2025 में चीन के व्यावसायिक प्रदर्शनों की बिक्री 61.6 अरब युआन के पार
बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना एसोसिएशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से मंगलवार को जारी 2025 की राष्ट्रीय प्रदर्शन बाजार रिपोर्ट के अनुसार, चीन में व्यावसायिक प्रदर्शनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मनोरंजन स्थलों को छोड़कर कुल 6 लाख 40 हजार 400 व्यावसायिक प्रदर्शन हुए, जो वर्ष 2024 की तुलना में 6.58 प्रतिशत अधिक थे।
इसी दौरान, टिकट बिक्री भी 6.39 प्रतिशत बढ़कर 61 अरब 65 करोड़ 50 लाख युआन तक पहुंच गई। यह आंकड़े दिखाते हैं कि चीन का प्रदर्शन उद्योग स्थिर और सकारात्मक गति से आगे बढ़ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2025 में 5 हजार या उससे अधिक दर्शक क्षमता वाले बड़े व्यावसायिक प्रदर्शनों की टिकट बिक्री 32 अरब 44 करोड़ 80 लाख युआन रही। इन बड़े कार्यक्रमों की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे स्थानीय नीतियों का समर्थन, बाजार का विस्तार और प्रदर्शनों का पर्यटन से जुड़ना प्रमुख कारण हैं।
टिकट आधारित उपभोग यानी “टिकट अर्थव्यवस्था” ने लोगों की खर्च करने की इच्छा बढ़ाई है, जिससे बड़े प्रदर्शन स्थानीय संस्कृति और पर्यटन के लिए मजबूत सहारा बन गए हैं।
राष्ट्रीय मंच कला बाजार की बात करें तो अधिक व्यावसायिक कला रूपों में लगातार वृद्धि देखी गई है। नाटक क्षेत्र में एक ओर क्लासिक कृतियों के नए रूप सामने आए, तो दूसरी ओर यथार्थवादी विषयों पर आधारित मौलिक रचनाएं भी आगे बढ़ीं। पर्यटन प्रदर्शनों में, वर्ष 2025 में बड़े और मध्यम स्तर की परियोजनाओं की टिकट बिक्री 17 अरब 44 करोड़ 20 लाख युआन रही। ड्रोन और आतिशबाजी जैसे नए तरीकों से दर्शकों की भागीदारी बढ़ी है। साथ ही, कई परियोजनाओं ने ‘चाइना चिक’ शैली को सांस्कृतिक पर्यटन से जोड़कर पारंपरिक कलाओं को नया आकर्षण दिया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
जापान में बर्फीले तूफान और भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित, परिवहन सेवाएं ठप
टोक्यो, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जापान के उत्तरी हिस्सों में बुधवार को बर्फीले तूफान, तेज हवाओं और अत्यधिक ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। खासतौर पर होक्काइडो और जापान सागर के तटीय इलाकों में खराब मौसम के चलते रेल और हवाई सेवाएं बाधित रहीं।
जेआर होक्काइडो के अनुसार, तेज हवाओं, उड़ती बर्फ और अत्यधिक ठंड के कारण मंगलवार से अब तक 50 ट्रेन सेवाएं निलंबित करनी पड़ी हैं। वहीं, न्यू चितोसे एयरपोर्ट पर 82 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि कई अन्य उड़ानों में देरी हुई है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि व्हाइटआउट जैसी स्थिति और भारी बर्फ जमा होने की समस्या गुरुवार तड़के तक जारी रह सकती है, जिससे परिवहन व्यवस्था और अधिक प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार तक जापान सागर के दक्षिणी तटीय इलाकों में 35 मीटर प्रति सेकंड तक की तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि उत्तरी जापान सागर क्षेत्र और प्रशांत तट पर हवाओं की रफ्तार 30 मीटर प्रति सेकंड तक पहुंच सकती है। समुद्री इलाकों में भी हालात गंभीर हैं। पूर्वी प्रशांत क्षेत्र और दक्षिणी ओखोत्स्क सागर में 35 मीटर प्रति सेकंड तक की तेज हवाओं की आशंका जताई गई है।
अगले 24 घंटों में, जापान सागर से सटे उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में 40 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने का अनुमान है।
इस बीच, चीन की राष्ट्रीय मौसम वेधशाला ने भी आने वाले 10 दिनों में इनर मंगोलिया और पूर्वोत्तर चीन के कुछ हिस्सों में तापमान में तेज गिरावट, तेज हवाओं और बर्फबारी का अनुमान जताया है।
चीन के राष्ट्रीय मौसम केंद्र के अनुसार, प्रभावित इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रह सकता है, जिसका कारण ठंडी हवाओं की लगातार लहरें हैं।
इसके अलावा, इनर मंगोलिया और गांसू में रेतीले तूफानों की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विशेषज्ञों ने उत्तरी चीन में गेहूं की फसलों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंधन अपनाने और ग्रीनहाउस व पशु आश्रयों को पहले से मजबूत करने की सलाह दी है, ताकि कड़ाके की ठंड से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















