Responsive Scrollable Menu

Gujarat में मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, ₹4,960 करोड़ से बनेंगी 10 लाख और गाड़ियां

ऑटो सेक्टर से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने गुजरात में अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने करीब 4,960 करोड़ रुपये की लागत से जमीन अधिग्रहण और क्षमता विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, यह जमीन गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से खरीदी जाएगी और यह विस्तार गुजरात के खोराज औद्योगिक क्षेत्र में किया जाएगा। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में बताया है कि प्रस्तावित विस्तार के तहत उत्पादन क्षमता में अधिकतम 10 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी की बोर्ड बैठक में केवल जमीन अधिग्रहण, विकास और शुरुआती तैयारियों से जुड़े खर्च को स्वीकृति दी गई है। कंपनी ने साफ किया है कि कुल निवेश की अंतिम राशि और चरणबद्ध तरीके से क्षमता स्थापना की योजना बाद में तय की जाएगी और उसके लिए फिर से बोर्ड की मंजूरी ली जाएगी।

कंपनी के मुताबिक, जमीन खरीद और उससे जुड़ी तैयारियों पर लगभग 4,960 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस निवेश को आंतरिक संसाधनों और बाहरी उधारी, दोनों के मिश्रण से पूरा किया जाएगा।

फिलहाल मारुति सुजुकी की कुल उत्पादन क्षमता हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर और खरखौदा, तथा गुजरात के हंसालपुर प्लांट को मिलाकर करीब 24 लाख यूनिट प्रतिवर्ष है, जबकि तकनीकी रूप से यह क्षमता 26 लाख यूनिट तक जा सकती है। इसमें पहले सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड में बनने वाली गाड़ियों का उत्पादन भी शामिल है, जिसे बाद में कंपनी में मिला दिया गया था।

कंपनी ने यह भी बताया कि मौजूदा सभी संयंत्र फिलहाल पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं। ऐसे में नए प्लांट और विस्तार की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि घरेलू बाजार में मजबूत मांग, निर्यात संभावनाओं और इलेक्ट्रिक वाहनों की तैयारी के चलते यह विस्तार रणनीतिक रूप से अहम है।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2024 में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने घोषणा की थी कि कंपनी की भारतीय इकाई गुजरात में दूसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस प्रस्तावित प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता भी 10 लाख यूनिट रहने की योजना है।

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, गुजरात सरकार की औद्योगिक नीतियां, बेहतर लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सुविधाएं मारुति सुजुकी के लिए आकर्षण का बड़ा कारण हैं। जमीन उपलब्ध कराने में गुजरात औद्योगिक विकास निगम की भूमिका को भी अहम माना जा रहा है।

Continue reading on the app

'1963 का पाकिस्तान-चीन समझौता गैर-कानूनी': भारत ने शक्सगाम घाटी पर बीजिंग को दिया मुंहतोड़ जवाब

Upendra Dwivedi on Shaksgam Valley: शक्सगाम घाटी पर चीन के दावे को भारत ने खारिज किया है. शक्सगाम वैली पर भाररतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि 1963 का चीन-पाकिस्तान का समझौता गैरकानूनी है. यहां भारत को कोई गतिविधि मंजूर नहीं है.

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: किसने कहा पाकिस्तान-बांग्लादेश चोर-चोर मौसेरे भाई, करनी होगी अब भरपाई

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार कर दिया है और अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है. इसके बाद PCB ने ICC को सूचित किया कि यदि श्रीलंका में मैच कराना संभव नहीं हो पाता है, तो पाकिस्तान अपने स्टेडियम बांग्लादेश के मैचों के लिए उपलब्ध करा सकता है. हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक न तो PCB और न ही ICC की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है.टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है. टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला करेगी. ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं. इसके अलावा, बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ निर्धारित है. इधर पाकिस्तान के बांग्लादेश के पक्ष में बोलते ही फैंस का ग़ुस्सा आसमान पर पहुँच गया . फैंस एशिया कप वापस देने कीं डिमांड करने लगे और साथ ही ICC से माँग की कि अगर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी वापस नहीं करते तो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप नहीं खेलने देना चाहिए Tue, 13 Jan 2026 19:35:50 +0530

  Videos
See all

लातविया में क्रिकेट- मेलमिलाप और पहचान [Cricket in Latvia – A game of intergration and Identity] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T14:15:03+00:00

Syeda Falak News | कौन हैं ‘लेडी ओवैसी’? #syedafalak #asaduddinowaisi #shorts #aimim #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T14:12:33+00:00

Shankhnaad: Sambhal में 40 मकानों पर Bulldozer की तैयारी, Deoria में अवैध मजार पर कार्रवाई स्थगित #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T14:12:27+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: 500% टैरिफ की धमकी देते Trump का PM Modi ने इलाज किया? #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T14:12:24+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers