अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ढहने का खतरा:ऑडियो लीक से अंदरूनी खींचतान उजागर; सुप्रीम लीडर और गृहमंत्री के गुट भिड़े
अफगानिस्तान में तालिबान के भीतर हालात ठीक नहीं हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार ढहने का खतरा मंडरा रहा है। संगठन के अंदर सत्ता को लेकर खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक वायरल ऑडियो क्लिप से इसका खुलासा हुआ। हालांकि इसकी फिक्स डेट सामने नहीं आई। एक धड़े का नेतृत्व तालिबान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा कर रहे हैं, जबकि दूसरा धड़ा गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी का है। दोनों गुटों की सोच और सत्ता के इस्तेमाल को लेकर मतभेद अब संगठन की एकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। गौरतलब है कि तालिबान ने अगस्त 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था। तब से सत्ता पर पूरी पकड़ के दावों के बीच, अब सामने आ रहे संकेत बताते हैं कि तालिबान के भीतर की दरारें गहरी होती जा रही हैं। लीक ऑडियो में क्या है बीबीसी के मुताबिक सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा को भाषण में कहते हैं कि सरकार के अंदर ही लोग आपस में टकरा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ये अंदरूनी मतभेद बढ़ते रहे, तो इस्लामिक अमीरात (तालिबान सरकार) ढह जाएगा और खत्म हो जाएगा। अखुंदजादा ने यह भाषण जनवरी 2025 में दक्षिणी शहर कंधार के एक मदरसे में तालिबान लड़ाकों के सामने दिया था। इस भाषण ने उन अफवाहों को और हवा दी, जो कई महीनों से चल रही थीं कि तालिबान की टॉप लीडरशिप में गंभीर मतभेद हैं। तालिबान हमेशा इन मतभेदों से इनकार करता रहा है, यहां तक कि बीबीसी के सीधे सवालों के जवाब में भी। हालांकि इन्हीं अफवाहों के बाद बीबीसी ने एक साल तक जांच की। इस दौरान 100 से ज्यादा मौजूदा और पूर्व तालिबान सदस्यों, लोकल लोगों, एक्सपर्ट्स और पूर्व डिप्लोमैट्स से बात की। सुरक्षा कारणों से बीबीसी ने इन लोगों की पहचान उजागर नहीं की। तालिबान के कंधार गुट और काबुल गुट में तकरार बीबीसी की जांच में पहली बार साफ तौर पर सामने आया कि तालिबान के सबसे ऊपर दो अलग-अलग गुट हैं, जिनके पास अफगानिस्तान के लिए दो अलग सोच है। पहला गुट पूरी तरह अखुंदजादा के लिए वफादार है। यह गुट कंधार से काम करता है और दुनिया से अलग-थलग रहकर अफगानिस्तान को एक सख्त इस्लामिक अमीरात बनाना चाहता है। दूसरा गुट राजधानी काबुल में बैठा है। सिराजुद्दीन हक्कानी का यह गुट भी इस्लाम की सख्त व्याख्या मानता है, लेकिन चाहता है कि अफगानिस्तान दुनिया से जुड़े, अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करे और लड़कियों व महिलाओं को कम से कम शिक्षा का अधिकार मिले, जो इस समय प्राथमिक स्तर के बाद रोक दी गई है। इंटरनेट और फोन सर्विस बंद होने से खींचतान उजागर हुई रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के अंत में एक ऐसा फैसला हुआ, जिसकी वजह से यह खींचतान और खुलकर नजर आने लगी। सुप्रीम लीडर अखुंदजादा ने पूरे अफगानिस्तान में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद करने का आदेश दिया, जिससे यह देश दुनिया से कट गया। तीन दिन बाद अचानक देशभर में इंटरनेट बहाल हो गया, बिना किसी आधिकारिक वजह के। तालिबान के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक काबुल गुट ने अखुंदजादा के आदेश के खिलाफ जाकर इंटरनेट दोबारा चालू करवाया। इंटरनेट बंद करने का आदेश बहुत सख्त कदम था। आज के समय में इंटरनेट सिर्फ आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि सरकार चलाने और कारोबार करने के लिए भी जरूरी हो चुका है। अगर इंटरनेट बंद रहता, तो शासन व्यवस्था और व्यापार दोनों ठप पड़ जाते। इसी वजह से काबुल गुट के नेताओं ने इस बार जोखिम उठाया। वे सीधे प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद से मिलने गए और उन्हें समझाया कि इंटरनेट बंद रखना नुकसानदेह होगा। इस बातचीत के बाद आदेश वापस ले लिया गया और इंटरनेट दोबारा चालू कर दिया गया। तालिबान में अंदरूनी विरोध भड़कने का डर था इस घटना के बाद लोग यह अंदाजा लगाने लगे कि अब आगे क्या होगा। कुछ लोगों का मानना था कि काबुल में बैठे तालिबान नेताओं को धीरे-धीरे सत्ता से हटाया जा सकता है। वहीं कुछ का कहना था कि अखुंदजादा ने कदम पीछे इसलिए खींच लिया, क्योंकि उन्हें अंदरूनी विरोध भड़कने का डर था। हालांकि तालिबान ने इन अटकलों को खारिज किया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि संगठन के भीतर किसी तरह का बंटवारा नहीं है। उनके मुताबिक जो मतभेद हैं, वे परिवार के अंदर होने वाले मतभेदों जैसे हैं, जिन्हें आपसी बातचीत से सुलझा लिया जाता है। एक अफगानिस्तान एक्सपर्ट के मुताबिक तालिबान हमेशा अपनी एकता और अनुशासन के लिए जाना जाता रहा है। संगठन के DNA में ऊपर के आदेश को मानना शामिल है। ऐसे में सर्वोच्च नेता के सीधे आदेश के खिलाफ जाकर कदम उठाना बेहद अहम घटना थी। एक तालिबान अंदरूनी व्यक्ति ने इसे सीधी बगावत कहा। सुप्रीम लीडर अखुंदजादा सिर्फ अल्लाह के लिए जिम्मेदार तालिबान के मुताबिक अखुंदजादा सुप्रीम लीडर हैं, वे सिर्फ अल्लाह के लिए जवाबदेह हैं और जिन्हें चुनौती देना सोचा भी नहीं जा सकता। 2016 में उन्हें तालिबान का नेता इसलिए चुना गया था क्योंकि वे सहमति से फैसले लेने वाले माने जाते थे। अखुंदजादा के पास खुद लड़ाई का ज्यादा अनुभव नहीं था, इसलिए उन्होंने सिराजुद्दीन हक्कानी को डिप्टी लीडर बनाया, जो उस समय अमेरिका की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में थे। उन पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम था। दूसरे डिप्टी लीडर थे याकूब मुजाहिद, जो तालिबान संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे हैं। वे फिलहाल रक्षा मंत्री हैं और हक्कानी गुट के ज्यादा करीब हैं। अखुंदजादा ने काबुल की जगह कंधार को पावर सेंटर बनाया अखुंदजादा और हक्कानी के बीच की व्यवस्था ने ही तालिबान को 2021 में दोबारा सत्ता हासिल करने में मदद की। बाहर की दुनिया को तब तालिबान एकजुट दिख रहा था। लेकिन सत्ता में आते ही अखुंदजादा अकेला शक्ति केंद्र बन गए। अखुंदजादा ने दोनों (हक्कानी और मुजाहिद) को डिप्टी लीडर्स से हटाकर मंत्री पद पर सीमित कर दिया गया। यहां तक कि तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर को भी प्रधानमंत्री की जगह उप प्रधानमंत्री बनाया गया। अखुंदजादा ने राजधानी काबुल में रहने के बजाय कंधार को सत्ता का केंद्र बनाए रखा और अपने चारों ओर कट्टरपंथी और भरोसेमंद लोगों को इकट्ठा किया। सुरक्षा, धार्मिक नीतियों और अर्थव्यवस्था के अहम हिस्से इन्हीं के हाथ में दिए गए। कंधार के फैसले काबुल के मंत्रियों से सलाह के बिना होने लगे, खासकर लड़कियों की शिक्षा जैसे मुद्दों पर। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भी माना गया कि महिलाओं की शिक्षा पर रोक दोनों गुटों के बीच तनाव की बड़ी वजह है। खास बुलावे पर ही अखुंदजादा से मिल पाते हैं तालिबानी नेता अखुंदजादा के बारे में बताया जाता है कि वे बेहद सख्त धार्मिक सोच रखते हैं। वे बहुत कम बोलते हैं, इशारों में बात करते हैं और उनकी बातें बुजुर्ग मौलवी समझाते हैं। उनकी तस्वीरें लेना मना है और सिर्फ दो ही तस्वीरें मौजूद हैं। अखुंदजादा से मिलना अब बेहद मुश्किल हो गया है और काबुल के मंत्रियों को कंधार जाने के लिए खास बुलावे का इंतजार करना पड़ता है। दूसरी तरफ काबुल गुट के नेता दुनिया देख चुके हैं। उनका मानना है कि मौजूदा हालात में सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकती। वे खाड़ी देशों जैसे मॉडल की बात करते हैं। इस गुट में बरादर, हक्कानी और याकूब जैसे बड़े नाम शामिल हैं। फिर दिसंबर में हक्कानी ने एक भाषण में कहा कि जो सरकार जनता के भरोसे से सत्ता में आकर उसी जनता को भूल जाए, वह सरकार नहीं होती। उसी दिन अखुंदजादा समर्थक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सच्ची इस्लामिक सरकार में एक ही नेता होता है, ज्यादा नेता होंगे तो सरकार बर्बाद हो जाएगी।
एग्जिट पोल का निचोड़: बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना के लिए सबसे खुशी की बात क्या है?
एग्जिट पोल्स के नतीजों पर यकीन करें तो मायानगरी मुंबई के बीएमसी चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है, वहीं मराठी मानुस ठाकरे भाइयों पर मेहरबान नजर आ रहे हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
NDTV





















