अंडर-19 वर्ल्ड कप, IND vs USA:अमेरिका ने 40 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए, हेनिल पटेल ने 3 विकेट लिए
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत गुरुवार से हुई। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और USA के बीच खेला जा रहा है। बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में इंडिया अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। USA ने 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से अब तक हेनिल पटेल ने 3 विकेट झटके। दीपेश देवेंद्रन और खिलान पटेल को 1-1 विकेट मिला। अमेरिका ने 39 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। अमरिंदर गिल 1, साहिल गर्ग 16, उत्कर्ष श्रीवास्तव 0, अर्जुन महेश 16 और अमोघ अरेपल्ली 3 रन बनाकर आउट हुए। वार्म-अप मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था भारत और अमेरिका के अलावा ग्रुप बी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली टीम में वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा जैसे उभरते खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने साउथ अफ्रीका का 3-0 से क्लीन स्वीप करके पहुंची है। हालांकि, उसे इंग्लैंड से वॉर्मअप मैच में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल। अमेरिका: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, शिव शनि, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी। ???? Toss ???? India U19 have won the toss and elected to field. A look at their Playing XI in the tournament opener ???? Updates ▶️ https://t.co/HWYypvuDhs #U19WorldCup pic.twitter.com/fk8vLkuU2B— BCCI (@BCCI) January 15, 2026 भारत के नाम 5 U-19 वर्ल्ड कप खिताब भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। टीम अब तक पांच बार (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) यह खिताब जीत चुकी है, जबकि 2006, 2016, 2020 और 2024 में टीम उपविजेता भी रही। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2024 के फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल चार बार चैंपियन बन चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान ने दो बार, जबकि वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड एक-एक बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं।
निकाह के 20 दिन बाद युवती से रेप, बरेली में देवर ने की दरिंदगी, पति बोला- किसी को बताना नहीं, वरना मैं सुसाइड कर लूंगा
निकाह के 20 दिन बाद युवती से रेप, बरेली में देवर ने की दरिंदगी, पति बोला- किसी को बताना नहीं, वरना मैं सुसाइड कर लूंगा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama


















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)


