Waiter Love Story : प्यार हो तो ऐसा! वेटर बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड ने दिया ये सरप्राइज, वीडियो देख भर आएंगी आंखें!
Waiter Love Story : एक महिला एक कंटेंट क्रिएटर की मदद से अपने वेटर बॉयफ्रेंड के लिए सरप्राइज प्लान कर रेस्टोरेंट पहुंच जाती है. फिर जो होता है उसे देख हर कोई खुश हो जाता है..
ग्राफिक प्रिंट और क्रॉसेट डिजाइन वाले Tote Handbags जो आपके हर लुक को बनाते हैं क्लासी
Tote Handbags For Women: कोई ट्रिप प्लान कर रही हैं? और सोच रही हैं कि कौन-सा बैग अपने साथ ले जाऊं? जाहिर सी बात है कोई भी ट्रिप बिना टोट बैग के अधूरा रहेगा. क्योंकि इसमें ढेर सारे सामान आ जाते हैं. साथ ही, ये इंस्टा फ्रेंडली भी होते हैं. यानी कि इन बैग्स के साथ आपकी फोटो बहुत अच्छी आएगी. इसलिए अगर आप अंडमान निकोबार, मालदीव या फिर शिमला-मनाली घूमने का प्लान बना रही हैं, तो अपने वेकेशन लुक को अपलिफ्ट करने के लिए टोट बैग कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको ढेर सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे और ये अलग-अलग साइज में भी आते हैं. तो आइए 5 ट्रेंडी डिजाइन के टोट बैग का ऑप्शन देखते हैं.
1. स्ट्रॉ टोट बैग (Straw Tote Bag)
इस तरह के टोट बैग को आपने किसी न किसी बीच फोटो में जरूर देखा होगा. एफर्टलेसली चिक डिजाइन और OG समर वाइब्स. स्ट्रॉ टोट बैग आपके वेकेशन फ्रेंडली लुक को कॉम्पलिमेंट करते हैं. इनका डिजाइन लाइटवेट होता है और ये ब्रिदेबल मटेरियल से बने होते हैं. स्ट्रॉ टोट बैग का डिजाइन नेचुरली स्टाइलिश होता है. इसमें आपके सनस्क्रीनस, सनग्लासेस और एक ओवरसाइज्ड पेपरबैक सब आराम से आ जाएगा. बैग को फ्लोई ड्रेस और डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर करें. और बस! आप पिंटरेस्ट वर्दी पिक्चर के लिए तैयार हैं.
2. कैनवास टोट बैग (Canvas Tote Bag)
क्लासिक चीजों का मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता. खासतौर पर जब वो प्रैक्टिकली यूजफूल हो. यानी कि हमारे हर रोज के काम में इस्तेमाल आए. कैनवास टोट बैग की यही खासियत होती है. इसमें ढेर सारा स्पेस होता है और ये मल्टीपल कंपार्टमेंट्स के साथ आते हैं. चाहे आप समुद्र के किनारे वॉक कर रही हों, शॉपिंग पर जा रही हों या फिर दोस्तों के साथ आउटडोर ट्रिप प्लान हो. कैनवाल टोट बैग में जरूरत का सारा सामान एकसाथ आ जाएगा. फन वाइब के लिए आप इसमें ग्राफिक प्रिंट वाला बैग ले सकती हैं. वहीं, अगर आपको सिंपल डिजाइन पसंद हो, तो कोस्टल मोटिफ वाला बैग लें.
3. क्रॉसेट टोट बैग (Crochet Tote Bag)
क्रॉसेट डिजाइन टोट बैग का विंटेज चार्म हमेशा बना रहता है. समर सीजन हो, चिल्ड विंटर हो या फिर मॉनसून. क्रॉसेट बैग हर सीजन में शाइन करती हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. इनका मटेरियल बेहद सॉफ्ट होता है और ये कैरी करने में बिल्कुल हल्के होते हैं. ट्रिप पर बाली जा रही हैं और अपने बीचसाइड आउटफिट्स से पेयर करने के लिए मैचिंग बैग लेना चाहती हैं, तो इस बैग को लीजिए. इसकी खासियत यह होती है कि ये हैंडमेड होते हैं. यानी कि हाथ से बने होते हैं. इनमें मेकअप का सारा सामान आ जाता है. हालांकि इसमें आप भारी सामान या ढेर सारा सामान नहीं रख सकते.
मां और बेटी की Matching Dresses के साथ देखें उनका खूबसूरत बॉन्ड
4. ट्रांसपैरेंट विनाइल टोट बैग (Clear Vinyl Tote Bag)
ट्रांसपैरेंट बैंग्स रोजाना यूज करने के लिए भले ही एक सूटेबल ऑप्शन न हो, लेकिन सुपर ट्रेंडी ऑप्शन जरूर हैं. पुलसाइड ग्लैम में आपको अपने इंप्रेसिव लुक से सभी को फ्लैट करना हो, तो इस टॉट बैग को कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको एस्थेटिक लुक मिलेगा और आप अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को सेफली भी रख सकेंगी. हालांकि इसमें रखा सामान आसानी से दिखाई पड़ता है. अल्टीमेट वेकेशन वाइब के लिए इसमें एक क्यूट टॉवेल, लिप ग्लॉस, को-ऑर्डिनेटेड बिकिनी रखें. इससे आपका दूसरों पर अच्छा और ऑर्गेनाइज्ड इंप्रेशन पड़ेगा.
5. ओवरसाइज्ड कलर ब्लॉक्ड टोट बैग (Oversized Colour-Blocked Tote Bag)
क्या आप अपने न्यूट्रल कलर लिनन आउटफिट के साथ पेयर करने के लिए एक बोल्ड और पॉप-अप कलर वाला बैग ढूंढ रही हैं? ओवरसाइज्ड कलर ब्लॉक्ड टोट बैग्स आपके इस लुक को परफेक्ट वाइब देंगे. इसमें ढेर सारा स्पेस होता है और ये मल्टीपल कंपार्टमेंट्स के साथ आते हैं. बीच लाउंज के साथ-साथ एयरपोर्ट पर कैरी करने के लिए आप इन बैग्स को ले सकती हैं. डेली यूज के लिए ये बैग परफेक्ट हैं. इनका मटेरियल मजबूत होता है और ये हाईली ड्युरेबल बैग होते हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18
News Nation






















