Responsive Scrollable Menu

मिस्टर ट्रंप #@%*$!...ग्रीनलैंड को हथियाने चला अमेरिका, लेकिन डेनमार्क का ये जवाब आग बबूला कर देगा

एक ऐसा इलाका जो बर्फ से ढका है जहां आबादी बहुत कम है। लेकिन जिस पर दुनिया की सबसे बड़ी ताकतों की नजर टिकी हुई है और अब उसी जगह को लेकर एक अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहा है कि उसे एक तरह से या दूसरे तरह से हासिल किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप की दिलचस्पी ग्रीनलैंड में कोई नई बात नहीं है। अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने इस विशाल खनिज समृद्ध आर्कटिक इलाके को खरीदने का विचार रखा था। तब डेनमार्क ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था और नाराज होकर ट्रंप ने 2019 में डेनमार्क की अपनी राजकीय यात्रा तक रद्द कर दी थी। 2025 में दोबारा सत्ता में आने के बाद ट्रंप ने इस मुद्दे को फिर हवा दे दी। उन्होंने ग्रीनलैंड को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी बताया। खासकर आर्कटिक क्षेत्र में रूस और चीन की बढ़ती गतिविधियों के संदर्भ में अमेरिकी प्रशासन ने यहां तक कि ग्रीनलैंड से रिश्ते मजबूत करने के लिए एक स्पेशल एनवॉय भी नियुक्त कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: ग्रीनलैंड पर फिर बोले ट्रंप, कहा - इससे कम कुछ भी मंज़ूर नहीं

हाल के दिनों में ट्रंप ने दावा किया कि अगर अमेरिका ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण नहीं किया तो वहां प्रतिद्वंदी ताकतों का असर बढ़ सकता है। इस दौरान उन्होंने यह तक कह दिया कि अमेरिका ग्रीनलैंड को वन वे और अनदर हासिल करेगा। ही वो लाइन थी जिसने डेनमार्क और ग्रीनलैंड दोनों में अलार्म बजा दिया। डेनमार्क के यूरोपीय संसद सदस्य एंडर्स विस्टीसन ने ट्रंप को ऐसा जवाब दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। संसद में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड 800 साल से डेनिश किंगडम का हिस्सा है और यह कोई प्रॉपर्टी नहीं है जो बिक सके। 

इसे भी पढ़ें: Greenland को लेकर ट्रंप का सख्त रुख, रूस-चीन का हवाला देकर अमेरिका की चेतावनी

फिर उन्होंने कहा कि मैं इसे उस भाषा में कहता हूं जिसे आप समझ सकें। मिस्टर ट्रंप मिस्टर ट्रंप यह बयान सिर्फ गुस्से का इजहार नहीं था बल्कि डेनमार्क की राजनैतिक भावना का प्रतीक बन गया। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेम्स फ्रेडरिक नीलसन और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मैटे फ्रेडरिकसन दोनों ने साफ कहा कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है। ग्रीनलैंड ने यह भी दोहराया कि वह नाटो के साथ जुड़ा हुआ है और उसकी सुरक्षा व्यवस्था बहुपक्षीय ढांचे के तहत ही रहेगी। कोपेन हेगन में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीलसन ने कहा कि दुनिया इस वक्त एक जिओपॉलिटिकल संकट का सामना कर रही है और अगर अमेरिका और डेनमार्क में से किसी एक को चुनना पड़ा तो ग्रीनलैंड डेनमार्क नाटो और यूरोपीय संघ के साथ खड़ा रहेगा। 

Continue reading on the app

Nupur Sanon की शादी में Disha Patani ने बटोरीं सुर्खियाँ, मिस्ट्री मैन के साथ हाथ थामे आईं नज़र, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़

एक्ट्रेस नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी के जश्न की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। जहाँ दूल्हा-दुल्हन अपनी नई शुरुआत के लिए बधाई पा रहे हैं, वहीं इस शादी के एक वीडियो ने बॉलीवुड गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है। यह चर्चा किसी और की नहीं बल्कि एक्ट्रेस दिशा पटानी और उनके साथ नज़र आए एक 'मिस्ट्री मैन' की है। दिशा पटानी और एक आदमी, जिसे कई लोग ऑनलाइन पंजाबी सिंगर तलविंदर मान रहे हैं, से जुड़ा एक छोटा सा पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इवेंट के क्लिप में दोनों को एक-दूसरे के करीब खड़े, हाथ पकड़े हुए और बाद में एयरपोर्ट से एक साथ निकलते हुए दिखाया गया। यह चर्चा तब और तेज़ हो गई जब दिशा पटानी की करीबी दोस्त मौनी रॉय ने सार्वजनिक रूप से तलविंदर के लेटेस्ट एल्बम की तारीफ की। हालांकि यह तारीफ पूरी तरह से प्रोफेशनल लग रही थी, लेकिन इसका समय, खासकर बढ़ती डेटिंग की अफवाहों के बीच, सिंगर को एक बार फिर सुर्खियों में ले आया। और कई लोग वही सवाल पूछ रहे हैं: आखिर तलविंदर कौन है, और वह अचानक हर जगह क्यों दिख रहा है?

मौनी रॉय ने क्या पोस्ट किया?

मौनी रॉय, जो दिशा पटानी की बेस्ट फ्रेंड हैं, ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तलविंदर के जल्द ही रिलीज़ होने वाले एल्बम को प्रमोट किया और लिखा, "इंतज़ार नहीं कर सकती भाई! यह बहुत पसंद आया, ly @talwiinder x."

तलविंदर कौन है, और वह अब ट्रेंड क्यों कर रहा है?
नूपुर और स्टेबिन की शादी का एक छोटा वीडियो बड़े पैमाने पर सर्कुलेट हुआ है, जिसमें दिशा पटानी मुस्कुराती हुई और मेहमानों से बातचीत करती दिख रही हैं। जिस बात ने ध्यान खींचा, वह एक छोटा सा पल था जब वह अपने बगल में खड़े एक आदमी का हाथ पकड़े हुए दिखीं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत सोशल मीडिया पर उस 'रहस्यमयी आदमी' की पहचान तलविंदर के रूप में की, जो एक पंजाबी सिंगर है और अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने और सार्वजनिक रूप से शायद ही कभी अपना चेहरा दिखाने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इंडिया टीवी इस जानकारी को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं कर पाया।

इस बीच, तलविंदर के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, इंस्टाग्राम पर 6.7 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 2.45 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। अपनी अपार लोकप्रियता के बावजूद, खासकर Gen Zs के बीच, फैंस ने बताया कि उन्होंने लगातार सुर्खियों से दूर रहना चुना है।

क्या वायरल क्लिप में तलविंदर का चेहरा दिखा?

जिस बात ने रहस्य को और बढ़ाया, वह यह थी कि वीडियो में दिख रहा आदमी बिना फेस पेंट या कवरिंग के था, जिसके लिए तलविंदर आमतौर पर जाने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में, सिंगर ने जानबूझकर अपनी शक्ल छिपाने के बारे में बात की है, ताकि सुनने वाले उनके संगीत में भावनाओं पर ध्यान दें, न कि उनके लुक्स पर। इस क्लिप पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। जहां कुछ फैंस ने इसे सिंगर के असली लुक की पहली झलक माना, वहीं कुछ अन्य लोगों ने प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई और सवाल उठाया कि क्या वह आदमी सच में तलविंदर था और क्या यह वीडियो सर्कुलेट किया जाना चाहिए था।

दिशा पटानी और तलविंदर दोनों में से किसी ने भी अब तक वायरल वीडियो या डेटिंग की अटकलों पर कोई कमेंट नहीं किया है।

नूपुर-स्टेबिन की ग्रैंड वेडिंग

आपको बता दें कि कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे। हालांकि, दिशा और तल्विंदर के इस संक्षिप्त लेकिन ध्यान खींचने वाले पल ने कुछ समय के लिए लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली।

अभी तक न तो दिशा पटानी और न ही तल्विंदर ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। 
 

Continue reading on the app

  Sports

राजकोट वनडे: डैरिल मिचेल के शतक ने फीका किया केएल राहुल का कमाल, न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया. केएल राहुल के शानदार शतक (112 नाबाद) के बावजूद, डैरिल मिचेल के 131 नाबाद रन ने न्यूजीलैंड को जीत दिलाई. भारतीय बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला, जबकि गेंदबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा. इस हार से सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. Thu, 15 Jan 2026 14:34:19 +0530

  Videos
See all

Mamata Banerjee Vs ED LIVE: Supreme Court से सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका | Bengal Politics #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T09:16:20+00:00

Mayawati: 'कांग्रेस-BJP कर रहे BSP को कमजोर' #viral #shorts #trending #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T09:15:12+00:00

Mayawati Press Conference: अकेले चुनाव लड़ेंगी मायावती, कर दिया बड़ा ऐलान | BSP | Breaking | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T09:15:13+00:00

SC Hearing Today On ED Raid : प. बंगाल के DGP हटेंगे? सुप्रीम कोर्ट से LIVE | CM Mamata | ED | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T09:15:07+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers