Responsive Scrollable Menu

भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच इस महीने हो सकता है एफटीए

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) इस महीने के आखिर में शीर्ष यूरोपीय नेताओं के दौरे पर हो सकता है, जो कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के प्रमुख अतिथि हैं।

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि भारत और ईयू एफटीए पर बातचीत के अंतिम चरण में है और गणतंत्र दिवस परेड के एक दिन बाद, 27 जनवरी को होने वाली शीर्ष नेतृत्व की बैठक से पहले शेष मुद्दों को सुलझाने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि भारत और ईयू के बीच हुए एफटीए के 24 चैप्टर्स में से 20 पर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया है और बाकी बचे मुद्दों को वार्ताकारों द्वारा जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा।

यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 25 से 27 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे और 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों नेता अगले दिन भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने इस सप्ताह भारत दौरे के दौरान संकेत दिया था कि भारत-ईयू व्यापार समझौता जनवरी के अंत तक हस्ताक्षरित हो सकता है।

मर्ज ने कहा कि जर्मनी, भारत-ईयू एफटीए का पुरजोर समर्थन करता है। उन्होंने यूरोपीय संघ और भारत से मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने में तेजी लाने का आग्रह किया, क्योंकि इससे पिछले एक वर्ष में बाधित हुई आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुधारने में मदद मिलेगी।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के साथ हुई व्यापार वार्ता को अपने मंत्रालय की एक प्रमुख उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, ब्रसेल्स में ईयू के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने प्रस्तावित भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के प्रमुख क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, हमने एक निष्पक्ष, संतुलित और महत्वाकांक्षी समझौते को अंतिम रूप देने के रणनीतिक महत्व पर भी बल दिया, जो हमारे साझा मूल्यों, आर्थिक प्राथमिकताओं और नियम-आधारित व्यापार ढांचे के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप हो।

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने लिकटेंस्टीन का दौरा किया और वहां के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व के साथ भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते के कार्यान्वयन की समीक्षा की।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

दमदार डायलॉग,धमाकेदार एक्शन-इमोशन से भरपूर बॉर्डर 2 का ट्रेलर:सनी देओल, वरुण और दिलजीत की तिकड़ी ने दिखाया जोश, 23 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया। लगभग साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग, इमोशनल सीन और एक्शन सीन का भरमार है। ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल से होती है। फिर उनकी दमदार आवाज में डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वो कहते हैं- "फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई लकीर नहीं है, बल्कि एक वादा है अपने देश से। जहां वो खड़ा है, उसके आगे कोई नहीं जाएगा। ना ही कोई दुश्मन, न उसकी गोली और ना ही उसका इरादा। और आज कुछ भी हो जाए, हम ये वादा टूटने नहीं देंगे।" इसके बाद एक-एक करके फिल्म के बाकी स्टारकास्ट की झलक दिखाई देती है। चाहे वरुण धवन हो या दिलजीत दोसांझ या अहान शेट्टी, ट्रेलर में हर किसी के हिस्से दमदार डायलॉग आए हैं। ट्रेलर में फिल्म की फीमेल एक्ट्रेस सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा की झलक भी दिखती है। साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के शौर्य को दिखाया गया है। ये तीनों ही सेनाएं मिलकर ऑपरेशन चंगेज की तैयारी करती हैं। ट्रेलर में आगे फिर जवानों की फैमिली और उनके इमोशंस को भी दिखाया गया है। इस दौरान भी एक्टर्स कई दामदार डायलॉग बोलते दिखे। जैसे वरुण का किरदार अपनी पत्नी से कहता है- "फौजी हूं वापस तो आना है। जीतकर या याद बनकर लेकिन आना जरूरी है।" वहीं, एयरफोर्स ऑफिसर बने दिलजीत पंजाबी में कहते हैं- "मेरी सौतेली मां मैं चलता हूं, असली मां का बुलावा आ गया है।" साथ ही, बैकग्राउंड में 'घर कब आओगे' ट्रेलर को असरदार बना रहा है। बता दें कि बॉर्डर 2 जेपी दत्त की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी। 28 साल बाद बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स लेकर आ रही है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कास्ट की बात करें तो सनी देओल के अलावा इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Continue reading on the app

  Sports

UP WEATHER: 19 जनवरी तक घना कोहरा-कोल्ड डे, बादल-बारिश के भी आसार, पढ़े IMD पूर्वानुमान, कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बरकरार है।राज्य में औसत अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 7°C के आसपास बना हुआ है।  पश्चिमी विक्षोभ के असर से 21 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान … Fri, 16 Jan 2026 15:45:20 GMT

  Videos
See all

BREAKING NEWS : BMC चुनाव में BJP का परचम, 3:30 बजे BJP ऑफिस पहुंचेंगे CM फडणवीस #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T10:40:15+00:00

Bijnor Viral Dog :बिजनौर का अनोखा मंदिर जहाँ होती है कुत्ते की पूजा ! Hanuman Temple | Bijnor #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T10:45:16+00:00

Iran-US Conflict: क्यों ईरान पर हमला करने से पीछे हट गए ट्रंप? | Khamenei vs Trump | N18G | Top news #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T10:45:06+00:00

BMC Elections 2026 Results Live: BMC चुनाव के नतीजे | Mumbai Civic Elections 2026 | BMC Results #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T10:34:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers