Responsive Scrollable Menu

Jhansi में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हंगामा

झांसी जिले के चिरगांव क्षेत्र में स्थित मुराटा घाट पर बालू खनन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने बताया कि चिरगांव निवासी ट्रैक्टर चालक सुनील कुशवाहा (30) की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के भाई सुखराम की तहरीर पर रविंद्र दाऊ, विशाल और सतीश सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मुराटा घाट पर बालू खनन के बाद निकल रहा एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक सुनील कुशवाहा की मौत हो गई। उसने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा उसके शव को कथित तौर पर दोपहिया वाहन पर लादकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया जिकसे बाद मोटरसाइकिल लोग शव को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।

इस घटना से आक्रोशित परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और घाट से चिरगांव जाने वाले मार्ग को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Continue reading on the app

Sonam Wangchuk की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 29 जनवरी तक टली

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जेल में बंद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे आंगमो की ओर से दायर उस याचिका पर सुनवाई 29 जनवरी तक टाल दी, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत अपने पति की हिरासत को चुनौती दी है।

न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने कहा, “याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 29 जनवरी 2026 की तारीख तय की जाए।” गीतांजलि ने सोमवार को शीर्ष अदालत से कहा था कि उनके पति को हिरासत में लेने वाले अधिकारियों ने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया और अप्रासंगिक सामग्री पर भरोसा जताया।

गीतांजलि ने दलील दी थी कि लेह में उनके पति की ओर से दिए गए भाषण का मकसद हिंसा को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि उसे शांत करना था। उन्होंने कहा कि वांगचुक को अपराधी के रूप में चित्रित करने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

गीतांजलि ने शीर्ष अदालत को बताया कि वांगचुक को उनकी हिरासत के “संपूर्ण आधार” के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई और उन्हें इस कार्रवाई के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष रखने का उचित अवसर भी नहीं प्रदान किया गया।

गीतांजलि ने अपनी याचिका में दावा किया है कि वांगचुक की हिरासत अवैध और मनमानी कार्रवाई है, जो उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है। वांगचुक को लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और इस केंद्र-शासित प्रदेश को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर लेह में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दो दिन बाद, 26 सितंबर 2025 को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था। इन प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 अन्य घायल हुए थे।

सरकार ने वांगचुक पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया है। लेह के जिलाधिकारी ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि वांगचुक राज्य की सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और आवश्यक सेवाओं के रखरखाव के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल थे, जिसके कारण उन्हें एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था।

शीर्ष अदालत में दायर हलफनामे में जिलाधिकारी ने इन आरोपों से इनकार किया था कि वांगचुक को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था या हिरासत में उनके साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा था।

उन्होंने कहा था कि वांगचुक को उन्हें हिरासत में लिए जाने के कारणों से अवगत करा दिया गया है। गीतांजलि ने अपनी याचिका में कहा है कि पिछले साल 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए वांगचुक के कृत्यों या बयानों को किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

Continue reading on the app

  Sports

T20 वर्ल्ड कप के लिए कनाडा की टीम का ऐलान, पंजाब में जन्मे खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Canada T20 World Cup team announced: कनाडा ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के पंजाब में जन्मे दिलप्रीत बाजवा टीम की कमान संभालेंगे. ग्रुप D में मौजूद कनाडा की टक्कर साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और UAE से होनी है. टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी. Wed, 14 Jan 2026 23:38:09 +0530

  Videos
See all

Iran America War: ईरान पर हमला हुआ तो पुतिन लेंगे बदला ? | Trump Vs Ali Khamenei | World War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:14:39+00:00

India Pakistan:योगी ने फेल कर दिया आतंकियों का प्लान? | Hindu | Abu Musa #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:13:06+00:00

ईरान में प्रदर्शनकारियों को फांसी!| Trump Vs Ali Khamenei | World War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:13:55+00:00

Trump Tariff: ट्रंप टैरिफ पर टला फैसला | US Tariff | Supreme Court | America #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:11:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers