Republic Day के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई क्षेत्र बंद रहेगा
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 26 और 29 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध लागू रहेंगे। यहां एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक और अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक हवाई अड्डे पर गैर-निर्धारित उड़ानों को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के दिन अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लागू रहेंगे। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक है जहां रोजाना करीब 1300 उड़ानों का परिचालन होता है।
Jhansi में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हंगामा
झांसी जिले के चिरगांव क्षेत्र में स्थित मुराटा घाट पर बालू खनन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने बताया कि चिरगांव निवासी ट्रैक्टर चालक सुनील कुशवाहा (30) की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के भाई सुखराम की तहरीर पर रविंद्र दाऊ, विशाल और सतीश सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मुराटा घाट पर बालू खनन के बाद निकल रहा एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक सुनील कुशवाहा की मौत हो गई। उसने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा उसके शव को कथित तौर पर दोपहिया वाहन पर लादकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया जिकसे बाद मोटरसाइकिल लोग शव को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।
इस घटना से आक्रोशित परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और घाट से चिरगांव जाने वाले मार्ग को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














.jpg)







