Responsive Scrollable Menu

Iran ने व्यावसायिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद करने के आदेश दिए

ईरान ने देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच बृहस्पतिवार को अपने हवाई क्षेत्र को व्यावसायिक विमानों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया।

पायलटों के लिए जारी एक नोटिस में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे तक हवाई क्षेत्र के बंद रहने का अनुमान है। इससे पहले जारी एक आदेश में हवाई क्षेत्र को दो घंटे से कुछ अधिक समय के लिए बंद किया गया था।

ईरान की सरकार ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के फैसले के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को संकेत दिया कि देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में हिरासत में लिए गए संदिग्धों के मामले में त्वरित सुनवाई हो सकती है और फांसी की सजा दी जा सकती है।

वहीं, इस्लामी गणराज्य ने अमेरिका या इजराइल द्वारा घरेलू अशांति में हस्तक्षेप करने पर जवाबी कार्रवाई का संकल्प जताया है। ये धमकियां ऐसे समय में सामने आई हैं जब कतर में एक अहम अमेरिकी सैन्य अड्डे पर तैनात कुछ कर्मियों को वहां से निकलने की सलाह दी गई।

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 घंटे के भीतर कई ऐसे बयान दिए हैं जिनसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ईरान के खिलाफ अमेरिका यदि कोई कार्रवाई करेगा तो क्या कार्रवाई करेगा।

पायलटों को भेजे गए एक नोटिस में कहा गया है कि इस्लामिक गणराज्य ने बृहस्पतिवार तड़के बिना कई घंटों तक वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।

पत्रकारों से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ईरान में फांसी की सजा देने की योजना रोक दी गई है, हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

ट्रंप ने एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों से कहा था कि ‘‘मदद आ रही है’’ और उनका प्रशासन इस्लामिक गणराज्य की घातक कार्रवाई के जवाब में ‘‘उचित कार्रवाई करेगा’’, जिसके बाद ट्रंप के रुख में यह बदलाव सामने आया है।

Continue reading on the app

America ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, रूस समेत 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया रोकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल,ईरान, इराक और रूस सहित 75 देशों के नागरिकों के लिए आप्रवासी वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की बुधवार को घोषणा की है। यह कदम ऐसे प्रवासियों पर नकेल कसने के प्रयासों का हिस्सा है जो सरकार पर बोझ बन सकते हैं।

अमेरिका के विदेश विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमेरिकी विदेश विभाग उन 75 देशों के लिए आप्रवासी वीजा जारी नहीं करेगा जिनके प्रवासी अमेरिकी जनता की कल्याणकारी योजनाओं का दुरुपयोग करते हैं। यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक अमेरिका यह सुनिश्चित नहीं कर लेता कि नए आप्रवासी अमेरिकी जनता से धन संसाधन का दोहन नहीं करेंगे।”

व्हाइट हाउस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ ट्रंप प्रशासन 75 देशों से आने वाले आप्रवासी वीजा की प्रक्रिया को तब तक रोक देगा जब तक अमेरिका यह सुनिश्चित नहीं कर लेता कि आने वाले आप्रवासी जनता पर बोझ नहीं बनेंगे या अमेरिकी करदाताओं से धन नहीं वसूलेंगे। अमेरिका प्रथम।”

इस प्रतिबंध से सोमालिया, हैती ईरान और इरिट्रिया सहित कई देश प्रभावित हुए हैं, जिनके अप्रवासी अक्सर अमेरिका पहुंचने पर सरकार पर बोझ बन जाते हैं। बयान में कहा गया, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि अमेरिकी जनता की उदारता का अब दुरुपयोग न हो। ट्रंप प्रशासन हमेशा अमेरिका को सबसे पहले रखेगा।’’

‘फॉक्स न्यूज डिजिटल’ द्वारा देखे गए विदेश मंत्रालय के एक ज्ञापन मेंअधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विभाग द्वारा जांच और सत्यापन प्रक्रियाओं की पुनर्समीक्षा किए जाने तक मौजूदा कानून के तहत वीजा देने से इनकार किया जाए।

Continue reading on the app

  Sports

काली मिट्टी, छोटी बाउंड्री और रनों की सुनामी, इंदौर वनडे जानें किसका बजेगा डंका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. दूसरे मैच में मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. ऐसे में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक हो गया है. तीसरा मैच इंदौर में 18 जनवरी को खेला जएगा. इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा दम लगाएगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच का ये मुकाबला टक्कर की होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते हैं इंदौर में होने वाले काली मिट्टी से बने यहां की खास पिच के बारे में जहां गेंद और बल्ले में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. Thu, 15 Jan 2026 09:44:22 +0530

  Videos
See all

Bhagya Chakra: Singh राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? | Singh Rashi | Rashifal | #Shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T04:06:33+00:00

Horoscope Today : कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?| Kark Rashi | Rashifal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T04:06:11+00:00

Horoscope Today : तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? | Tula Rashi | Libra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T04:07:28+00:00

BMC चुनाव पर क्या बोले अक्षय कुमार ?#bmcelection2026 #akshaykumar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T04:07:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers