Responsive Scrollable Menu

ट्रम्प बोले-प्रदर्शन जारी रखें, सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लें:मदद रास्ते में है; ईरान ने कहा- ट्रम्प-नेतन्याहू ही हमारे लोगों के हत्यारे

ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन का आज 18वां दिन है। इस बीच ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अली लारिजानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान की जनता का मुख्य हत्यारा बताया। X पर की गई एक पोस्ट में अली ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का नाम भी लिया और उन्हें दूसरा हत्यारा बताया। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान में प्रदर्शन कर रह लोगों को सरकारी इमारतों पर कब्जा करने की सलाह दी है। उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ईरान के देशभक्त प्रदर्शन करते रहें और अपनी संस्थाओं को अपने कब्जे में लें। ट्रम्प ने लोगों से प्रदर्शन जारी रखने अपील की और कहा कि मदद रास्ते में हैं। जो लोग प्रदर्शनकारियों की हत्या और उन पर अत्याचार कर रहे हैं, उनके नाम नोट कर लो। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रम्प ने यह भी कहा कि उन्होंने ईरान के अधिकारियों के साथ होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया है। जब तक प्रदर्शनकारियों की हत्याएं बंद नहीं होतीं, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। प्रदर्शनकारियों का फ्यूनरल आज ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुधवार को विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों और सुरक्षाकर्मियों का अंतिम संस्कार तेहरान यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंगलवार तक ईरान में खूनी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है। इरफान सुलतान को सरेआम फांसी देगा ईरान 26 साल के इरफान सुलतानी को सुरक्षा एजेंटों ने प्रदर्शन में शामिल होने पर तेहरान के उत्तर-पश्चिम में स्थित शहर कराज से गिरफ्तार किया है। ईरान सराकर ने घोषणा की थी कि विरोध प्रदर्शनों में गिरफ्तार किए गए किसी भी व्यक्ति को फांसी दी जाएगी। इरफान को आज फांसी दी जानी है। उसकी सजा मोहरेबेह (भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ना) है। कोई ट्रायल नहीं, कोई वकील नहीं, परिवार को सिर्फ 10 मिनट की आखिरी मुलाकात मिलेगी। डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर ईरान में अधिकारी सरकार के खिलाफ पॉपुलर विद्रोह पर कार्रवाई में लोगों को फांसी देना शुरू करते हैं, तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने CBS न्यूज़ को एक इंटरव्यू में कहा, "अगर वे ऐसा करते हैं तो हम बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे।" ट्रंप ने कहा- जब वे हजारों लोगों को मार रहे हैं तब आप आप मुझे फांसी के बारे में बता रहे हैं। हम देखेंगे कि यह उनके लिए कैसा रहता है। क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी से सीक्रेट मुलाकात अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट एक्सियोस के मुताबिक ट्रम्प के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ ने पिछले हफ्ते ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी से सीक्रेट मुलाकात की। यह बैठक चुपचाप हुई और इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। रेजा पहलवी ईरान के आखिरी शाह मोहम्मद रजा पहलवी के बेटे हैं। वह 1978 में अपने पिता के सत्ता से हटने से पहले ही ईरान छोड़ चुके थे। इसके बाद से वह ज्यादातर अमेरिका में ही रह रहे हैं, खास तौर पर लॉस एंजिलिस और वॉशिंगटन डीसी में। ईरान में इंटरनेट बंद होने से पहले दिए गए अपने संदेशों में रेजा पहलवी ने कहा था कि वह देश में सत्ता परिवर्तन की प्रोसेस का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ईरान में जनमत संग्रह कराने और बिना हिंसा के बदलाव की बात भी कही है। निर्वासित क्राउन प्रिंस का मानना है कि ईरान एक संवैधानिक राजशाही बन सकता है, जहां शासक जनता की तरफ से चुना जाए, न कि सिर्फ वंश के आधार पर। पिछले साल जून में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा था कि शांति का एक ही रास्ता एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ईरान है।

Continue reading on the app

चांदी दो दिन में ₹20,000 बढ़कर ₹2.63 लाख/kg हुई:सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम बिक रहा, ब्लिंकिट ने '10 मिनट में डिलीवरी' का दावा हटाया

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। एक किलो चांदी की कीमत 6,256 रुपए बढ़कर 2,63,032 रुपए हो गई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने 1,40,482 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। वहीं ब्लिंकिट जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने अब '10 मिनट में डिलीवरी' का दावा हटा दिया है। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. चांदी दो दिन में ₹20,000 बढ़कर ₹2.63 लाख/kg हुई: सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम बिक रहा; दोनों लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई पर सोने-चांदी के दाम (13 जनवरी) को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, एक किलो चांदी की कीमत 6,256 रुपए बढ़कर 2,63,032 रुपए हो गई है। कल इसने 2,57,283 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। दो दिन में चांदी 20 हजार रुपए से ज्यादा महंगी हो चुकी है। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 33 रुपए बढ़कर 1,40,482 रुपए के ऑल टाइम हाई पर ओपन हुआ। हालांकि इसके बाद इसके दाम में गिरावट आई और ये 165 रुपए गिरकर 1,40,284 पर बंद हुआ। कल ये 1,40,449 रुपए प्रति 10 ग्राम था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. ब्लिंकिट ने हटाया '10 मिनट में डिलीवरी' का दावा: हड़ताल और सरकार के दखल के बाद फैसला; जेप्टो, स्विगी भी टाइम लिमिट हटाएंगे ब्लिंकिट जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने अब '10 मिनट में डिलीवरी' का दावा हटा दिया है। यह बदलाव डिलीवरी बॉयज की हड़ताल और सरकार की दखल के बाद आया है। सरकार के साथ हुई बैठक में ब्लिंकिट के अलावा स्विगी और जेप्टो ने भी भरोसा दिया है कि वे अब ग्राहकों से समय सीमा का वादा करने वाले विज्ञापन नहीं करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. रूसी तेल खरीदने में भारत तीसरे नंबर पर खिसका: दिसंबर में रिलायंस और सरकारी कंपनियों ने 29% कम खरीदा; तुर्किये बना दूसरा बड़ा ग्राहक रूसी फॉसिल फ्यूल खरीदने के मामले में भारत अब दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गया है। दिसंबर 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज और सरकारी रिफाइनरियों के रूसी कच्चे तेल के आयात में कटौती के बाद यह बदलाव आया है। कोयला, कच्चा तेल जैसे प्राकृतिक ईंधन, जो करोड़ों साल पहले जमीन के नीचे दबे पौधों और जानवरों के अवशेषों से बने हैं, उन्हें फॉसिल फ्यूल कहा जाता है। यूरोपीय थिंक टैंक 'सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर' (CREA) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने दिसंबर में रूस से 2.3 बिलियन यूरो (लगभग ₹23,000 करोड़) का हाइड्रोकार्बन आयात किया, जो नवंबर के 3.3 बिलियन यूरो (लगभग ₹34,700 करोड़) के मुकाबले काफी कम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4.एपल ने AI के लिए गूगल जैमिनी से पार्टनरशिप की: आईफोन में सिरी को बेहतर करेंगे, मस्क ने डील को गलत बताया एपल और गूगल के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर समझौता हुआ है। जिसके तहत अब एपल के AI फाउंडेशन मॉडल्स गूगल के जेमिनी एआई मॉडल और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर तैयार किया जाएगा। गूगल जेमिनी मॉडल एपल के नए सिरी (Siri) और एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को और बेहतर बनाएगा। गूगल ने एक्स पर पोस्ट डालकर इस साझेदारी का ऐलान किया है। गूगल ने कहा कि आईफोन, आईपैड और मैकबुक में एपल इंटेलीजेंस फीचर्स को बेहतर और सिरी को अधिक पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए यह पार्टनरशिप हुई है। बयान में कहा गया है कि सिरी के नए वर्जन को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. पैरामाउंट ने वार्नर ब्रदर्स पर मुकदमा किया: नेटफ्लिक्स के साथ हुई डील की जानकारी मांगी; दोनों कंपनियों में वार्नर ब्रदर्स को खरीदने की लड़ाई पैरामाउंट स्काईडांस ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी पर मुकदमा दायर किया है। पैरामाउंट वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की नेटफ्लिक्स के साथ हुई 82.7 बिलियन डॉलर (7.46 लाख करोड़ रुपए) की राइवल डील की ज्यादा जानकारी मांग रही है। पैरामाउंट ने वार्नर के बोर्ड में डायरेक्टर्स नामित करने का ऐलान भी किया है। कंपनी का कहना है कि उसकी $30 प्रति शेयर कैश बिड नेटफ्लिक्स की $27.75 प्रति शेयर कैश-एंड-स्टॉक ऑफर से बेहतर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

Continue reading on the app

  Sports

जीत के बावजूद गेंदबाजों पर फूटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा, मुंबई इंडियंस की कप्तान बोलीं- बॉलर्स ने ज्यादा रन लुटा दिए थे

Harmanpreet kaur angry on MI Bowlers: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के खिलाफ लगातार आठवीं जीत दर्ज करने के बावजूद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर खुश नजर नहीं आईं. खुद बल्ले से शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाने वाली कप्तान मैच के बाद अपनी ही गेंदबाजों पर बरस पड़ीं. हरमनप्रीत का मानना था कि उनके गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में अनुशासनहीनता दिखाई और जरूरत से ज्यादा रन लुटाए. Wed, 14 Jan 2026 05:16:02 +0530

  Videos
See all

Shorts : थाने में पति को देख भड़की पत्नी! | Top News | UP News | Police Station | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T00:00:31+00:00

Iran America War: सुबह-सुबह ईरान-अमेरिका में डील? | News | Trump | Khamenei | Netanyahu | USA |World #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T00:00:29+00:00

Aman Chopra Debate Live: Rahul Gandhi Ram Mandir Visit | Ayodhya | Congress | PM Modi | Ram Mandir #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T00:14:31+00:00

US ने Iran के Trading Partners पर लगाया 25% टैरिफ, भारतीय व्यापारियों में मची हलचल | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T00:05:45+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers