Responsive Scrollable Menu

MI vs GG WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, गुजरात जायंट्स पहले करेगी बैटिंग, देखें दोनों की प्लेइंग 11

MI vs GG WPL 2026: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का छठां मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है.

टॉस के फैसले पर हरमनप्रीत कौर ने कही ये बात

मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के फैसले पर कहा कि इस फॉर्मेट में, रात के मैचों में चेज करना बेहतर विकल्प है. पहले 6 ओवर में पॉजिटिव बल्लेबाजी करना कुछ ऐसा है जिसका इंतजार कर रहे हैं. हरमनप्रीत कौर ने बताया कि मैथ्यूज की प्लेइंग 11 वापसी हुई है, क्योंकि साइवर-ब्रंट की तबीयत ठीक नहीं है वो नहीं खेल रही हैं. 

ऐसी ही दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 जी कमलिनी (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनीम  इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वशिष्ठ.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, आयुषी सोनी, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.

WPL 2026 के प्वाइंट्स टेबल में MI और GG का हाल

WPL 2026 में गुजरात जायंट्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात ने अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस को अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक मैच में हार मिली है. जबकि एक मैच में जीत मिली है. 2 अंक के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं 4 अंक के साथ RCB पहले नंबर पर है, क्योंकि उसका नेट रन रेट गुजरात जायंट्स से अच्छा है.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: राजकोट का ये रिकॉर्ड देख टेंशन में होंगे शुभमन गिल, Team India को रहना होगा सावधान

Continue reading on the app

कजाकिस्तान के ओस्केमेन में सड़क हादसा, भारतीय छात्र की मौत: दो घायल

अस्ताना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कजाकिस्तान के ओस्केमेन शहर में हुए एक सड़क हादसे में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। कजाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की है।

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में बताया कि सेमेय मेडिकल यूनिवर्सिटी के 11 भारतीय छात्र पूर्वी कजाकिस्तान के अल्ताई आल्प्स भ्रमण के बाद ओस्केमेन शहर लौट रहे थे, तभी उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 25 वर्षीय छात्र मिली मोहन की मौत हो गई। वहीं, आशिका शीजनमिनी संतोष और जसीना बी. घायल हो गईं।

दूतावास के अनुसार, दोनों घायल छात्राओं को उस्त-कामेनोगोर्स्क स्थित सिटी हॉस्पिटल नंबर-1 में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दूतावास ने मृतक छात्र के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वह विश्वविद्यालय प्रशासन, अस्पताल अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के लगातार संपर्क में है।

भारतीय दूतावास ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले 6 जनवरी 2026 को अल्माटी के पास हुए एक अन्य सड़क हादसे में भी दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे। उस मामले में दूतावास ने बताया था कि घायलों का इलाज जारी है और मृत छात्रों के पार्थिव शरीर को प्राथमिकता के आधार पर भारत भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

दूतावास ने कजाकिस्तान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखने की बात कही है और इस कठिन समय में परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया फैसला, 1114 विकेट लेने वाले को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan Women's Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज को अगले महीने साउथ अफ्रीका में होने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम का 'मेंटोर' नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि वहाब टीम के 'मेंटोर' होंगे और उन्हें पूर्व खिलाड़ियों इमरान फरहत और अब्दुल रहमान सहित कोचिंग स्टाफ का सहयोग मिलेगा. Wed, 14 Jan 2026 17:44:28 +0530

  Videos
See all

Prahar LIVE: America-Iran War पर तगड़ा ऐलान! | Trump Vs Khamenei | Iran Protest | Masood Azhar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T12:11:27+00:00

UP News: रौद्र रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस!, अवैध तमंचे-बंदूक पर चला रोड रोलर | UP Police | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T12:12:09+00:00

Thailand Train Accident: चलती ट्रेन पर गिरी भारी क्रेन, हर तरफ लाशें ही लाशें..! | Crane Accident #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T12:10:24+00:00

Bulldozer Action In Delhi: दिल्ली के रोहिणी बेगमपुर इलाके में चला बुलडोजर #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T12:15:59+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers