Responsive Scrollable Menu

बिना फ्रिज के सालभर सलामत रहती है यह सब्जी...दामाद जी के आने पर बनाती सासु मां, चखने वाला भूल जाता मुर्गा-मटन!

झारखंड के गांवों में एक खास सब्जी और अचार बनते हैं जिसे यहां के लोग गांवों का 5-स्टार भोजन कहते हैं. इसे बिना फ्रिज के केवल पानी में डालकर एक साल तक स्टोर किया जा सकता है, यह खराब नहीं होती. हम बात कर रहे हैं बांस करील की, इसे केवल पानी चाहिए होता है. जब भी बनाना हो पानी से निकालिए और कुक करिए. आदिवासी खास मौकों पर इसे बनाते हैं. यह प्रोटीन का अच्छा सोर्स है और स्वाद में लाजवाब. 

Continue reading on the app

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में काटे गए 29 हजार से ज्यादा पेड़, मंत्री बोले 'वो सेहत के लिए ठीक नहीं थे'

इस्लामाबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 29 हजार से ज्यादा पेड़ काट दिए गए। मंगलवार को इसे लेकर संसद में खूब हंगामा हुआ। विपक्ष के मुताबिक हुक्मरान राजधानी को लंग्स विहीन कर रहे हैं, तो सरकार के नुमाइंदे दावा कर रहे हैं कि ये सेहत के लिए सही नहीं थे।

जाने-माने मीडिया आउटलेट डॉन ने इसके बारे में बताया। गृह मंत्रालय के राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने नेशनल असेंबली को जानकारी दी कि इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी (आईसीटी) से 29,115 पेड़ हटाए गए हैं। उन्होंने सफाई दी कि इनके बदले आगामी महीनों में ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे।

इससे पहले पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के अली मुहम्मद खान और पीपीपी की शाजिया मरी ने इस्लामाबाद में पेड़ काटने का मुद्दा उठाया।

अली ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय, इस्लामाबाद प्रशासन या जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस्लामाबाद के नागरिकों को भरोसे में लेकर पेड़ काटे होते, तो उनमें अविश्वास नहीं होता।

सांसद ने कहा, आपने जो पेड़ काटे हैं, वे इस्लामाबाद के फेफड़े थे।अली ने सवाल किया कि अगर सिर्फ पेपर मलबेरी (जंगली शहतूत) के पेड़ों को हटाया जा रहा था, तो 50 से 60 साल पुराने पेड़ भी क्यों हटाए गए?

मरी ने भी इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर पेड़ काटने पर अपनी पार्टी की चिंता जताई। उन्होंने कहा, विभिन्न इलाकों से रिपोर्टें आ रही हैं कि हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं। भले ही आप यह कहकर इसे सही ठहरा रहे हैं कि पर्यावरण के लिए हानिकारक एक खास प्रजाति के पेड़ काटे जा रहे हैं, लेकिन वे जवाबदेही से क्यों भाग रहे हैं?

मरी ने असली सच्चाई और इसकी भरपाई के लिए किए जा रहे पेड़ लगाने के आंकड़ों की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि इस मामले को आगे की बहस के लिए एनए की जलवायु परिवर्तन स्थायी समिति को भेजा जाए।

पिछले कुछ दिनों से ये मुद्दा इस्लामाबाद में चर्चा-ए-आम हुआ है। आम शहरियों ने भी इसका विरोध किया था। जिसके बाद, क्लाइमेट चेंज और पर्यावरण समन्वय मंत्री डॉ. मुसादिक मलिक ने शुक्रवार को दावा किया कि करीब 29,000 पेपर मलबेरी पेड़ों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत काटा गया है, जो 2023 और 2025 में जारी किया गया था।

ये पेड़ एलर्जी और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रहे थे, जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि काटे गए हर पेड़ के बदले तीन नए पौधे या पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि शहर की हरी पट्टी प्रभावित न हो।

योजना के तहत कुल हरी पट्टी को बढ़ाने के लिए परिपक्व देशी पेड़ भी लगाए जाएंगे, जो पर्यावरणीय सुधार को तेज करेंगे। जनता और सिविल सोसाइटी की ओर से इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया आई है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यह मुद्दा गर्माया हुआ है, जहां लोग बड़े पैमाने पर पेड़ काटने का विरोध कर रहे हैं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

Virat Kohli Runs: सचिन तेंदुलकर से आगे निकले विराट कोहली, सबसे ज्यादा रन बनाकर हुए नंबर-1

विराट कोहली एक बार फिर जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. उनके बल्ले से निकल रहे रन के साथ ही फिर से पहले की तरह रिकॉर्ड भी टूटने लगे हैं. अब सचिन का एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है. Wed, 14 Jan 2026 00:04:45 +0530

  Videos
See all

Shorts : हेमा मालिनी पर भड़के मथुरा के लोग! | Top News | Hema Malini | Mathura News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T23:00:58+00:00

Iran Protest Update: ईरान की सड़कों पर सिर्फ दिख रहा लाशों का ढेर! | Khamenei | Latest | World News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T23:00:35+00:00

Private Education को लेकर Rahul Gandhi ने क्या कहा ? | #shortsvideo #shorts #congressnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T22:59:08+00:00

Greenland पर Trump ने डाली नज़र तो NATO खत्म | NATO Vs US Forces | Denmark | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T23:00:13+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers