिलीज डेट

जुनैद और साई के बीच केमिस्ट्री नेचुरल और शानदार लग रही है। यह फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह बॉलीवुड फिल्म सुनील पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई है।

साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू

साई पल्लवी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। एक दिन के टीज़र में उनके बोलने के तरीके में साउथ इंडियन एक्सेंट की झलक है। हालांकि, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की है। फिल्म के टीज़र को नेटिज़न्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।
एक दिन के बाद, साई एक और बॉलीवुड फिल्म रामायण पार्ट 1 में नज़र आएंगी। दिवाली 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर और यश लीड रोल में हैं।

क्या एक दिन एक थाई फिल्म का रीमेक है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन थाई फिल्म 'वन डे' का रीमेक है। कल पोस्टर रिलीज होने के बाद इस बारे में चर्चा तेज हो गई है। X यूजर्स ने तो मेकर्स पर ओरिजिनल फिल्म का पोस्टर कॉपी करने का आरोप भी लगाया है।
 
 

Continue reading on the app

  Sports

ICC ने सुधारी विराट कोहली की नंबर-1 रैंकिंग में बड़ी गलती, अब विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा आगे

Virat kohli icc ranking controversy: आईसीसी ने विराट कोहली के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर बिताए दिनों का आंकड़ा सुधारा है। पहले 825 दिन बताए थे, जिसे सुधाकर 1547 दिन कर दिया गया। इस लिस्ट में अब कोहली से आगे सिर्फ विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा हैं। Fri, 16 Jan 2026 14:57:23 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result 2026 Live: देखें, BMC चुनाव के नतीजे सबसे पहले | MVA | Mahayuti | BJP | NCP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T09:37:08+00:00

BMC Election Results 2026 LIVE: रुझानों में BJP को बहुमत | Maharashtra Vote Counting | Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T09:41:55+00:00

संग्रामपुर में जिहादीयों ने फहराए फिलिस्तीनी झंडे #nepalnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T09:43:49+00:00

BJP की तगड़ी जीत! हर तरफ जश्न का माहौल | Maharashtra BMC Election Counting | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T09:40:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers