Bihar: मकर संक्रांति पर गरमाई बिहार की राजनीति, तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव समेत कई दिग्गज
Bihar: आज (14 जनवरी) मकर संक्रांति का पर्व है. हालांकि कुछ लोग यह त्योहार आज मना रहे हैं तो कुछ कल मनाएंगे, लेकिन बिहार में मकर संक्रांति आते ही सियासी माहौल अपने आप गरमा जाता है. खास तौर पर दही-चूड़ा भोज को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो जाती है. हर साल इस मौके पर किसी न किसी बड़े नेता के यहां दही-चूड़ा का आयोजन चर्चा में रहता है. ऐसे में इस बार मकर संक्रांति पर सबसे ज्यादा चर्चा लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर हो रही है. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पटना के 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर भव्य दही-चूड़ा महाभोज का आयोजन किया है. खास बात यह है कि इस भोज में उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों खेमों के नेताओं को न्योता दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी और अन्य को भी निमंत्रण दिया है. लालू यादव इस भोज में पहुंचे भी हैं.
VIDEO | Patna: Bihar Governor Arif Mohammed Khan, RJD chief Lalu Prasad Yadav attend Makar Sankranti feast hosted by JJD chief and Lalu's elder son Tej Pratap Yadav. Tej Pratap was seen seated beside his father Lalu during event.#MakarSankranti2026 #PatnaNews #BiharPolitics… pic.twitter.com/6tXgX8QR16
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
इस भोज के सियासी मायने
आमतौर पर मकर संक्रांति पर लालू-राबड़ी आवास या मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होने वाला दही-चूड़ा भोज सुर्खियों में रहता था, लेकिन इस बार लालू प्रसाद यादव के यहां बड़े स्तर पर आयोजन नहीं दिख रहा है. इसके बजाय तेज प्रताप यादव का भोज बिहार की राजनीति के केंद्र में आ गया है. माना जा रहा है कि यह आयोजन सिर्फ त्योहार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
VIDEO | Patna: RJD chief Lalu Prasad Yadav, Bihar Governor Arif Mohammed Khan, reach JJD chief Tej Pratap Yadav's residence to attend Makar Sankranti celebrations.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#Patna #MakarSankranti2026 #MakaraSankranti pic.twitter.com/KlrjQSYUyf
तेज प्रताप ने इन दिग्गज नेताओं को किया आमंत्रित
तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज की मेहमानों की सूची भी सामने आई है, जिसमें सत्ता और विपक्ष के कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, पशुपति नाथ पारस, दिलीप कुमार जायसवाल, अशोक चौधरी, रामकृपाल यादव, मदन सहनी, लेसी सिंह, संतोष सुमन और बिहार विधानसभा व विधान परिषद के अध्यक्ष जैसे कई प्रमुख नेता शामिल हैं.
NDA-JDU ने भी भोज का किया आयोजन
मकर संक्रांति के मौके पर एनडीए और जेडीयू की ओर से भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. जेडीयू मंत्री रत्नेश सदा के दही-चूड़ा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस अवसर पर रत्नेश सदा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया.
(1/2)
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 14, 2026
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री एवं जद (यू) विधायक श्री रत्नेश सादा के आवास पर जद(यू) द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री @SanjayJhaBihar, मंत्री… pic.twitter.com/VgctLPjWf5
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायक श्याम रजक, विधायक शीला कुमारी, विधायक संतोष कुमार निराला, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, पटना की महापौर सीता साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कुल मिलाकर, मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज एक बार फिर बिहार की राजनीति का अहम मंच बन गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार के बुजुर्गों को बड़ी राहत, अब घर बैठे होगी जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री, जानिए नई सुविधा
थाईलैंड में ट्रेन पर क्रेन गिरने से कई कोच पटरी से उतर गए, 22 की मौत और 55 से ज्यादा घायल
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी इलाके में जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक कंस्ट्रक्शन क्रेन ट्रेन के एक कोच पर गिर गई। थाई पुलिस अधिकारियों की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 55 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यह घटना सुबह करीब 9:05 बजे नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। जिस जगह पर यह घटना घटी, वह थाई राजधानी से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है। जब यह हादसा हुआ, तब ट्रेन उबोन रत्चथानी प्रांत जा रही थी।
शुरुआती जानकारी के अनुसार क्रेन का इस्तेमाल मौजूदा रेल लाइन के पैरेलल चल रहे एक हाई-स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन साइट पर किया जा रहा था। जब ट्रेन उस इलाके से गुजर रही थी, तो क्रेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरकर एक चलती हुई ट्रेन की बोगी से टकरा गई। क्रेन के टकराने के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके अलावा ट्रेन के कुछ हिस्सों में आग लग गई, जो बाद में बुझ गई लेकिन इससे मौके पर और अफरा-तफरी मच गई।
सोशल मीडिया पर घटना की कई वीडियो सामने आई हैं। उनमें देखा जा सकता है कि ट्रेन को बहुत नुकसान हुआ। रेस्क्यू टीम के लोग पटरी से उतरे डिब्बों के अंदर फंसे यात्रियों तक पहुंचने के लिए मुड़े हुए मेटल को काट रहे थे। बचाव और राहत काम करने के लिए फायरफाइटर्स, मेडिकल टीमों और डिजास्टर रिस्पॉन्स यूनिट्स सहित इमरजेंसी रेस्पॉन्डर्स को मौके पर भेजा गया।
थाई सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के तुरंत बाद कई बचाव टीमों को तैनात किया गया था। हादसे के समय कई यात्री डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे।
थाईलैंड के डिप्टी पीएम और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिफात रत्चाकितप्राकर्न ने कहा कि उन्होंने एजेंसियों को कारण का पता लगाने और दोबारा ऐसा होने से रोकने के लिए एक पारदर्शी, पूरी जांच करने का निर्देश दिया है।
थाईलैंड के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिफात रत्चाकितप्राकर्न ने कहा कि ट्रेन में करीब 195 यात्री सवार थे। अधिकारी अभी पीड़ितों की पहचान करने और घायलों को मेडिकल मदद देने के लिए काम कर रहे हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। गिरी हुई क्रेन लगभग 5.4 बिलियन डॉलर के हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा थी।
थाईलैंड में हाल के सालों में इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई हादसे हुए हैं, जिससे अक्सर सुरक्षा नियमों को लेकर चिंताएं पैदा होती हैं। बुधवार की इस दुखद घटना के बाद, अधिकारियों ने क्रेन गिरने की वजह का पता लगाने और जवाबदेही तय करने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
--आईएएनएस
केके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























