Responsive Scrollable Menu

Ek Din Teaser | Junaid Khan और Sai Pallavi की केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक अनोखी प्रेम कहानी की झलक

बॉलीवुड में अपनी सादगी और अभिनय कौशल से पहचान बना रहे जुनैद खान की अगली फिल्म 'एक दिन' का टीज़र आज आधिकारिक तौर पर रिलीज़ कर दिया गया है। कल फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता बढ़ा दी थी, और आज रिलीज़ हुए टीज़र ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म साल की सबसे भावुक प्रेम कहानियों में से एक होने वाली है। फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी लीड रोल में हैं। टीज़र में दोनों अपनी केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर #JunaidKhan और #EkDinTeaser ट्रेंड करने लगा है। फैंस साई पल्लवी के बॉलीवुड डेब्यू (मुख्य भूमिका में) और जुनैद की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आमिर खान ने भी बेटे की फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
 

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan | विजय की फिल्म 'जन नायकन' को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं! 'A' सर्टिफिकेट विवाद पर 20 जनवरी को आएगा फैसला

 

जुनैद और साई एक रोमांटिक-ड्रामा में साथ आ रहे हैं

जुनैद खान और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म को जुनैद के पिता और एक्टर आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का टीज़र आमिर खान प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इसकी शुरुआत बहुत खूबसूरत होती है। साई और जुनैद एक-दूसरे को शीशे में देखते हैं। जुनैद कहते हैं, 'मुझे तुम्हारी मुस्कान बहुत पसंद है, मीरा। मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारा दिल जीत पाऊंगा या नहीं।' बाद में, दोनों बर्फीली जगहों पर एक साथ कीमती पल बिताते हैं।

एक दिन का टीज़र रोमांटिक सीन से भरा है, जबकि आखिर में दोनों संभावित दिल टूटने से भी परेशान दिख रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 विनर Gaurav Khanna ने पत्नी आकांक्षा के लिए रखी ग्रैंड बर्थडे पार्टी, सितारों का लगा जमावड़ा

 

एक दिन रिलीज डेट

जुनैद और साई के बीच केमिस्ट्री नेचुरल और शानदार लग रही है। यह फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह बॉलीवुड फिल्म सुनील पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई है।

साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू

साई पल्लवी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। एक दिन के टीज़र में उनके बोलने के तरीके में साउथ इंडियन एक्सेंट की झलक है। हालांकि, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की है। फिल्म के टीज़र को नेटिज़न्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।
एक दिन के बाद, साई एक और बॉलीवुड फिल्म रामायण पार्ट 1 में नज़र आएंगी। दिवाली 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर और यश लीड रोल में हैं।

क्या एक दिन एक थाई फिल्म का रीमेक है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन थाई फिल्म 'वन डे' का रीमेक है। कल पोस्टर रिलीज होने के बाद इस बारे में चर्चा तेज हो गई है। X यूजर्स ने तो मेकर्स पर ओरिजिनल फिल्म का पोस्टर कॉपी करने का आरोप भी लगाया है।
 
 

Continue reading on the app

सामंथा ने पति राज के साथ पहली संक्रांति मनाई:सेल्फी शेयर की, मस्ती भरे पोज में नजर आईं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने इस साल मकर संक्रांति को खास अंदाज में मनाया। उन्होंने यह त्योहार पहली बार अपने पति और फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ सेलिब्रेट किया। सामंथा ने सोशल मीडिया पर राज के साथ एक सेल्फी शेयर की। तस्वीर में सामंथा और राज कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है। राज सिंपल लुक में हैं, जबकि सामंथा मस्ती भरा और मजाकिया पोज देती दिखीं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "संक्रांति वाइब्स।" सामंथा और राज ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में शादी की थी। कपल की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। कपल ने सदगुरु के ईशा फाउंडेशन के लिंगा भैरवी मंदिर में प्राचीन योगिक परंपरा से भूत शुद्धि विवाह किया था। यह एक खास प्रक्रिया है, जिसमें शादी करने वाले दोनों लोगों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता बनाया जाता है जो सिर्फ सोच, भावनाओं या शरीर तक सीमित न होकर शरीर के पांचों तत्वों के स्तर पर जुड़ता है। कौन हैं राज निदिमोरू? ​​​​50 साल के राज निदिमोरू, फिल्ममेकर हैं। उनकी और डीके (कृष्णा दसराकोठापल्ली) की फिल्ममेकर जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। दोनों ने यूके से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद 2002 की फिल्म शादी डॉट कॉम से साथ में फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दोनों ने साल 2003 से स्वतंत्र फिल्ममेकर के तौर पर फिल्म 99 लिखी, प्रोड्यूस की और डायरेक्ट की। इसके बाद दोनों ने शोर इन द सिटी, गो गोवा गोन, हैप्पी एंडिंग, ए जेंटलमैन जैसी फिल्में लिखने के साथ-साथ इनका निर्देशन भी किया। साल 2019 से राज और डीके ने ओटीटी में कदम रखा और मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज द फैमिली मैन डायरेक्ट-प्रोड्यूसर की। आगे उन्होंने फर्जी, सिटाडेल और गन्स और गुलाब जैसी सीरीज बनाईं। राज और डीके की जोड़ी ने ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री लिखी और प्रोड्यूस की है। राज निदिमोरू ने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी और 2022 में दोनों का तलाक हो गया। 2022 में सामंथा ने लिया था नागा चैतन्य से तलाक सामंथा रुथ प्रभू और नागा चैतन्य फिल्म ये माया चेसावे में साथ नजर आए थे। इस फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और रिलेशनशिप में आ गए। 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सामंथा ने साउथ स्टार नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी। दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद सामंथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था, हालांकि जुलाई 2021 में उन्होंने सामंथा अक्किनेनी से नाम सामंथा रुथ प्रभू कर लिया। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं और दोनों ने अक्टूबर 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट कर दी। सामंथा से तलाक लेने के 2 साल बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी की है।

Continue reading on the app

  Sports

समाधान योजना: अब तक 11.88 लाख बकायादार उपभोक्‍ताओं का पंजीयन, 276 करोड़ सरचार्ज माफ, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर है। समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण में अब तक 11 लाख 88 हजार 240 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया है। अब तक 632 करोड़ 92 लाख रुपए मूल राशि जमा हुई है जबकी 276 करोड़ रुपए का सरचार्ज माफ किया गया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न … Fri, 16 Jan 2026 16:40:30 GMT

  Videos
See all

Maharashtra: BMC चुनाव में बेटे की जीत पर भावुक हुई मां #shortsvideo #aajtak #bmcelectionresult #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T11:43:07+00:00

Balasaheb Thackeray के प्रतीक, Shivsena UBT गलत राह पर: बीजेपी सांसद Sudhanshu Trivedi | BMC Results #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T11:44:21+00:00

BJP से रवीना म्हात्रे ने जीत दर्ज की #shorts #bmcelections2026 #bmcelectionresult #bmcresult #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T11:43:18+00:00

'कमजोर विपक्ष का मतलब है कमजोर लोकतंत्र' #shorts #bmcelections2026 #bmcelectionresult #bmcresult #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T11:44:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers