Responsive Scrollable Menu

ग्लोबल रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट ने लगाई छलांग, हेनले इंडेक्स में पांच पायदान ऊपर चढ़ा

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 में भारतीय पासपोर्ट की ग्लोबल रैंकिंग में पांच पायदान की बढ़ोतरी हुई है। अब भारतीय पासपोर्ट धारकों को 55 देशों में बिना वीजा, वीजा-ऑन-अराइवल या ईटीए की सुविधा मिलेगी।

बुधवार को जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत को 80वां स्थान मिला है। इस रैंक पर भारत के साथ अल्जीरिया और नाइजर भी शामिल हैं।

लिस्ट में सिंगापुर पहले स्थान पर रहा, जिसके पासपोर्ट से 192 देशों में बिना वीजा यात्रा की जा सकती है। जापान को 188 देशों में और दक्षिण कोरिया को भी लगभग इतने ही देशों में यात्रा की सुविधा मिली है। इससे यह साफ होता है कि किसी देश की आर्थिक ताकत और यात्रा की आजादी आपस में जुड़ी होती है।

भारतीय यात्री दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका, कैरिबियन और कुछ द्वीपीय देशों में बिना वीजा जा सकते हैं। लेकिन, यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और पूर्वी एशिया के कई देशों में जाने के लिए अभी भी पहले से वीजा लेना जरूरी है।

इस सूची के शीर्ष 10 स्थानों पर अधिकतर यूरोपीय देशों के पासपोर्ट हैं, जिनके नागरिक 180 से ज्यादा देशों में यात्रा कर सकते हैं।

इस सूची में अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर रहा, जिसके नागरिक सिर्फ 24 देशों में ही यात्रा कर सकते हैं।

अमेरिका कुछ समय बाद फिर से शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया है, हालांकि अमेरिका और ब्रिटेन दोनों के पासपोर्ट की सुविधाओं में पिछले साल की तुलना में गिरावट भी दर्ज की गई है।

हेनले एंड पार्टनर्स के चेयरमैन और हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के निर्माता डॉ. क्रिश्चियन एच. केलिन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में यात्रा की सुविधा बढ़ी है, लेकिन इसका फायदा सभी देशों को बराबर नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में पासपोर्ट की ताकत लोगों के अवसर, सुरक्षा और आर्थिक भागीदारी को तय करती है और इसका फायदा ज्यादातर मजबूत और स्थिर देशों को ही मिलता है।

डेनमार्क, लक्जमबर्ग, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड को तीसरा स्थान मिला है, जहां से 186 देशों में यात्रा संभव है। इसके बाद 10 यूरोपीय देशों ने मिलकर चौथा स्थान साझा किया है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पिछले 20 वर्षों में सबसे तेजी से आगे बढ़ा है। 2006 से अब तक यूएई ने 149 नए देशों में बिना वीजा यात्रा की सुविधा जोड़ी है और अब वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

चीन को 59वां स्थान मिला है और जिसके नागरिक बिना वीजा के 81 देशों में यात्रा कर सकते हैं।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Henley Passport Index 2026: भारतीय पासपोर्ट हुआ और भी शक्तिशाली, दुनिया के 55 देशों में मिलेगी वीजा-फ्री एंट्री की सुविधा

Henley Passport Index 2026 के ताजा संस्करण में भारतीय पासपोर्ट ने वैश्विक मोबिलिटी चार्ट में सुधार दर्ज किया है. भारत अब 80वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 85वें स्थान पर था. इंडेक्स के अनुसार भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब 55 देशों में वीजा-फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा मिलती है.

पिछले सालों में काफी रहा खराब प्रदर्शन

हालांकि मौजूदा सुधार सकारात्मक माना जा रहा है, लेकिन ऐतिहासिक रूप से भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में रहा था, जब उसकी रैंक 71 थी. इसके बाद के वर्षों में भारत की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. विशेषज्ञों के अनुसार यह बदलाव वैश्विक राजनीति, द्विपक्षीय समझौतों और वीजा नीतियों से सीधे जुड़ा होता है.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट

इंडेक्स के मुताबिक सिंगापुर ने एक बार फिर दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट होने का स्थान बरकरार रखा है. सिंगापुर के नागरिकों को 192 देशों में वीजा-फ्री प्रवेश की सुविधा मिलती है. वहीं जापान और साउथ कोरिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिनके पास 188 देशों तक पहुंच है.

यूरोप और अमेरिका पर कहां? 

तीसरे स्थान पर डेनमार्क, लक्जमबर्ग, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड जैसे यूरोपीय देश हैं, जिन्हें 186 गंतव्यों में वीजा-फ्री पहुंच प्राप्त है. अमेरिका 10वें स्थान पर है और उसके नागरिक 179 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं.

UAE का ऐतिहासिक उछाल

CNN की रिपोर्ट के अनुसार United Arab Emirates ने Henley Passport Index के 20 साल के इतिहास में सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है. UAE ने 2006 से अब तक 149 वीजा-फ्री गंतव्य जोड़े हैं और रैंकिंग में 57 स्थान ऊपर चढ़ा है. यह उपलब्धि देश की निरंतर कूटनीतिक सक्रियता और वीजा उदारीकरण नीतियों का परिणाम मानी जा रही है.

ब्रिटेन और कमजोर पासपोर्ट वाले देश

United Kingdom को इंडेक्स में लगातार नुकसान झेलना पड़ा है. अब UK को 182 देशों में वीजा-फ्री पहुंच मिलती है, जो पिछले वर्ष की तुलना में आठ कम है. वहीं Afghanistan सबसे कमजोर पासपोर्ट वाला देश बना हुआ है, जिसके नागरिक केवल 24 देशों में वीजा-फ्री प्रवेश कर सकते हैं.

इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं? 

Henley & Partners के चेयरमैन Christian H. Kaelin के अनुसार पिछले 20 वर्षों में वैश्विक मोबिलिटी में बड़ा विस्तार हुआ है, लेकिन इसके लाभ असमान रूप से वितरित हुए हैं. उनके मुताबिक आज पासपोर्ट की ताकत अवसर, सुरक्षा और आर्थिक भागीदारी को आकार देने में निर्णायक भूमिका निभा रही है, जहां फायदे मुख्य रूप से आर्थिक और राजनीतिक रूप से स्थिर देशों तक सीमित होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूपीआई को अन्य देशों तक ले जाने की तैयारी, पूर्वी एशिया पर भारत की खास नजर : डीएफएस सचिव

Continue reading on the app

  Sports

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे के बाद अब T20 सीरीज से भी बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी वनडे के बाद अब टी20 सीरीज से भी बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी को पहले वनडे के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. Wed, 14 Jan 2026 23:43:34 +0530

  Videos
See all

India Pakistan:योगी ने फेल कर दिया आतंकियों का प्लान? | Hindu | Abu Musa #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:13:06+00:00

Trump Tariff: ट्रंप टैरिफ पर टला फैसला | US Tariff | Supreme Court | America #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:11:12+00:00

India Pakistan:हिंदुओं के सिर काटने की धमकी..योगी ने उतारे कमांडो! | Hindu | Abu Musa #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:12:16+00:00

ईरान में प्रदर्शनकारियों को फांसी!| Trump Vs Ali Khamenei | World War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:13:55+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers