डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस-फ्रेडरिक नील्सन ने स्पष्ट किया है कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड एक स्वतंत्र देश है जो अपना भविष्य स्वयं तय करेगा.
संभल हिंसा केस में कोर्ट का बड़ा आदेश आया है. एक नाबालिग की मौत के मामले में CJM कोर्ट ने ASP अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश दिया है. अनुज चौधरी उस वक्त संभल सीओ थे. इस समय उनकी तैनाती फिरोजाबाद में है.
गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 सीजन में धमाकेदार शुरुआत करते हुए दोनों मैच में बड़े स्कोर बनाए थे. ऐसे में अपने तीसरे मैच में भी टीम यही करना चाहती थी. मगर उसकी ये कोशिश उस वक्त नाकाम होती दिखी, जब डेब्यू कर रही आयुषी रन बनाने के लिए संघर्ष करती रहीं. Tue, 13 Jan 2026 22:50:19 +0530