बॉर्डर 2 टीम ने नौसेना को ट्रिब्यूट दिया:करवार नेवल बेस पर हुआ खास कार्यक्रम; सनी देओल, वरुण धवन जैसे सितारों मौजूद रहे
फिल्म बॉर्डर 2 की टीम ने बुधवार को भारतीय नौसेना के अधिकारियों और नाविकों को कर्नाटक के करवार नेवल बेस पर INS विक्रांत के सामने खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सिनेमा, संगीत और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। फिल्म की टीम ने नौसेना के जवानों के साथ समय बिताया और उनके योगदान को सलाम किया। इस कार्यक्रम में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन, सोनम बाजवा, विशाल मिश्रा, सोनू निगम, अनु मलिक और मनोज मुंतशिर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान फिल्म से जुड़ा एक स्पेशल लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस पेश किया गया, जिसे खास तौर पर भारतीय नौसेना के अधिकारियों और नाविकों के लिए तैयार किया गया था। इस प्रस्तुति ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया और माहौल गर्व व सम्मान से भर गया। सनी देओल ने नेवी अफसरों संग सेल्फी पोस्ट की एक्टर सनी देओल ने बुधवार को INS विक्रांत पर इंडियन आर्मी ऑफिसर्स के साथ समय बिताया। सनी ने इंडियन नेवी ऑफिसर्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की। तस्वीर में एक्टर हरी शर्ट, गहरे हरे रंग की पैंट और काली पगड़ी पहने, समुद्र के सामने खड़े थे। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हिंदुस्तान मेरी जान मेरी आन मेरी शान हिंदुस्तान। गर्व। सम्मान। बहादुरी! अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज होगी। वहीं, फिल्म गुलशन कुमार और टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत है और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से बनी है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।
‘अंकल ने शराब में मिलाया था सफेद पाउडर, मम्मी ने उसे पापा को पिलाया…’ 5 साल की बेटी ने पिता के मर्डर केस में दी गवाही
‘अंकल ने शराब में मिलाया था सफेद पाउडर, मम्मी ने उसे पापा को पिलाया…’ 5 साल की बेटी ने पिता के मर्डर केस में दी गवाही
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama
















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)




