कौन हैं Mardaani 3 में अम्मा का किरदार निभाने वाली Mallika Prasad? जिसका रानी मुखर्जी से होगा आमना-सामना
Mallika Prasad In Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इस बार कहानी सिर्फ एक केस की नहीं बल्कि टक्कर की है. शिवानी शिवाजी रॉय यानी रानी मुखर्जी के सामने जो दुश्मन खड़ा है, वो कोई आम विलेन नहीं बल्कि 'अम्मा' नाम की एक औरत है. जिसकी मौजूदगी ही डर पैदा कर देती है. ट्रेलर में अम्मा की झलक कम है, लेकिन असर जबरदस्त है. लोग रानी मुखर्जी के एक्शन के साथ-साथ इसी सवाल में उलझ गए हैं कि आखिरी ये अम्मा है कौन, जो इतनी खामोशी में भी खौफ फैला रही है.
कौन हैं मल्लिका प्रसाद?
'अम्मा' का ये खतरनाक किरदार निभाया है मल्लिका प्रसाद ने भले ही उनका नाम हर घर में अभी तक न गूंजा हो, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में एक्ट्रेस कोई नई नहीं हैं. मल्लिका की सबसे बड़ी ताकत उनका थिएटर बैकग्राउंड है, जहां से उन्होंने किरदारों को जीना सीखा. वहीं फिल्म की विलेन 'अम्मा' को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. यही वजह है कि ट्रेलर देखने के बाद लोग मल्लिका के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं.
इन फिल्मों में भी किया था काम
मल्लिका प्रसाद ने एक्टिंग और डायरेक्शन, दोनों के लिए नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. एक्ट्रेस के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 'कनुरु हेग्गादिति' (1999), 'देवी अहिल्या बाई' (2003) और 'दूसरा' (2006) जैसी फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने शुरुआती दौर में 'कनून की ठकुरानी' में भी उनके काम को काफी सराहा गया था. अब वहीं मल्लिका प्रसाद मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जैसी बड़ी एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Achraf Hakimi? जिन्हें डेट कर रही हैं नोरा फतेही? एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने पर ध्यान देगा चीन
बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी यांग रू ने मंगलवार को कहा कि कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय ठोस कचरे के व्यापक निपटारे के लिए कार्य योजना के अनुसार महत्वपूर्ण क्षेत्रों और कुंजीभूत अंकों पर ध्यान देगा और लक्षित रूप से शक्ति लगाकर हरित कृषि विकास को गति देगा।
यांग रू ने उसी दिन चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित नीति ब्रीफिंग में यह बात कही।
परिचय के अनुसार कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने को बढ़ावा देने के लिए चार बातों पर ध्यान देगा- मल्चिंग फिल्म के वैज्ञानिक उपयोग पर मार्गदर्शन को मजबूत किया जाएगा और स्थानीय हालात के मुताबिक कीटनाशक पैकेजिंग अपशिष्ट की रीसाइक्लिंग को मजबूत किया जाएगा। चारे के तौर पर पराली के उच्च स्तरीय विकास को बढ़ावा दिया जाएगा और इकोलॉजिकल सर्कुलर खेती का विकास किया जाएगा।
कृषि ठोस अपशिष्ट संसाधन उपयोग में हिस्सा लेने के लिए सभी पार्टियों को आकर्षित करके रीसाइक्लिंग कंपनियों का उत्साह और तकनीकी स्तर बढ़ाया जाएगा।
प्रौद्योगिकी, उत्पाद और उपकरण के इंटीग्रेशन और मैच्योरिटी को मजबूत किया जाएगा, कैटेगरी के हिसाब से गाइडेंस और ट्रेनिंग को बेहतर बनाया जाएगा और अलग-अलग इलाकों के लिए सही बड़े सॉल्यूशन बनाने में तेजी लाई जाएगी।
खेती के प्रोडक्शन और मैनेजमेंट की संस्थाओं की हरित विकास अवधारणा को मजबूत किया जाएगा, इकोलॉजिकल सर्कुलर खेती के खास मॉडल को जोर-शोर से बढ़ावा देकर खेती के ठोस कचरे के रिसोर्स इस्तेमाल के लिए अच्छा माहौल बनाया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















