Makar Sankranti 2026: अहमदाबाद में पतंग उड़ाने के लिए छतें बनीं लग्जरी स्पेस, किराया लाखों में, मिल रही ये सुविधाएं
Makar Sankranti 2026: आज मकर संक्रांति के त्योहार है. गुजरात में इसे उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. इस पर्व पर गुजरात में पतंगबाजी होती है. इसके लिए अहमदाबाद में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. यहां के लोग अपनी छतों को लग्जरी स्पेस की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. ये टेरेस को किराये पर दे रहे हैं ताकि पतंगबाज यहां पतंग उड़ा सके. इतना ही नहीं किरायेदारों के लिए खाने-पीने से लेकर आराम करने की सुविधा भी करवाई गई है.
लाखों में हो रही छत की बुकिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के पुराने इलाके जैसे पोल, खाडिा और रायपुर में पतंगबाजी देखने के लिए और उसमें शामिल होने के लिए पहले से छतों की बुकिंग होने लगी है. इन छतों का किराया 20,000 रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक है. मगर लोगों में डिमांड की कमी नहीं हुई है. दरअसल, हर वर्ष विदेशों से लोग यहां पतंगबाजी करने आते हैं.
टूरिस्ट स्पॉट बन जाती हैं छतें
मकर संक्रांति और उत्तरायण के समय गुजरात के अलग-अलग शहरों में छतों का नजारा ही अलग होगा. यहां सामूहिक पतंगबाजी होती है, जिसे देखने के लिए काफी लोग आते हैं. ऐसा दूसरे राज्यों में थोड़ा कम होता है. इसलिए, हर साल यहां इन दिनों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है. कई लोग अपनी छतों को टूरिस्ट स्पॉट की तरह बना देती है ताकि त्योहार का आनंद लिया जा सके. इनका किराया और टिकट भी होता है.
पर्यटकों को मिलती है VIP सुविधाएं
इस बार अहमदाबाद के इन इलाकों में मकर संक्रांति के पर्व को लेकर छतों का किराया पहले से बढ़ गया है. मगर फिर भी बुकिंग फुल है. पर्यटकों को अपने पैकेज में कई सुविधाएं मिलती हैं जैसे की सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रेस्ट स्पेस. कुछ पोल हाउसेज में पारंपरिक गुजराती भोजन का भी इंतजाम किया जाता है.
मिलती है आर्थिक मदद
मकर संक्रांति और उत्तरायण के पर्व पर ऐसे आयोजनों से स्थानीय लोगों को काफी आर्थिक मदद हो जाती है. कई महिलाएं इस दौरान 2-3 दिन में ही 15 से 20 हजार रुपए कमा लेती है. वहीं, लोकल कारीगरों को भी अपने सामान की बिक्री करने का अवसर मिल जाता है. छत के किराये से भी लोगों को मुनाफा होता है.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: आज या कल, कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति ? जानें स्नान-दान का मुहूर्त और पूजा विधि
'अर्जुन कपूर मेरे लिए जरूरी है', एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बोलीं मलाइका अरोड़ा, मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर भी तोड़ी चुप्पी
Malaika Arora on Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने लुक्स, फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस 51 साल की उम्र में भी गजब दिखती हैं और अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचती नजर आती हैं. लेकिन इन सबके बीच मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर बात की है.
अर्जुन को लेकर क्या बोलीं मलाइका
हाल ही में नम्रता जकारिया शो में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि गुस्सा और दुख जीवन के किसी खास पड़ाव पर आते हैं और मुझे लगता है कि हर किसी के साथ ऐसा होता है. हम इंसान हैं, हम सभी गुस्से और निराशा के दौर से गुजरते हैं. ये ह्यूमन नेचर है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता ह, और सबसे फेमस कहावत है, समय सब कुछ ठीक कर देता है. यह अलग नहीं है. लेकिन, चाहे कुछ भी हो, मुझे लगता है कि अर्जुन कपूर मेरे लिए बहुत जरूरी हैं और मेरे लाइफ का एक जरूरी हिस्सा हैं.'
मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
मलाइका ने आगे कहा- 'आज के दौर में, चाहे आप छींकें या कहीं भी जाएं, कुछ भी खबर बन जाता है, हर किसी की उस तक पहुंच होती है. मेरे रिश्तों के बारे में हमेशा चर्चा होती रही है और वे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं.' मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर मलाइका ने कहा- 'लोगों को बातें करना पसंद है. अगर आपको किसी के साथ देखा जाता है, तो आप बाहर जाती हैं और यह एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. मैं बेवजह इन बातों को हवा नहीं देना चाहती. जब भी मैं बाहर निकली हूं, चाहे वह मेरा कोई पुराना दोस्त हो, शादीशुदा दोस्त हो, मैनेजर हो या कोई भी हो, मुझे तुरंत उसके साथ जोड़ दिया जाता है.यह तो बस हंसी की बात हो गई है.'
ये भी पढ़ें- क्या सच में हुसैन उस्तरा पर बनी है शाहिद कपूर की O'Romeo? जानें गैंगस्टर की बेटी ने क्यों भेजा लीगल नोटिस
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















