Ballia: कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत, दो अन्य गंभीर रुप से घायल
बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के उभांव मोड़ के समीप एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार चौकिया - उभांव मार्ग पर बुधवार अपराह्न मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग उभांव की ओर से आ रहे थे और वे रास्ते में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके एक मित्र से बात करने लगे, तभी चौकियां मोड़ की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।
घटना में कक्षा 9वीं के छात्र करण यादव (14) की मौत हो गई और प्रिंस तुरहा (16) तथा शैलेष (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता किशुन यादव की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Uttar Pradesh: पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर भागा सिपाही, बेटी की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पीआरवी पुलिस वाहन के जीप चालक सिपाही ने घरेलू विवाद के चलते बुधवार रात कथित रूप से धारदार हथियार से अपनी पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बबेरू क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मर्का थाना क्षेत्र में पीआरवी संख्या-5478 (डायल-112) में जीप चालक पद पर कार्यरत सिपाही गौरव कुमार (35) ने घरेलू विवाद के दौरान बुधवार की रात करीब नौ बजे कथित रूप से धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से अपनी पत्नी शिवानी (32) और तीन साल की बेटी परी पर जानलेवा हमला कर दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गया।
उन्होंने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान बेटी परी की मौत हो गई और बेहतर इलाज के लिए शिवानी को कानपुर भेजा गया है।
सिपाही गौरव मर्का में किराए का कमरा लेकर पत्नी और बेटी के साथ रह रहा था। सीओ ने बताया कि देर रात खोजबीन के दौरान यमुना नदी के किनारे सिपाही गौरव कुमार का मोबाइल फोन और उसकी कुछ जरूरी वस्तुएं पाई गई हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















