Responsive Scrollable Menu

ISRO का PSLV मिशन फेल, लेकिन जिंदा बच निकला ये एक कैप्सूल, भेज रहा सिग्नल

इसरो का पीएसएलवी रॉकेट मिशन सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण असफल हो गया था, लेकिन मंगलवार को एक राहत भरी खबर आई है। इस मिशन में शामिल स्पेन की निजी कंपनी का छोटा स्पेस कैप्सूल के आईडी सुरक्षित बच गया था और उससे जमीन पर सिग्नल मिलने की पुष्टि हुई है। सबसे अहम बात यह है कि रॉकेट फेल होने के बावजूद केआईडी ने करीब 190 सेकंड तक उड़ान का डेटा भेजा। आमतौर पर ऐसे हालात में किसी भी उपकरण से कोई डेटा नहीं मिल पाता। केआईडी को धरती के वातावरण में दोबारा प्रवेश के परीक्षण के लिए बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: ISRO के 'वर्कहॉर्स' PSLV Mission में फिर गड़बड़ी, लगातार दूसरी विफलता से उठे बड़े सवाल

15 सैटलाइट लापता

पीएसएलवी सी 62 ने सोमवार सुबह 10:18 बजे श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी थी। रॉकेट में भारत का उपग्रह अन्वेषा समेत कुल 15 सैटलाइट और एक स्पेन का कैप्सूल था। रॉकेट के तीसरे चरण में खराबी आने से सैटलाइट लापता हो गए।

अन्य उपग्रह कौन से थे?

नष्ट हुए उपग्रहों में डीआरडीओ का अन्वेषा उपग्रह शामिल था, जो लगभग 500 किलोमीटर की दूरी से सैन्य छलावरण को उजागर करने वाला एक रणनीतिक सुपर-आई है। इसके अलावा, भारत का पहला इन-ऑर्बिट ईंधन भरने वाला उपग्रह, आयुलसैट और आपातकालीन संचार और आपदा प्रबंधन के लिए डिज़ाइन किया गया एक छोटा, छात्रों द्वारा विकसित निम्न पृथ्वी कक्षा (एलईओ) उपग्रह, सीजीयूसैट भी शामिल थे। पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का निर्माण थाईलैंड और ब्रिटेन ने संयुक्त रूप से किया था। मई 2025 में किया गया एक ऐसा ही पिछला प्रयास (पीएसएलवी-सी61-ईओएस-09) भी "मोटर दबाव की समस्या" के कारण असफल रहा था, और मोटर केस के चैंबर दबाव में गिरावट आई थी। आईएसआरओ के एक पूर्व शीर्ष वैज्ञानिक ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी को डेटा एकत्र करने, विश्लेषण करने, घटना को समझने और आवश्यक सुधार करने में कुछ समय लगेगा। पीटीआई ने नाम न छापने की शर्त पर उनके हवाले से बताया कि उम्मीद है कि आईएसआरओ आने वाले दिनों में आधिकारिक तौर पर निष्कर्ष जारी करेगा।

Continue reading on the app

Maharashtra Politics: हिंदुत्व हमारी 'आत्मा', वोट के लिए दिखावा नहीं करते- Fadnavis का Uddhav पर हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी ने कभी भी हिंदुत्व का दिखावा करके वोट नहीं मांगे हैं, और इस विचारधारा को अपनी आत्मा बताया। एएनआई से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व मराठी समाज में गहराई से समाया हुआ है और उनकी पार्टी हर समुदाय की परंपराओं और मान्यताओं का सम्मान करती है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व हमारी आत्मा है। हमने कभी भी हिंदुत्व का 'दिखावा' करके वोट नहीं मांगे हैं। हमने तो बस हिंदुत्व का पालन किया है। क्या कोई मराठी व्यक्ति हिंदुत्व में विश्वास नहीं करता? हम हर जाति के हिंदुत्व का सम्मान करते हैं और उनकी अपनी परंपराओं के अनुसार उसका पालन करते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: फडणवीस, ठाकरे ब्रदर्स और शिंदे-पवार हरेक ने BMC चुनाव को बनाया अपनी नाक का सवाल, जानें एशिया के सबसे अमीर निकाय से जुड़ी 10 बड़ी बातें


हिजाब पहनने वाली महिला के महापौर बनने के संबंध में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की हालिया टिप्पणी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए, फडणवीस ने कहा कि "मराठी मुसलमानों" के साथ गठबंधन करके हिजाब पहनने वाली महिला को महापौर बनाने का दावा करना मराठी लोगों की पहचान (अस्मिता) को गुमराह करता है। फडणवीस ने कहा, "लेकिन जब कोई 'मराठी मुसलमानों' के साथ गठबंधन करके हिजाब पहनने वाली महिला को महापौर बनाने का दावा करता है और मराठी लोगों की पहचान (अस्मिता) को गुमराह करता है, तब हमें यह स्पष्ट करना होगा कि हिंदुत्व वास्तव में क्या है। तभी हम हिंदुत्व की बात जनता के सामने रखते हैं।"

फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए उन पर चुनावी लाभ के लिए एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए हिंदुत्व को त्यागने का आरोप लगाया। पूजा स्थलों के बाहर लगे लाउडस्पीकरों के मुद्दे पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने बालासाहेब ठाकरे की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए कानून और सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें हटवा दिया है।
 

इसे भी पढ़ें: NCP में चाचा-भतीजे फिर होंगे एक? Devendra Fadnavis के बयान से Maharashtra Politics में अटकलें तेज


उन्होंने कहा कि सिर्फ वोट पाने और एक खास समुदाय को लुभाने के लिए हिंदुत्व से दूरी बनाना... उद्धव ठाकरे को इसका जवाब देना होगा। लाउडस्पीकर हटवाना बालासाहेब का सपना था। हमने कानून और सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर लाउडस्पीकर हटवाए। अब यह साफ है कि भविष्य में चाहे जो भी सरकार बने, लाउडस्पीकर दोबारा नहीं लगाए जा सकते। लेकिन जिन्होंने सत्ता में आने के बाद लाउडस्पीकर दोबारा लगाने का दावा किया था, वे अब चापलूसी कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

Continue reading on the app

  Sports

ये अपमान का बदला था! जिसे यूपी वारियर्स ने बीच मैच से बुलाया वापस, उसी ने मुंबई के खिलाफ अकेले दम पर दिलाई जीत

Harleen Deol Fifty: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 8वें मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने कमाल की बल्लेबाजी की. हरलीन ने 39 गेंद में नाबाद 64 रनों की पारी खेली. मुंबई के खिलाफ मैच से पहले हरलीन को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए कोच ने रिटायर्ड आउट करा दिया था, लेकिन अगले ही मैच में उन्होंने अपमान का बदला लेकर टीम को जीत दिलाई. Fri, 16 Jan 2026 07:43:20 +0530

  Videos
See all

पार्क और कारोबार का संगम [Family holiday at Europa-Park: experience action and enjoyment] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T02:15:00+00:00

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भारतीय टीम के Coach Gautam Gambhir | Ujjain Mahakal | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T02:12:36+00:00

प्रयागराज नागा साधु ने विधि विधान से की पूजा | #prayagraj | #maghmela2026 | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T02:13:25+00:00

Iran America War News LIVE: ईरान और अमेरिका जंग में उतरेंगे 190 करोड़ मुसलमान? | Middle East | US #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T02:10:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers