Uttar Pradesh: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार दो छात्रों की मौत
हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सधई बेहटा के पास तेज रफ्तार डंपर की जोरदार टक्कर से ई-रिक्शा सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हर्ष शर्मा (20) और अरशद (21) को मृत घोषित कर दिया।
हर्ष लखनऊ के जानकीपुरम का निवासी था, जबकि अरशद दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल छात्र अनिल कुमार को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है।
तीनों छात्र परास्नातक कक्षाओं के थे और परीक्षा देने जा रहे थे। उसने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Madhya Pradesh: घी को लेकर सास-बहू में विवाद, बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 100 ग्राम घी को लेकर सास और बहू के बीच हुए विवाद के बाद बृहस्पतिवार को बहू ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह मामला जिले के इंदार थाना क्षेत्र के इमलाऊदी गांव का है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतका की पहचान सोनम जाटव के रूप में हुई है। परिजनों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि सोनम की शादी 2018 में हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं।
सिंह के मुताबिक सोनम के पति धनपाल जाटव ने पुलिस को बताया कि वह संयुक्त परिवार में रहते हैं और आए दिन के घरेलू तनाव के कारण उनकी पत्नी अलग से खाना बनाती थी। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह धनपाल की मां ने सोनम से थोड़ा घी मांगा लेकिन सोनम ने पहले मना किया, लेकिन पति के कहने पर उसने करीब 100 ग्राम घी दे दिया।
थाना प्रभारी सिंह ने धनपाल के हवाले से बताया कि इसके बाद उसने अपनी पत्नी की इच्छा के विरुद्ध थोड़ा और घी अपनी मां को दिलवा दिया, जिससे सास-बहू के बीच कहासुनी बढ़ गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच धनपाल घर से बाहर चला गया और फिर सोनम व उसकी सास के मध्य पुन: विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में सोनम ने घी का डिब्बा फेंक दिया और कथित तौर पर घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया।
सिंह ने बताया कि सोनम की हालत बिगड़ते ही परिजन उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से पचावली ले गए, फिर वहां से किराए की जीप से जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।
थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या ही है या इसके पीछे कोई और वजह है। मामले की विस्तृत जांच करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi















.jpg)






