UP WEATHER: 19 जनवरी तक घना कोहरा-कोल्ड डे, बादल-बारिश के भी आसार, पढ़े IMD पूर्वानुमान, कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बरकरार है।राज्य में औसत अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 7°C के आसपास बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 21 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान …
मातृत्व की मिसाल! बच्चा गोदी में लेकर रेसिंग ट्रैक पर दिखाया कमाल, जानिए कौन हैं सिमरन शर्मा?
Simran Sharma: खेल के मैदान पर अक्सर आप कुछ कहानी सुनते होंगे, जो आपमें जोश भर देती होंगी. ऐसी कहानियां आपको खेल के प्रति और मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती होंगी. आज हम आपको मां और मातृत्व की एक ऐसी कहानी के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको भावुक कर देगी. इसमें एक मां खेल के साथ-साथ अपने बच्चे को कैसे संभाल रही है, इसके बारे में जानने के लिए मिलेगा. तो आइए इस कहानी के बारे में जानते हैं कि कौन है वो मां जो अपने बच्चे को खेल के साथ-साथ रखकर जीतोड़ मेहनत कर रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक एथलीट मां ट्रैक पर रनिंग करती हुई नजर आ रही है. इसके बाद वो अपने बच्चे को गोदी में संभालती हुई भी दिखाई दे रही है. ये महिला कोई और नहीं बल्कि भारतीय पैरा एथलीट सिमरन शर्मा हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है.
सिमरन शर्मा का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि, 14 जनवरी 2026 को सिमरन शर्मा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में वो रेसिंग ट्रैक पर बच्चा गोदी में लिए दिखाई दे रही हैं. वो लगातार बच्चे को मां जैसा प्यार दे रही हैं. इस दौरान उनके कोच और पति गजेन्द्र सिंह भी नजर आ रहे हैं. वो सिमरन के जूते उतारते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट की भी भरमार लगी हुई है. सिमरन ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीता है. उनको हाल ही में भारत के लोकप्रिय कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भी देखा जा चुका है.
जानिए कौन हैं सिमरन शर्मा?
सिमरन शर्मा एक पैरा एथलीट हैं. वो पैरा एथलीट्स में एक जाना-पहचाना नाम हैं. वो टी12 विजुअली चैलेंज्ड एथलीट्स कैटेगरी में आती हैं. सिमरन गाजियाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वो पेरिस पैरालम्पिक में 100 मीटर टी12 स्पर्धा में गोल्ड और 200 मीटर टी12 स्पर्धा में रजत पदक हासिल कर चुकी हैं.
इसके बाद जब वो डोपिंग टेस्ट में फेल हो गईं तो उनसे मेडल छीन लिए गए. सिमरन को साल 2024 में अर्जुना अवॉर्ड भी मिल चुका है. सिमरन शर्मा और उनके पति गजेन्द्र सिंह नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भी देखा गया था.
ये भी पढ़ें : इथियोपियाई एथलीटों ने श्यामेन मैराथन के पुरुष और महिला वर्गों के खिताब जी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Mp Breaking News
News Nation























