ऑल-सॉलिड-स्टेट बैटरी और उन्नत स्वायत्त ड्राइविंग जैसी प्रौद्योगिकियों में अभूतपूर्व प्रगति को गति
बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। ऊर्जा-बचत और नई ऊर्जा वाहन उद्योग के विकास पर अंतर-मंत्रालयी संयुक्त सम्मेलन की 2026 की वार्षिक कार्य बैठक हाल ही में पेइचिंग में आयोजित की गई।
चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला की आत्मनिर्भरता और नियंत्रणीयता को बढ़ाना और ऑल-सॉलिड-स्टेट बैटरी और उच्च-स्तरीय स्वायत्त ड्राइविंग जैसी प्रौद्योगिकियों में अभूतपूर्व प्रगति को गति देना आवश्यक है।
खबरों के अनुसार, 14वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि के दौरान चीन के नए ऊर्जा वाहनों के बाजार का आकार 3.6 गुना बढ़ गया, बिजली बैटरी सेल की लागत 30 कम हो गई, जीवनकाल 40 बढ़ गया और चार्जिंग की गति 3 गुना से अधिक बढ़ गई, जिससे इसकी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त और भी मजबूत हुई है।
उक्त बैठक में कहा गया है कि वर्ष 2026 15वीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत का वर्ष है। बुद्धिमान, कनेक्टेड और नई ऊर्जा वाहन उद्योग विकास के एक महत्वपूर्ण चरण में है, जिसके लिए मजबूत सहयोग, कार्यान्वयन उपायों में और सुधार तथा उच्च गुणवत्ता वाले औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना आवश्यक है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
2025 में चीन के व्यावसायिक प्रदर्शनों की बिक्री 61.6 अरब युआन के पार
बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना एसोसिएशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से मंगलवार को जारी 2025 की राष्ट्रीय प्रदर्शन बाजार रिपोर्ट के अनुसार, चीन में व्यावसायिक प्रदर्शनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मनोरंजन स्थलों को छोड़कर कुल 6 लाख 40 हजार 400 व्यावसायिक प्रदर्शन हुए, जो वर्ष 2024 की तुलना में 6.58 प्रतिशत अधिक थे।
इसी दौरान, टिकट बिक्री भी 6.39 प्रतिशत बढ़कर 61 अरब 65 करोड़ 50 लाख युआन तक पहुंच गई। यह आंकड़े दिखाते हैं कि चीन का प्रदर्शन उद्योग स्थिर और सकारात्मक गति से आगे बढ़ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2025 में 5 हजार या उससे अधिक दर्शक क्षमता वाले बड़े व्यावसायिक प्रदर्शनों की टिकट बिक्री 32 अरब 44 करोड़ 80 लाख युआन रही। इन बड़े कार्यक्रमों की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे स्थानीय नीतियों का समर्थन, बाजार का विस्तार और प्रदर्शनों का पर्यटन से जुड़ना प्रमुख कारण हैं।
टिकट आधारित उपभोग यानी “टिकट अर्थव्यवस्था” ने लोगों की खर्च करने की इच्छा बढ़ाई है, जिससे बड़े प्रदर्शन स्थानीय संस्कृति और पर्यटन के लिए मजबूत सहारा बन गए हैं।
राष्ट्रीय मंच कला बाजार की बात करें तो अधिक व्यावसायिक कला रूपों में लगातार वृद्धि देखी गई है। नाटक क्षेत्र में एक ओर क्लासिक कृतियों के नए रूप सामने आए, तो दूसरी ओर यथार्थवादी विषयों पर आधारित मौलिक रचनाएं भी आगे बढ़ीं। पर्यटन प्रदर्शनों में, वर्ष 2025 में बड़े और मध्यम स्तर की परियोजनाओं की टिकट बिक्री 17 अरब 44 करोड़ 20 लाख युआन रही। ड्रोन और आतिशबाजी जैसे नए तरीकों से दर्शकों की भागीदारी बढ़ी है। साथ ही, कई परियोजनाओं ने ‘चाइना चिक’ शैली को सांस्कृतिक पर्यटन से जोड़कर पारंपरिक कलाओं को नया आकर्षण दिया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















