Responsive Scrollable Menu

मुक्केबाज मैरी कॉम पर अफेयर के आरोप:पूर्व पति बोले- उसका एक जूनियर बॉक्सर से अफेयर था, मेरे पास सबूत हैं

भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम पर शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगे हैं। ये आरोप मैरी कॉम के पूर्व पति करुंग ओंखोलेर (ऑनलर) ने लगाए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से कहा- 'मैं लोक अदालत में कही गई बातों पर बोलूंगा। सबसे पहले 2013 में उसका एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था। इसे लेकर हमारे परिवारों में झगड़ा हुआ, फिर समझौता हो गया। ओंखोलेर ने आगे कहा- '2017 से वह मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थीं। उनके व्हाट्सएप मैसेज मेरे पास सबूत के तौर पर हैं। मेरे पास उस व्यक्ति का नाम भी है। मैं अब तक चुप रहा।' पिछले साल मैरी कॉम ने ऑनलर से तलाक की पुष्टि की थी। मैरी कॉम ने 30 अप्रैल 2025 को X पोस्ट पर किसी रिश्ते में होने की बात को खारिज किया था। ओंखोलेर ने आगे कहा- मैरी किसी और के साथ रहना चाहती थीं। इसी वजह से रिश्ते में दरार आई। उन्होंने कहा, 'हमारा तलाक हो चुका है। अगर वह दूसरी शादी करना चाहती हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन मुझ पर झूठे आरोप न लगाएं। अगर आरोप लगाने हैं तो सबूत सामने लाएं। मैरी कॉम ने ओंखोलेर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे इस हफ्ते मैरी ने खुलासा किया कि उन्होंने 2023 में अलग होने का फैसला इसलिए लिया था। क्योंकि, ऑनलर ने उनके बॉक्सिंग करियर से कमाई गई रकम में कथित तौर पर धोखाधड़ी की। मैरी का आरोप है कि ऑनलर ने उनकी जानकारी के बिना उनके नाम पर लोन लिया, संपत्ति गिरवी रखी और कुछ एसेट्स अपने नाम ट्रांसफर कर लिए थे। इन आरोपों पर ओंखोलेर ने कहा- 'उसका (मैरी कॉम) कहना है कि मैंने 5 करोड़ रुपए चुराए हैं। मेरा अकाउंट चेक कर लीजिए। 18 साल हम साथ रहे। आज मैं दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा हूं। वह एक सेलेब्रिटी हैं, जो कहेंगी, कुछ लोग मानेंगे, कुछ नहीं।' मुझे यूज एंड थ्रो की तरह बाहर कर दिया ओंखोलेर ने यह भी कहा कि मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी की नींव रखने में उनकी भूमिका रही है। अब उन्हें ‘यूज एंड थ्रो’ की तरह बाहर कर दिया गया। बच्चों को लेकर भी उन्होंने दावा किया कि भले ही मैरी उनकी पढ़ाई का खर्च उठा रही हों, लेकिन परवरिश में उनकी भी बराबर की भूमिका रही है। अपनी आदतों को लेकर लगे आरोपों पर ओंखोलेर ने कहा कि शराब पीने की बातें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गईं। उन्होंने दावा किया कि निजी बातों को उन्होंने कभी मीडिया में नहीं लाया। वहीं, हाल ही में आप की अदालत में मैरी कॉम ने कहा था कि उन्हें लंबे समय तक अपनी आर्थिक स्थिति की जानकारी नहीं थी और चोट लगने के बाद उन्हें सच्चाई का पता चला। 2012 लंदन ओलिंपिक में जीता था ब्रॉन्ज मेडल मैरी कॉम ने 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा 42 साल की बॉक्सर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 गोल्ड समेत 8 मेडल जीत चुकी हैं। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 गोल्ड जीतने वाले दुनिया की एकमात्र महिला बॉक्सर हैं। 2006 में उन्हें पद्म श्री, 2013 में पद्म भूषण और 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसा रहा मैरी कॉम का करियर ---------------------------------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए... शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड से सगाई की; क्रिकेटर का 2023 में तलाक हुआ था​​​​​​​ टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने सोमवार को गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई की घोषणा की। धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। दोनों पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे और मई 2025 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। पढ़ें पूरी खबर

Continue reading on the app

अफ्रीकन लड़की पर चढ़ा राजस्थानी रंग, पारंपरिक पोशाक में किया झूमर, चेहरे से नहीं हटी लोगों की नजर

भारत की संस्कृति काफी रिच है. यहां हर कदम पर अलग बोली और अलग भाषा देखने को मिलती है. इस संस्कृति की तारीफ पूरी दुनिया में होती है. सोशल मीडिया पर एक अफ़्रीकी लड़की ने भारत के राजस्थानी रंग की झलक लोगों के साथ शेयर की. लड़की ने राजस्थानी कपड़ों में पद्मावत के गाने पर झूमर करके दिखाया. लड़की के पीछे टीवी पर दीपिका पादुकोण का डांस वीडियो भी प्ले हो रहा था. लड़की ने हूबहू उसके स्टेप्स को कॉपी किया. लोग लड़की के डांस के साथ ही साथ उसके एक्सपेरशन देखकर हैरान थे. लड़की को गाने के बोल कितने समझ आ रहे थे, ये तो पता नहीं, लेकिन उसने अपने एक्सप्रेशन से गाने के साथ पूरा न्याय किया. वीडियो को लोगों ने काफी प्यार दिया और अभी तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है.

Continue reading on the app

  Sports

कौन हैं सीए कटप्पा... जिन्हें भारतीय बॉक्सिंग टीम का बनाया गया हेड कोच, विजेंदर सिंह से खास कनेक्शन

CA Kuttappa indian mens boxing team: सीए कटप्पा तीसरी बार भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम के हेड कोच बने हैं. कटप्पा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिल चुका है. वह धर्मेंद्र यादव की जगह लेंगे जिनकी पिछली साल नियुक्ति हुई थी.धर्मेंद्र पुरुष कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने रहेंगे. Tue, 13 Jan 2026 22:18:33 +0530

  Videos
See all

Border 2 से Ahan Shetty का Comeback, बेटे के Struggle पर भावुक हुए Suniel Shetty #shortsvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T17:10:34+00:00

News Ki Pathshala: ऑपरेशन सिंदूर में चीन के नाकाम हथियार ! #shorts #india #pakistan #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T17:08:00+00:00

Ye Bharat Ki Baat Hai: World War शुरू? | America-Iran War | Trump Vs Khamenei | PM Modi | China #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T17:04:20+00:00

Black and White: आज की बड़ी खबरों का ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण | Viral Videos | Anjana Om Kashyap #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T17:04:25+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers