Jaishankar ने ईरान के विदेश मंत्री अराघची से बातचीत की; देश की बदलती स्थिति पर चर्चा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से फोन पर बातचीत की और उस देश तथा उसके आसपास की बदलती परिस्थिति पर चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय हुई है, जब संभावित अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।
बातचीत के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया। हमने ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति पर चर्चा की।”
दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह बातचीत उसी दिन हुई, जब भारत ने ईरान में रह रहे अपने सभी नागरिकों से उपलब्ध साधनों के जरिए उस देश को छोड़ने की अपील की।
ईरान में इन दिनों बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात तब और तनावपूर्ण हो गए, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि तेहरान प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई जारी रखता है तो अमेरिका सैन्य कदम उठा सकता है।
Delhi में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक बसें प्रमुख स्थलों को जोड़ेंगी : Kapil Mishra
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, नया संसद भवन और इंडिया गेट सहित प्रमुख स्मारकों और स्थलों को जोड़ने के लिए ‘‘दिल्ली बाई इवनिंग’ पहल के तहत एक महीने के भीतर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर के पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पर्यावरण के अनुकूल दर्शनीय स्थलों का अनुभव प्रदान करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से शुरुआती तीन महीने की अवधि के लिए दो ई-बसें पट्टे पर ली गई हैं।
इन वाहनों को दिल्ली के प्रतिष्ठित स्थलों की तस्वीरों से सजाया गया है ताकि राजधानी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जा सके। ई-बसें लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, प्रधानमंत्री संग्रहालय, यशोभूमि, भारत मंडपम, दिल्ली हाट (आईएनए), लक्ष्मी नारायण मंदिर, जंतर मंतर, लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर, अग्रसेन की बावड़ी, सफदरजंग का मकबरा, जामा मस्जिद, लोधी गार्डन, इंडिया गेट, राष्ट्रीय समर स्मारक, राजघाट, गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज और पुराना किला सहित पूरे शहर के आकर्षक स्थलों को जोड़ेगी।
मिश्रा ने दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निगम ने पर्यटन गतिविधियों पर 3.59 करोड़ रुपये के व्यय के मुकाबले 5.12 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त किया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi























