Responsive Scrollable Menu

खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने पर ध्यान देगा चीन

बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी यांग रू ने मंगलवार को कहा कि कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय ठोस कचरे के व्यापक निपटारे के लिए कार्य योजना के अनुसार महत्वपूर्ण क्षेत्रों और कुंजीभूत अंकों पर ध्यान देगा और लक्षित रूप से शक्ति लगाकर हरित कृषि विकास को गति देगा।

यांग रू ने उसी दिन चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित नीति ब्रीफिंग में यह बात कही।

परिचय के अनुसार कृषि और ग्रामीण मामले मंत्रालय खेती के ठोस कचरे को कीमती संसाधनों में बदलने को बढ़ावा देने के लिए चार बातों पर ध्यान देगा- मल्चिंग फिल्म के वैज्ञानिक उपयोग पर मार्गदर्शन को मजबूत किया जाएगा और स्थानीय हालात के मुताबिक कीटनाशक पैकेजिंग अपशिष्ट की रीसाइक्लिंग को मजबूत किया जाएगा। चारे के तौर पर पराली के उच्च स्तरीय विकास को बढ़ावा दिया जाएगा और इकोलॉजिकल सर्कुलर खेती का विकास किया जाएगा।

कृषि ठोस अपशिष्ट संसाधन उपयोग में हिस्सा लेने के लिए सभी पार्टियों को आकर्षित करके रीसाइक्लिंग कंपनियों का उत्साह और तकनीकी स्तर बढ़ाया जाएगा।

प्रौद्योगिकी, उत्पाद और उपकरण के इंटीग्रेशन और मैच्योरिटी को मजबूत किया जाएगा, कैटेगरी के हिसाब से गाइडेंस और ट्रेनिंग को बेहतर बनाया जाएगा और अलग-अलग इलाकों के लिए सही बड़े सॉल्यूशन बनाने में तेजी लाई जाएगी।

खेती के प्रोडक्शन और मैनेजमेंट की संस्थाओं की हरित विकास अवधारणा को मजबूत किया जाएगा, इकोलॉजिकल सर्कुलर खेती के खास मॉडल को जोर-शोर से बढ़ावा देकर खेती के ठोस कचरे के रिसोर्स इस्तेमाल के लिए अच्छा माहौल बनाया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Delhi Weather: अभी और ठिठुरेंगे दिल्ली के लोग, जानें IMD ने कितने दिनों को लेकर जारी अलर्ट

Delhi Weather:  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कड़ाके की शीतलहर का असर मंगलवार को भी साफ तौर पर देखने को मिला. सुबह और रात के समय ठिठुरन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं.  हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन बर्फीली हवाओं ने ठंड का असर कम नहीं होने दिया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत फिलहाल दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी.  आईएमडी ने कहा है कि अगले 24 घंटे भी ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. 

इन इलाकों में 3 डिग्री तक गिरा पारा

मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. लोधी रोड और सफदरजंग जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. लोधी रोड में तापमान सामान्य से करीब 3 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया, जबकि सफदरजंग में यह गिरावट 4 डिग्री से ज्यादा रही.

इसके अलावा आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री कम है. पालम क्षेत्र में भी ठंड का असर दिखा, जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा. इन आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि राजधानी इस समय गंभीर शीतलहर की चपेट में है.

बुधवार को भी कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी चेतावनी जारी की है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. इसी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, दोपहर के समय 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ सकता है.

अगले तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का ये हाल आने वाले तीन दिन रहने का अनुमान है. सर्द हवाओं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो यह भी दो से तीन डिग्री गिरने की संभावना है. 

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा. दिल्ली और एनसीआर में इस सिस्टम के कारण बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है. अनुमान है कि 19 जनवरी तक राजधानी क्षेत्र में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इससे तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव संभव है और ठंड के तीखेपन में कुछ कमी भी आ सकती है.

लोगों से सतर्कता की अपील

कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है. सुबह और देर रात घर से निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और पर्याप्त तरल पदार्थ लेने की हिदायत दी गई है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में ठंड का यह दौर जारी रहने वाला है और अगले कुछ दिन लोगों को ठिठुरन के साथ ही गुजारने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Weather Update: देशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर, 50 से ज्यादा जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज जीतने पर भारत की नजरें, वॉशिंगटन सुंदर बाहर! जानिए किसे मिल सकता है मौका?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है और उसकी नजरें इस मैच को जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, … Wed, 14 Jan 2026 07:27:35 GMT

  Videos
See all

US Fire: चपेट में भारतीय, PM Modi का एक्शन शुरू | Breaking | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T03:15:01+00:00

Turkman Gate Demolition Live: दिल्ली में बहुत बड़ा बवाल | Police & Locals Clash | Faiz-e-Elahi Mosque #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T03:07:56+00:00

Weather Updates: भारत का बर्फिस्तान, -25 डिग्री वाली जगह से देखिए Ground Report | Drass | Ladakh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T03:15:06+00:00

Iran vs America War News LIVE: World War शुरू? | Breaking | Trump Vs Khamenei | India | Explained #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T03:05:19+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers