Responsive Scrollable Menu

थाईलैंड में ट्रेन पर क्रेन गिरने से कई कोच पटरी से उतर गए, 22 की मौत और 55 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी इलाके में जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक कंस्ट्रक्शन क्रेन ट्रेन के एक कोच पर गिर गई। थाई पुलिस अधिकारियों की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 55 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

यह घटना सुबह करीब 9:05 बजे नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। जिस जगह पर यह घटना घटी, वह थाई राजधानी से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है। जब यह हादसा हुआ, तब ट्रेन उबोन रत्चथानी प्रांत जा रही थी।

शुरुआती जानकारी के अनुसार क्रेन का इस्तेमाल मौजूदा रेल लाइन के पैरेलल चल रहे एक हाई-स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन साइट पर किया जा रहा था। जब ट्रेन उस इलाके से गुजर रही थी, तो क्रेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरकर एक चलती हुई ट्रेन की बोगी से टकरा गई। क्रेन के टकराने के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके अलावा ट्रेन के कुछ हिस्सों में आग लग गई, जो बाद में बुझ गई लेकिन इससे मौके पर और अफरा-तफरी मच गई।

सोशल मीडिया पर घटना की कई वीडियो सामने आई हैं। उनमें देखा जा सकता है कि ट्रेन को बहुत नुकसान हुआ। रेस्क्यू टीम के लोग पटरी से उतरे डिब्बों के अंदर फंसे यात्रियों तक पहुंचने के लिए मुड़े हुए मेटल को काट रहे थे। बचाव और राहत काम करने के लिए फायरफाइटर्स, मेडिकल टीमों और डिजास्टर रिस्पॉन्स यूनिट्स सहित इमरजेंसी रेस्पॉन्डर्स को मौके पर भेजा गया।

थाई सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के तुरंत बाद कई बचाव टीमों को तैनात किया गया था। हादसे के समय कई यात्री डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे।

थाईलैंड के डिप्टी पीएम और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिफात रत्चाकितप्राकर्न ने कहा कि उन्होंने एजेंसियों को कारण का पता लगाने और दोबारा ऐसा होने से रोकने के लिए एक पारदर्शी, पूरी जांच करने का निर्देश दिया है।

थाईलैंड के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिफात रत्चाकितप्राकर्न ने कहा कि ट्रेन में करीब 195 यात्री सवार थे। अधिकारी अभी पीड़ितों की पहचान करने और घायलों को मेडिकल मदद देने के लिए काम कर रहे हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। गिरी हुई क्रेन लगभग 5.4 बिलियन डॉलर के हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा थी।

थाईलैंड में हाल के सालों में इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई हादसे हुए हैं, जिससे अक्सर सुरक्षा नियमों को लेकर चिंताएं पैदा होती हैं। बुधवार की इस दुखद घटना के बाद, अधिकारियों ने क्रेन गिरने की वजह का पता लगाने और जवाबदेही तय करने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

U19 World Cup: कहां देख पाएंगे भारत-अमेरिका का मैच? जानें टॉस से लेकर Live Streaming की पूरी डिटेल

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 15 जनवरी को भारत और अमेरिका के बीच मैच से होने जा रही है. यह मुकाबला दोपहर 1 बजे शुरू होगा. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजरें होंगी. अगर आप यह मैच टीवी या मोबाइल पर लाइव देखना चाहते हैं, तो यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट की पूरी डीटेल्स.

The post U19 World Cup: कहां देख पाएंगे भारत-अमेरिका का मैच? जानें टॉस से लेकर Live Streaming की पूरी डिटेल appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

  Sports

प्रदूषण और बदहाली की भेंट चढ़ा इंडिया ओपन, डेनिश स्टार एंटोनसन ने दिल्ली की मेजबानी की खोली पोल

Anders Antonsen Badminton Player: डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि वह दिल्ली में प्रदुषण के कारण इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्मामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया. ये तीसरी बार है जब उन्होंने इंडिया ओपन में हिस्सा नहीं लिया है. इसके कारण BWF ने उन पर जुर्माना भी लगाया है. इंडिया ओपन टूर्नामेंट की खराब व्यवस्था को लेकर विदेशी खिलाड़ी लगातार शिकायत कर रहे हैं. Thu, 15 Jan 2026 10:41:04 +0530

  Videos
See all

Maharashtra Election 2026 Live: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू | Maharashtra BMC Election #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T05:13:44+00:00

Maharashtra Voting Live Updates: महाराष्ट्र में पलट गए चुनाव के नतीजे BMC Elections 2026 Voting Live #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T05:11:37+00:00

Iran America War Update : ईरान पर अमेरिका के हमले का काउंटडाउन शुरू? |Top News | Iran Latest News| #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T05:15:01+00:00

BMC Elections 2026 Voting Live Updates: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में महासंग्राम | Maharashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T05:09:38+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers