Henley Passport Index 2026: भारतीय पासपोर्ट हुआ और भी शक्तिशाली, दुनिया के 55 देशों में मिलेगी वीजा-फ्री एंट्री की सुविधा
Henley Passport Index 2026 के ताजा संस्करण में भारतीय पासपोर्ट ने वैश्विक मोबिलिटी चार्ट में सुधार दर्ज किया है. भारत अब 80वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 85वें स्थान पर था. इंडेक्स के अनुसार भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब 55 देशों में वीजा-फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा मिलती है.
पिछले सालों में काफी रहा खराब प्रदर्शन
हालांकि मौजूदा सुधार सकारात्मक माना जा रहा है, लेकिन ऐतिहासिक रूप से भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में रहा था, जब उसकी रैंक 71 थी. इसके बाद के वर्षों में भारत की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. विशेषज्ञों के अनुसार यह बदलाव वैश्विक राजनीति, द्विपक्षीय समझौतों और वीजा नीतियों से सीधे जुड़ा होता है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
इंडेक्स के मुताबिक सिंगापुर ने एक बार फिर दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट होने का स्थान बरकरार रखा है. सिंगापुर के नागरिकों को 192 देशों में वीजा-फ्री प्रवेश की सुविधा मिलती है. वहीं जापान और साउथ कोरिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिनके पास 188 देशों तक पहुंच है.
यूरोप और अमेरिका पर कहां?
तीसरे स्थान पर डेनमार्क, लक्जमबर्ग, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड जैसे यूरोपीय देश हैं, जिन्हें 186 गंतव्यों में वीजा-फ्री पहुंच प्राप्त है. अमेरिका 10वें स्थान पर है और उसके नागरिक 179 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं.
UAE का ऐतिहासिक उछाल
CNN की रिपोर्ट के अनुसार United Arab Emirates ने Henley Passport Index के 20 साल के इतिहास में सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है. UAE ने 2006 से अब तक 149 वीजा-फ्री गंतव्य जोड़े हैं और रैंकिंग में 57 स्थान ऊपर चढ़ा है. यह उपलब्धि देश की निरंतर कूटनीतिक सक्रियता और वीजा उदारीकरण नीतियों का परिणाम मानी जा रही है.
ब्रिटेन और कमजोर पासपोर्ट वाले देश
United Kingdom को इंडेक्स में लगातार नुकसान झेलना पड़ा है. अब UK को 182 देशों में वीजा-फ्री पहुंच मिलती है, जो पिछले वर्ष की तुलना में आठ कम है. वहीं Afghanistan सबसे कमजोर पासपोर्ट वाला देश बना हुआ है, जिसके नागरिक केवल 24 देशों में वीजा-फ्री प्रवेश कर सकते हैं.
इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
Henley & Partners के चेयरमैन Christian H. Kaelin के अनुसार पिछले 20 वर्षों में वैश्विक मोबिलिटी में बड़ा विस्तार हुआ है, लेकिन इसके लाभ असमान रूप से वितरित हुए हैं. उनके मुताबिक आज पासपोर्ट की ताकत अवसर, सुरक्षा और आर्थिक भागीदारी को आकार देने में निर्णायक भूमिका निभा रही है, जहां फायदे मुख्य रूप से आर्थिक और राजनीतिक रूप से स्थिर देशों तक सीमित होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूपीआई को अन्य देशों तक ले जाने की तैयारी, पूर्वी एशिया पर भारत की खास नजर : डीएफएस सचिव
IND vs NZ: केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
IND vs NZ: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया. उनके इस शतक के दम पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हो सकी. वहीं इस शतक के साथ केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. दरअसल केएल राहुल राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
केएल राहुल ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे
केएल राहुल ने 2 साल बाद वनडे में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाया था. अब राहुल ने राजकोट में शतक लगाया है. इसी के साथ केएल राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है. केएल राहुल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 वनडे मैचों में खेलते हुए सिर्फ 7 शतक लगाने में ही कामयाब हो पाए थे, लेकिन केएल राहुल ने यह कारनामा सिर्फ 93वें वनडे मैच में कर दिया है. उन्होंने 8वां शतक जड़ दिया है.
राजकोट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने केएल राहुल
इतना ही नहीं केएल राहुल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि राजकोट में खेले गए केएल राहुल की 112 रनों की पारी राजकोट में किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने 92 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 11 चौका और एक छक्का निकला. पिछली 4 वनडे पारियों में केएल राहुल का ये तीसरा 50+ स्कोर है. खास बात यह है कि इस दौरान केएल राहुल 2 बार नाबाद लौटे हैं.
????
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
A KaLm and gritty century by @klrahul here in Rajkot off just 87 deliveries.
His 8th in ODIs ????????#TeamIndia #INDvNZ #2ndODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/DLBwZWBItx
A magnificent strike to get to the three figure mark, @klrahul was an absolute delight to watch ????????#TeamIndia #INDvNZ #2ndODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/S5ECgG49XQ
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
यह भी पढ़ें: कौन हैं Kristian Clarke? जिन्होंने आते ही रोहित शर्मा-विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को भेजा पवेलियन
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















