Responsive Scrollable Menu

Uttar Pradesh: पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर भागा सिपाही, बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पीआरवी पुलिस वाहन के जीप चालक सिपाही ने घरेलू विवाद के चलते बुधवार रात कथित रूप से धारदार हथियार से अपनी पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बबेरू क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मर्का थाना क्षेत्र में पीआरवी संख्या-5478 (डायल-112) में जीप चालक पद पर कार्यरत सिपाही गौरव कुमार (35) ने घरेलू विवाद के दौरान बुधवार की रात करीब नौ बजे कथित रूप से धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से अपनी पत्नी शिवानी (32) और तीन साल की बेटी परी पर जानलेवा हमला कर दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गया।

उन्होंने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान बेटी परी की मौत हो गई और बेहतर इलाज के लिए शिवानी को कानपुर भेजा गया है।

सिपाही गौरव मर्का में किराए का कमरा लेकर पत्नी और बेटी के साथ रह रहा था। सीओ ने बताया कि देर रात खोजबीन के दौरान यमुना नदी के किनारे सिपाही गौरव कुमार का मोबाइल फोन और उसकी कुछ जरूरी वस्तुएं पाई गई हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है।

Continue reading on the app

12 सालों से जिंदा 'लाश' बने हरीश राणा पर सुप्रीम फैसले की घड़ी, माता-पिता लगा रहे इच्छा-मृत्यु की गुहार

सुप्रीम कोर्ट को हरीश राणा (32) के लिए निष्क्रिय इच्छामृत्यु या दया मृत्यु की मांग वाली याचिका पर अपना फैसला सुनाने वाला है, जो पिछले 13 वर्षों से स्थायी कोमा जैसी स्थिति में हैं। यह याचिका राणा के माता-पिता ने दायर की थी।  दिल्ली निवासी हरीश राणा 2013 में चंडीगढ़ स्थित अपने पीजी की चौथी मंजिल से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण वे पूर्णतः विकलांग हो गए थे। हरीश के पिता द्वारा निष्क्रिय इच्छामृत्यु की अनुमति मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया। एक मेडिकल बोर्ड ने भी कहा है कि हरीश की स्थिति में सुधार संभव नहीं है। यदि न्यायालय हरीश के लिए जीवन रक्षक उपकरण हटाने की अनुमति देता है, तो यह भारत में निष्क्रिय इच्छामृत्यु का पहला स्वीकृत मामला हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: I-PAC Raid Case: ED ने मांगा स्थगन, कल्याण बनर्जी बोले- हम High Court में बहस को तैयार

हरीश के माता-पिता, जो दो अन्य बच्चों की भी देखभाल करते हैं, ने दिल्ली में अपना घर बेच दिया और गाजियाबाद में आकर बस गए ताकि वे AIIMS में उनके पास रह सकें। वर्षों से वे अपने बेटे की पीड़ा को समाप्त करने के लिए निष्क्रिय इच्छामृत्यु की कानूनी अनुमति मांग रहे हैं। निष्क्रिय इच्छामृत्यु, जिसमें जीवन रक्षक उपकरणों को हटाना शामिल है, को पहली बार 2011 में अरुणा शानबाग मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मान्यता दी गई थी और बाद में 2018 में कॉमन कॉज बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के फैसले के तहत इसे कानूनी मान्यता दी गई, जिसमें गरिमापूर्ण मृत्यु के अधिकार को जीवन के अधिकार का हिस्सा माना गया।

इसे भी पढ़ें: Abu Salem को 2 दिन की आपात पैरोल पर सहमति, बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

सक्रिय इच्छामृत्यु, जिसमें दवाओं या इंजेक्शन के माध्यम से सीधे मृत्यु का कारण बनना शामिल है, भारत में अभी भी अवैध है। हरीश के माता-पिता ने सर्वप्रथम जुलाई 2024 में दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, लेकिन उनकी याचिका इस आधार पर खारिज कर दी गई कि हरीश बिना मैकेनिकल वेंटिलेटर के अपना जीवन यापन कर रहा था। इसके बाद 2024 में सर्वोच्च न्यायालय में दायर उनकी याचिकाएं भी खारिज कर दी गईं।

Continue reading on the app

  Sports

बिहार में सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा

बिहार में जब से नई सरकार का गठन हुआ है तब से राज्य सरकार कई बड़े फैसले ले रही है। राज्य की नीतीश कुमार की सरकार अब शिक्षा व्यवस्था पर फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार, 16 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया से अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरूआत की है। बेतिया … Fri, 16 Jan 2026 19:29:55 GMT

  Videos
See all

BMC Election Results: BMC का बजट, आपको कर देगा हैरान! | Vote Counting |#shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:58:19+00:00

Pawan Singh बोले- 'राइज एंड फॉल शो में दिखा पवन सिंह आखिर क्या है' #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:57:19+00:00

एक ओर आस्था पर प्रतिबंध, दूसरी ओर आक्रांता के नाम पर उत्सव #agra #truthmatters #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:58:11+00:00

BMC Election Results Updates LIVE: मुंबई मेयर पर बड़ा ऐलान! | Vote Counting | MVA | Mahayuti | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:53:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers