Responsive Scrollable Menu

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में काटे गए 29 हजार से ज्यादा पेड़, मंत्री बोले 'वो सेहत के लिए ठीक नहीं थे'

इस्लामाबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 29 हजार से ज्यादा पेड़ काट दिए गए। मंगलवार को इसे लेकर संसद में खूब हंगामा हुआ। विपक्ष के मुताबिक हुक्मरान राजधानी को लंग्स विहीन कर रहे हैं, तो सरकार के नुमाइंदे दावा कर रहे हैं कि ये सेहत के लिए सही नहीं थे।

जाने-माने मीडिया आउटलेट डॉन ने इसके बारे में बताया। गृह मंत्रालय के राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने नेशनल असेंबली को जानकारी दी कि इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी (आईसीटी) से 29,115 पेड़ हटाए गए हैं। उन्होंने सफाई दी कि इनके बदले आगामी महीनों में ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे।

इससे पहले पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के अली मुहम्मद खान और पीपीपी की शाजिया मरी ने इस्लामाबाद में पेड़ काटने का मुद्दा उठाया।

अली ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय, इस्लामाबाद प्रशासन या जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस्लामाबाद के नागरिकों को भरोसे में लेकर पेड़ काटे होते, तो उनमें अविश्वास नहीं होता।

सांसद ने कहा, आपने जो पेड़ काटे हैं, वे इस्लामाबाद के फेफड़े थे।अली ने सवाल किया कि अगर सिर्फ पेपर मलबेरी (जंगली शहतूत) के पेड़ों को हटाया जा रहा था, तो 50 से 60 साल पुराने पेड़ भी क्यों हटाए गए?

मरी ने भी इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर पेड़ काटने पर अपनी पार्टी की चिंता जताई। उन्होंने कहा, विभिन्न इलाकों से रिपोर्टें आ रही हैं कि हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं। भले ही आप यह कहकर इसे सही ठहरा रहे हैं कि पर्यावरण के लिए हानिकारक एक खास प्रजाति के पेड़ काटे जा रहे हैं, लेकिन वे जवाबदेही से क्यों भाग रहे हैं?

मरी ने असली सच्चाई और इसकी भरपाई के लिए किए जा रहे पेड़ लगाने के आंकड़ों की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि इस मामले को आगे की बहस के लिए एनए की जलवायु परिवर्तन स्थायी समिति को भेजा जाए।

पिछले कुछ दिनों से ये मुद्दा इस्लामाबाद में चर्चा-ए-आम हुआ है। आम शहरियों ने भी इसका विरोध किया था। जिसके बाद, क्लाइमेट चेंज और पर्यावरण समन्वय मंत्री डॉ. मुसादिक मलिक ने शुक्रवार को दावा किया कि करीब 29,000 पेपर मलबेरी पेड़ों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत काटा गया है, जो 2023 और 2025 में जारी किया गया था।

ये पेड़ एलर्जी और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रहे थे, जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि काटे गए हर पेड़ के बदले तीन नए पौधे या पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि शहर की हरी पट्टी प्रभावित न हो।

योजना के तहत कुल हरी पट्टी को बढ़ाने के लिए परिपक्व देशी पेड़ भी लगाए जाएंगे, जो पर्यावरणीय सुधार को तेज करेंगे। जनता और सिविल सोसाइटी की ओर से इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया आई है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यह मुद्दा गर्माया हुआ है, जहां लोग बड़े पैमाने पर पेड़ काटने का विरोध कर रहे हैं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

किस देश में सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड ड्राइविंग, कहां 90 लाख रु तक का चालान, कौन सबसे बेहतर

वर्ष 2025 के दिल्ली में चालान के जो आंकड़े जारी किए गए. वो कहते हैं कि पूरे सालभर में अकेले रोहिणी में 2000 से ज्यादा लोगों का चालान रांग साइड चलने से हुआ. आमतौर पर कहा जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा चालान या रांग साइड लोग हमारे यहां ही चलते हैं. ये जानते हैं कि दुनिया के कितने देशों में खूब चालान होते हैं और लोग रांग साइड चलते हैं.

Continue reading on the app

  Sports

Virat Kohli Ranking: ‘किंग कोहली’ 1736 दिन बाद फिर पहनेंगे ताज, 17 साल में कब-कब बने नंबर-1 बल्लेबाज?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 93 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उनका ICC ODI बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा को पछाड़कर फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बनना तय हो गया था. Wed, 14 Jan 2026 06:15:10 +0530

  Videos
See all

AAJTAK 2 | PRABHAS की THE RAJA SAAB का बज रहा डंका, कर रही ताबड़तोड़ कमाई! | AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:10:00+00:00

AAJTAK 2 LIVE |Tension In Iran | Iran में हो रहे प्रदर्शन का जिम्मेदार कौन? | Donald Trump |AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:01:08+00:00

BMC Elections 2026: थमा चुनावी प्रचार, आखिरी दिन MVA और Maha Yuti ने दिखाया दम, 15 January को मतदान #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:10:35+00:00

AajTak 2 LIVE |आज का राशिफल । Aapke Tare | Daily Horoscope । Praveen Mishra । ZodiacSign।AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:04:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers