Aaj Ka Mausam: देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर; घने कोहरे और शीत लहर ने बढ़ाई मुश्किलें, देखिए आज की वेदर रिपोर्ट
Aaj Ka Mausam: आज शनिवार (17 जनवरी) की सुबह देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज सख्त बना हुआ है. खासकर उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीत लहर की चपेट में है. पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी पछुआ हवाओं ने गलन को और बढ़ा दिया है. दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड का असर कम नहीं हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कई राज्यों में “कोल्ड डे” जैसी स्थिति महसूस की जा रही है. तो आइए जानते हैं कि आज और आने वाले दिनों में देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहने की संभावना है. आज (17 जनवरी) दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हुई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ. 18 जनवरी को तापमान 7 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 16, 2026
मुख्यबिंदु:
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले 1-2 दिनों के दौरान शीतलहर की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है।
उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5 दिनों… pic.twitter.com/H5UsTSIrRF
राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान के कई इलाकों में भी शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है. हालांकि मौसम विभाग ने यहां कुछ राहत के संकेत दिए हैं. आईएमडी के मुताबिक, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज और 18 जनवरी को राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में आंशिक बादल छा सकते हैं. इससे अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा और यूपी का वेदर
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी हालात सख्त बने हुए हैं. कई जगहों पर दिन में भी ठंड महसूस की जा रही है. घने से अति घने कोहरे के कारण ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है. उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 19 और 20 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
Updated nowcasts for dense to very dense fog conditions over North Punjab, North Haryana, Northwest Uttar Pradesh during night time.@moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts @DDNewsHindi pic.twitter.com/CEcA0bimLl
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 16, 2026
बिहार में गिरा पारा
बिहार में नेपाल और पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पटना समेत कई जिलों में विजिबिलिटी कम है.
पहाड़ी राज्यों का मौसम
पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है. जम्मू-कश्मीर में डल झील समेत कई जलाशयों का पानी जम चुका है. कुल मिलाकर, देश के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद कम है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: अगले 5 दिन संभलकर! 48 घंटे में टूटने वाला है ठंड का रिकॉर्ड, अब कोहरे के बाद बारिश मचाएगी तबाही
cg weather update today: प्रदेश के इन जिलों में चलेगी शीतलहर, तपमान में आएगी भारी गिरावट, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का हाल
cg weather update today: छत्तीसगढ़ में फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में एक बार फिर तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
IBC24























