Responsive Scrollable Menu

BJP का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला, 'भारतीय Politics में अलगाववाद की Case Study हैं'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल भारतीय राजनीति में अलगाववाद का सटीक उदाहरण और जीता-जागता सबूत हैं। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गुरु प्रकाश ने कांग्रेस और विपक्षी नेतृत्व पर राजनीतिक लाभ के लिए बार-बार क्षेत्रवाद, जातिवाद और भाषाई कट्टरता का सहारा लेने का आरोप लगाया, जो उनके अनुसार राष्ट्रीय एकता, शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: हिंदुत्व हमारी 'आत्मा', वोट के लिए दिखावा नहीं करते- Fadnavis का Uddhav पर हमला


भाजपा प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी का राजनीतिक दृष्टिकोण राज्य दर राज्य बदलता रहता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें चुनावी लाभ किससे मिलेगा। गुरु प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी का इतिहास ऐसा है कि जब वे बिहार जाते हैं, तो जाति के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं, और जब वे तमिलनाडु जाते हैं, तो तमिल पहचान के नाम पर नकारात्मक राजनीति करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी भारतीय राजनीति में अलगाववाद का सटीक उदाहरण और केस स्टडी हैं। उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग करने से बचना चाहिए।"

तमिल मुद्दों के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता पर राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों पर सवाल उठाते हुए गुरु प्रकाश ने कहा कि क्या राहुल गांधी हमें कोई प्रमाण पत्र देंगे? आप कोई प्रमाणन प्राधिकरण नहीं हैं जो तमिल मुद्दों, शाश्वत तमिल सभ्यतागत विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, आपको यह दावा करने का कोई अधिकार नहीं है कि हम तमिल आवाज को दबाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत की सभ्यतागत भावना के अभिन्न अंग के रूप में तमिल संस्कृति, भाषा और पहचान को लगातार महत्व दिया है और बढ़ावा दिया है।
 

इसे भी पढ़ें: Ravi Shankar Prasad Residence Fire | बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के घर में आग लगी, मौके पर फायर टेंडर पहुंचे


भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप राजनीति की बात कर रहे हैं। इतिहास गवाह है कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल भाषा, तमिल संस्कृति और तमिल सभ्यतागत विरासत के प्रति जो संवेदनशीलता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने न केवल भारत में बल्कि वैश्विक मंचों पर भी तमिल पहचान के प्रति निरंतर सम्मान प्रदर्शित किया है।

Continue reading on the app

ISRO का PSLV मिशन फेल, लेकिन जिंदा बच निकला ये एक कैप्सूल, भेज रहा सिग्नल

इसरो का पीएसएलवी रॉकेट मिशन सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण असफल हो गया था, लेकिन मंगलवार को एक राहत भरी खबर आई है। इस मिशन में शामिल स्पेन की निजी कंपनी का छोटा स्पेस कैप्सूल के आईडी सुरक्षित बच गया था और उससे जमीन पर सिग्नल मिलने की पुष्टि हुई है। सबसे अहम बात यह है कि रॉकेट फेल होने के बावजूद केआईडी ने करीब 190 सेकंड तक उड़ान का डेटा भेजा। आमतौर पर ऐसे हालात में किसी भी उपकरण से कोई डेटा नहीं मिल पाता। केआईडी को धरती के वातावरण में दोबारा प्रवेश के परीक्षण के लिए बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: ISRO के 'वर्कहॉर्स' PSLV Mission में फिर गड़बड़ी, लगातार दूसरी विफलता से उठे बड़े सवाल

15 सैटलाइट लापता

पीएसएलवी सी 62 ने सोमवार सुबह 10:18 बजे श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी थी। रॉकेट में भारत का उपग्रह अन्वेषा समेत कुल 15 सैटलाइट और एक स्पेन का कैप्सूल था। रॉकेट के तीसरे चरण में खराबी आने से सैटलाइट लापता हो गए।

अन्य उपग्रह कौन से थे?

नष्ट हुए उपग्रहों में डीआरडीओ का अन्वेषा उपग्रह शामिल था, जो लगभग 500 किलोमीटर की दूरी से सैन्य छलावरण को उजागर करने वाला एक रणनीतिक सुपर-आई है। इसके अलावा, भारत का पहला इन-ऑर्बिट ईंधन भरने वाला उपग्रह, आयुलसैट और आपातकालीन संचार और आपदा प्रबंधन के लिए डिज़ाइन किया गया एक छोटा, छात्रों द्वारा विकसित निम्न पृथ्वी कक्षा (एलईओ) उपग्रह, सीजीयूसैट भी शामिल थे। पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का निर्माण थाईलैंड और ब्रिटेन ने संयुक्त रूप से किया था। मई 2025 में किया गया एक ऐसा ही पिछला प्रयास (पीएसएलवी-सी61-ईओएस-09) भी "मोटर दबाव की समस्या" के कारण असफल रहा था, और मोटर केस के चैंबर दबाव में गिरावट आई थी। आईएसआरओ के एक पूर्व शीर्ष वैज्ञानिक ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी को डेटा एकत्र करने, विश्लेषण करने, घटना को समझने और आवश्यक सुधार करने में कुछ समय लगेगा। पीटीआई ने नाम न छापने की शर्त पर उनके हवाले से बताया कि उम्मीद है कि आईएसआरओ आने वाले दिनों में आधिकारिक तौर पर निष्कर्ष जारी करेगा।

Continue reading on the app

  Sports

इन 3 बैंकों ने किया सस्ता किया लोन, घटाया MCLR, यहाँ जानें नई दरें

जनवरी 2026 में अब तक कई बैंकों ने लोन के ब्याज दरों (Loan Rates) को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मार्जिकल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में कटौती की गई है। इस सूची में एचडीएफसी समेत कई बैंक शामिल हैं। इस फैसले का सीधा असर उधार लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा। लोन के … Fri, 16 Jan 2026 00:14:30 GMT

  Videos
See all

Mary Kom पर Ex-हस्बैंड Karung Onkholer ने लगाए बड़े आरोप, क्या है असली कहानी! | Controversy | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T00:30:42+00:00

Aaj ki Taza Khabar LIVE: BMC Election 2026 Results Vote Counting Live |Mahayuti vs MVA |Iran Protest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T00:41:14+00:00

US-Iran Tensions : फ़ारस में टूटेगा 'सुपरपावर' का घमंड, युद्ध ऑन है? | Arab world | Khamenei | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T00:31:00+00:00

Major Train Accident: सुबह-सुबह बड़ा ट्रेन हादसा, 40 की जान गई, राहत कार्य जारी! | Breaking | Latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T00:30:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers