Responsive Scrollable Menu

ग्राफिक प्रिंट और क्रॉसेट डिजाइन वाले Tote Handbags जो आपके हर लुक को बनाते हैं क्लासी

Tote Handbags For Women: कोई ट्रिप प्लान कर रही हैं? और सोच रही हैं कि कौन-सा बैग अपने साथ ले जाऊं? जाहिर सी बात है कोई भी ट्रिप बिना टोट बैग के अधूरा रहेगा. क्योंकि इसमें ढेर सारे सामान आ जाते हैं. साथ ही, ये इंस्टा फ्रेंडली भी होते हैं. यानी कि इन बैग्स के साथ आपकी फोटो बहुत अच्छी आएगी. इसलिए अगर आप अंडमान निकोबार, मालदीव या फिर शिमला-मनाली घूमने का प्लान बना रही हैं, तो अपने वेकेशन लुक को अपलिफ्ट करने के लिए टोट बैग कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको ढेर सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे और ये अलग-अलग साइज में भी आते हैं. तो आइए 5 ट्रेंडी डिजाइन के टोट बैग का ऑप्शन देखते हैं. 

Trending Jewellery Design: शादियों में लगना है क्लासी, तो ट्राई करें ये ट्रेडिंग ज्वेलरी, इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पीरेशन

1. स्ट्रॉ टोट बैग (Straw Tote Bag) 

इस तरह के टोट बैग को आपने किसी न किसी बीच फोटो में जरूर देखा होगा. एफर्टलेसली चिक डिजाइन और OG समर वाइब्स. स्ट्रॉ टोट बैग आपके वेकेशन फ्रेंडली लुक को कॉम्पलिमेंट करते हैं. इनका डिजाइन लाइटवेट होता है और ये ब्रिदेबल मटेरियल से बने होते हैं. स्ट्रॉ टोट बैग का डिजाइन नेचुरली स्टाइलिश होता है. इसमें आपके सनस्क्रीनस, सनग्लासेस और एक ओवरसाइज्ड पेपरबैक सब आराम से आ जाएगा. बैग को फ्लोई ड्रेस और डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर करें. और बस! आप पिंटरेस्ट वर्दी पिक्चर के लिए तैयार हैं. 

2. कैनवास टोट बैग (Canvas Tote Bag)

क्लासिक चीजों का मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता. खासतौर पर जब वो प्रैक्टिकली यूजफूल हो. यानी कि हमारे हर रोज के काम में इस्तेमाल आए. कैनवास टोट बैग की यही खासियत होती है. इसमें ढेर सारा स्पेस होता है और ये मल्टीपल कंपार्टमेंट्स के साथ आते हैं. चाहे आप समुद्र के किनारे वॉक कर रही हों, शॉपिंग पर जा रही हों या फिर दोस्तों के साथ आउटडोर ट्रिप प्लान हो. कैनवाल टोट बैग में जरूरत का सारा सामान एकसाथ आ जाएगा. फन वाइब के लिए आप इसमें ग्राफिक प्रिंट वाला बैग ले सकती हैं. वहीं, अगर आपको सिंपल डिजाइन पसंद हो, तो कोस्टल मोटिफ वाला बैग लें.

3. क्रॉसेट टोट बैग (Crochet Tote Bag) 

क्रॉसेट डिजाइन टोट बैग का विंटेज चार्म हमेशा बना रहता है. समर सीजन हो, चिल्ड विंटर हो या फिर मॉनसून. क्रॉसेट बैग हर सीजन में शाइन करती हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. इनका मटेरियल बेहद सॉफ्ट होता है और ये कैरी करने में बिल्कुल हल्के होते हैं. ट्रिप पर बाली जा रही हैं और अपने बीचसाइड आउटफिट्स से पेयर करने के लिए मैचिंग बैग लेना चाहती हैं, तो इस बैग को लीजिए. इसकी खासियत यह होती है कि ये हैंडमेड होते हैं. यानी कि हाथ से बने होते हैं. इनमें मेकअप का सारा सामान आ जाता है. हालांकि इसमें आप भारी सामान या ढेर सारा सामान नहीं रख सकते. 

मां और बेटी की Matching Dresses के साथ देखें उनका खूबसूरत बॉन्ड

4. ट्रांसपैरेंट विनाइल टोट बैग (Clear Vinyl Tote Bag)

ट्रांसपैरेंट बैंग्स रोजाना यूज करने के लिए भले ही एक सूटेबल ऑप्शन न हो, लेकिन सुपर ट्रेंडी ऑप्शन जरूर हैं. पुलसाइड ग्लैम में आपको अपने इंप्रेसिव लुक से सभी को फ्लैट करना हो, तो इस टॉट बैग को कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको एस्थेटिक लुक मिलेगा और आप अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को सेफली भी रख सकेंगी. हालांकि इसमें रखा सामान आसानी से दिखाई पड़ता है. अल्टीमेट वेकेशन वाइब के लिए इसमें एक क्यूट टॉवेल, लिप ग्लॉस, को-ऑर्डिनेटेड बिकिनी रखें. इससे आपका दूसरों पर अच्छा और ऑर्गेनाइज्ड इंप्रेशन पड़ेगा. 

5. ओवरसाइज्ड कलर ब्लॉक्ड टोट बैग (Oversized Colour-Blocked Tote Bag)

क्या आप अपने न्यूट्रल कलर लिनन आउटफिट के साथ पेयर करने के लिए एक बोल्ड और पॉप-अप कलर वाला बैग ढूंढ रही हैं? ओवरसाइज्ड कलर ब्लॉक्ड टोट बैग्स आपके इस लुक को परफेक्ट वाइब देंगे. इसमें ढेर सारा स्पेस होता है और ये मल्टीपल कंपार्टमेंट्स के साथ आते हैं. बीच लाउंज के साथ-साथ एयरपोर्ट पर कैरी करने के लिए आप इन बैग्स को ले सकती हैं. डेली यूज के लिए ये बैग परफेक्ट हैं. इनका मटेरियल मजबूत होता है और ये हाईली ड्युरेबल बैग होते हैं. 

Continue reading on the app

ब्रिटिश सांसदों का बयान,' बांग्लादेश चुनाव में सभी प्रमुख पार्टियों की भागीदारी जरूरी, वरना नहीं माना जाएगा लोकतांत्रिक

लंदन, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को होने वाले आम चुनावों को लेकर यूके के सांसदों ने चिंता जताई है। मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में यूके के चार सांसदों - बॉब ब्लैकमैन, जिम शैनन, जस अटवाल और क्रिस लॉ ने कहा कि लोकतंत्र के लिए चुनाव में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की भागीदारी जरूरी है।

ब्रिटिश सांसदों ने कहा कि यूनुस की “गैर-निर्वाचित” अंतरिम सरकार को बांग्लादेशी वोटरों पर ऐसी रोक नहीं लगानी चाहिए थी और बड़ी राजनीतिक पार्टियों को अनदेखा करने से कोई भी चुनाव लोकतांत्रिक नहीं माना जा सकता।

उन्होंने अवामी लीग पर लगे प्रतिबंध को चिंताजनक बताया, जो 2024 में जुलाई विद्रोह के बाद लगा था। सांसदों ने कहा कि बिना सभी दलों के चुनाव से लाखों बांग्लादेशी मतदाता वंचित रहेंगे और ऐसा चुनाव लोकतांत्रिक नहीं माना जाएगा। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और यूके सरकार से अपील की कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी बनाने के लिए दबाव बनाए।

सांसदों ने कहा, “सभी सही सोच वाले लोग उम्मीद करते हैं कि ये चुनाव एक न्यायपूर्ण, स्थिर और खुशहाल बांग्लादेश बनाने में मदद करेंगे, लेकिन यह सबसे अच्छा तभी होगा जब चुनाव में सच में सबकी भागीदारी हो और बेहतर होगा कि निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक इसका हिस्सा बनें।”

बयान में आगे कहा गया, “देश की पॉलिटिक्स बहुत लंबे समय से बंटी हुई है। बांग्लादेश की सभी पार्टियां इसके लिए कुछ हद तक जिम्मेदार हैं। लेकिन देश में सुलह करने के लिए (बांग्लादेश के रुके हुए आर्थिक विकास को वापस पटरी पर लाने की बात को दरकिनार भी कर दें तो) भविष्य की सरकार को लोगों की सच्ची सहमति से राज करना होगा। बांग्लादेश को इन चुनावों का इस्तेमाल बहु-दलीय प्रणाली की संस्कृति को बनाने और बढ़ाने के लिए करना चाहिए, जिसमें विपक्षी पार्टियां रचनात्मक भूमिका निभा सकें।”

यह बताते हुए कि यूके बांग्लादेश के सबसे करीबी ट्रेड और डेवलपमेंट भागीदारों में से एक है, सांसदों ने “राजनीति से प्रेरित हिरासत, व्यवस्थागत त्रुटियों और मीडियाकर्मियों की मनमानी गिरफ्तारी” की खबरों पर चिंता जताई।

बयान के आखिर में कहा गया, “हम ब्रिटिश सरकार के साथ-साथ यूएन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील करते हैं कि वे चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी बनाने के लिए अंतरिम सरकार पर दबाव बनाएं।”

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

Ayushi Soni Retired Out: डेब्यू मैच में ही रिटायर्ड आउट, 14 गेंद के बाद ही वापस बुलाया, WPL में पहली बार हुआ ऐसा

गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 सीजन में धमाकेदार शुरुआत करते हुए दोनों मैच में बड़े स्कोर बनाए थे. ऐसे में अपने तीसरे मैच में भी टीम यही करना चाहती थी. मगर उसकी ये कोशिश उस वक्त नाकाम होती दिखी, जब डेब्यू कर रही आयुषी रन बनाने के लिए संघर्ष करती रहीं. Tue, 13 Jan 2026 22:50:19 +0530

  Videos
See all

Iran में जनता के गुस्से और विरोध-प्रदर्शन से हालात बिगड़े | Iran Protest | US Iran Conflict #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T18:38:49+00:00

India Vs Pakistan | मुल्ला मुनीर के '1000 चेले'... कान खोलकर सुन लें..! Asim Munir | Shaksgam Valley #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T18:57:22+00:00

BTS reunion set to make $1bn as band announce world tour. #BTS #KPop #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T19:14:50+00:00

Weather Updates: Delhi में ठंड ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड | Delhi Weather | Aaj Tak Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T18:35:25+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers