दमदार डायलॉग,धमाकेदार एक्शन-इमोशन से भरपूर बॉर्डर 2 का ट्रेलर:सनी देओल, वरुण और दिलजीत की तिकड़ी ने दिखाया जोश, 23 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया। लगभग साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग, इमोशनल सीन और एक्शन सीन का भरमार है। ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल से होती है। फिर उनकी दमदार आवाज में डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वो कहते हैं- "फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई लकीर नहीं है, बल्कि एक वादा है अपने देश से। जहां वो खड़ा है, उसके आगे कोई नहीं जाएगा। ना ही कोई दुश्मन, न उसकी गोली और ना ही उसका इरादा। और आज कुछ भी हो जाए, हम ये वादा टूटने नहीं देंगे।" इसके बाद एक-एक करके फिल्म के बाकी स्टारकास्ट की झलक दिखाई देती है। चाहे वरुण धवन हो या दिलजीत दोसांझ या अहान शेट्टी, ट्रेलर में हर किसी के हिस्से दमदार डायलॉग आए हैं। ट्रेलर में फिल्म की फीमेल एक्ट्रेस सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा की झलक भी दिखती है। साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के शौर्य को दिखाया गया है। ये तीनों ही सेनाएं मिलकर ऑपरेशन चंगेज की तैयारी करती हैं। ट्रेलर में आगे फिर जवानों की फैमिली और उनके इमोशंस को भी दिखाया गया है। इस दौरान भी एक्टर्स कई दामदार डायलॉग बोलते दिखे। जैसे वरुण का किरदार अपनी पत्नी से कहता है- "फौजी हूं वापस तो आना है। जीतकर या याद बनकर लेकिन आना जरूरी है।" वहीं, एयरफोर्स ऑफिसर बने दिलजीत पंजाबी में कहते हैं- "मेरी सौतेली मां मैं चलता हूं, असली मां का बुलावा आ गया है।" साथ ही, बैकग्राउंड में 'घर कब आओगे' ट्रेलर को असरदार बना रहा है। बता दें कि बॉर्डर 2 जेपी दत्त की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी। 28 साल बाद बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स लेकर आ रही है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कास्ट की बात करें तो सनी देओल के अलावा इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बीएमसी चुनाव: क्या उंगलियों से हटाई गई स्याही? राज ठाकरे ने उठाए सवाल, फडणवीस ने दिया ये जवाब
इस बार महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में स्याही की बजाय मार्कर पेन से निशान लगाया गया. विपक्ष का आरोप है कि ये निशान आसानी से मिटाकर दोबारा मतदान किया गया, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे बहाना बताया है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
BBC News




















