Responsive Scrollable Menu

मुंबई एयरपोर्ट पर हंगामा! इंडिगो की फ्लाइट 9 घंटे लेट, बदसलूकी करने वाले दो यात्री विमान से उतारे गए

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब थाईलैंड के क्राबी (Krabi) जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की एक उड़ान में 9 घंटे की देरी के बाद भारी हंगामा हुआ। इस दौरान चालक दल (Crew) के साथ बदसलूकी करने के आरोप में दो यात्रियों को विमान से उतारकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया। जैसे-जैसे देरी बढ़ती गई, यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। इंडिगो के अनुसार, इस दौरान दो यात्रियों ने आपा खो दिया और विमान के अंदर चालक दल के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार और बदसलूकी शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ता देख, एयरलाइन ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों 'अनियंत्रित यात्रियों' (Unruly Passengers) को विमान से नीचे उतार दिया।

बदसलूकी करने वाले 2 यात्रियों को उतारा गया

बुधवार को मुंबई से थाईलैंड के क्राबी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में आने वाले विमान के देर से आने, ट्रैफिक जाम और क्रू के ड्यूटी टाइम लिमिट से ज़्यादा काम करने की वजह से नौ घंटे की देरी हुई, जिसके बाद दो बदतमीज़ यात्रियों को विमान से उतारकर सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया। X पर पोस्ट किए गए वीडियो में कथित तौर पर यात्रियों को केबिन क्रू को गाली देते और चिल्लाते हुए दिखाया गया है। एक पुरुष यात्री कॉकपिट का दरवाज़ा लात मारता हुआ दिखा। यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइन ने उन्हें उड़ान के समय के बारे में अपडेट नहीं रखा। उन्होंने एयरलाइन के खिलाफ नारे लगाए, कथित तौर पर पायलट को गाली दी, और मांग की कि वह कॉकपिट से बाहर आकर उन्हें जवाब दे। यात्रियों ने देरी की ज़िम्मेदारी न लेने के लिए एयरलाइन से सवाल किया।
 

इसे भी पढ़ें: Delhi Cold Wave | दिल्ली में 'कोल्ड वेव' का कहर! सफदरजंग में 2.9 डिग्री तापमान, पालम में पारा 2.3°C तक गिरा


मुंबई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में शुरू में आने वाले विमान के देर से आने के कारण देरी हुई। अधिकारी ने कहा, "आने वाला विमान... [पश्चिम एशिया] से आ रहा था, लेकिन उसमें देरी हुई। जब वह आया, तो ऑपरेटिंग कॉकपिट क्रू ने अपना FDTL [फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट] पूरा कर लिया था, जिससे और देरी हुई।" उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक जाम के कारण और देरी हुई, जिसके बाद फ्लाइट दोपहर 1 बजे रवाना हुई, जबकि इसका शेड्यूल सुबह 4:05 बजे का था।

इंडिगो ने कहा कि आने वाले विमान के देर से आने, एयर ट्रैफिक जाम और क्रू के FDTL से ज़्यादा काम करने सहित कई कारणों से फ्लाइट में देरी हुई। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "बोर्ड पर मौजूद दो ग्राहकों ने इंतज़ार के समय के दौरान गलत व्यवहार किया और उन्हें बदतमीज़ घोषित किया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार, उन्हें विमान से उतार दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया, जिससे और देरी हुई।"
 

इसे भी पढ़ें: पुलिस के साथ आईं और सबूत उठाकर ले गईं, I-PAC मामले में ED ने SC से फैसले के जरिए Example सेट करने का किया आग्रह


इसमें आगे कहा गया कि इंतज़ार के समय को कम करने के लिए कई बार खाना और रिफ्रेशमेंट दिए गए, जबकि एयरलाइन की एयरपोर्ट टीम ग्राहकों की मदद के लिए मौजूद रही। "हम सभी के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।"

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को एक ऑपरेशनल संकट का सामना करना पड़ा, जिससे हजारों यात्री फंस गए, क्योंकि कम लागत वाली रणनीतियों के कारण एयरलाइन के पास 1 नवंबर को नया FDTL लागू होने पर पर्याप्त क्रू नहीं था।

Continue reading on the app

भारत ने जन केंद्रित नीतियों, कल्याण केंद्रित कानूनों से लोकतंत्र को मजबूत किया: Om Birla

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व ऐसे समय में वैश्विक चुनौतियों का निर्णायक समाधान दे रहा है, जब दुनिया नेतृत्व के लिए उनकी ओर देख रही है।

संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में राष्ट्रमंडल देशों की संसद के स्पीकर और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बिरला ने कहा कि भारत की सात दशक से अधिक लंबी संसदीय यात्रा में, लोगों पर केंद्रित नीतियों और कल्याण केंद्रित कानूनों के जरिए लोकतंत्र मजबूत हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तटस्थ और निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था ने सभी पात्र नागरिकों के लिए भागीदारी वाला लोकतंत्र सुनिश्चित किया है।

बिरला ने कहा कि संसद और सरकार के सामूहिक प्रयासों से कई (आज तक 1500 से अधिक) अवांछित और पुराने कानूनों को रद्द किया गया है और जन कल्याण पर केंद्रित नए कानून बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कानूनों और नीतियों को लागू करने से भारत को एक आत्मनिर्भर और विकसित देश बनाने में मदद मिलती है।

Continue reading on the app

  Sports

10वीं के बाद डॉक्टर बनने का मौका, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया 7.5 साल का खास BAMS कोर्स

डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए एक नया रास्ता खुल गया है। अब 10वीं पास करने के बाद ही छात्र सीधे मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने ‘आयुर्वेद गुरुकुलम’ नाम से एक खास इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया है, जो छात्रों को साढ़े सात साल में आयुर्वेदिक डॉक्टर (BAMS) की … Thu, 15 Jan 2026 22:58:18 GMT

  Videos
See all

Iran-US Tension: ईरान पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी? | Khamenei vs Trump Explained | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T18:15:02+00:00

Iran America War: Khamenei की धमकी के बाद एक्शन में Trump! क्या शुरू होने वाला है महायुद्ध? Iran-USA #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T17:50:00+00:00

Gold Silver Price Today: चांदी की कीमतों में भारी विस्फोट! Silver Price Today | Gold Price Today #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T18:01:11+00:00

Bangladesh Violence:बांग्लादेश पर 'Baba Bageshwar' की हुंकार!, 'मकर संक्रांति मनाने पर मारे जाओगे' #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T17:55:32+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers