मोदी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में शामिल हुए:भारत मंडपम में इनोवेशन गैलरी देखी, अबतक 50 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में शामिल होने के लिए भारत मंडपम पहुंचे। यहां उन्होंने युवाओं द्वारा बनाए गए नए आइडिया और इनोवेशन पर आधारित प्रदर्शनी देखी। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का यह दूसरा संस्करण है। यह एक राष्ट्रीय मंच है, जिसका मकसद देश के युवाओं को सीधे राष्ट्रीय नेतृत्व से जोड़ना है, ताकि वे अपने विचार और सुझाव सामने रख सकें। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए उस आह्वान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने बिना किसी राजनीतिक जुड़ाव के एक लाख युवाओं को देश के विकास से जोड़ने की बात कही थी। 9 से 12 जनवरी 2026 तक चल रहे इस कार्यक्रम में देशभर से 50 लाख से ज्यादा युवाओं ने अलग-अलग स्तर पर हिस्सा लिया है। इनमें से राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए युवाओं का चयन तीन चरणों में हुआ। इस चयन प्रक्रिया में डिजिटल क्विज, निबंध प्रतियोगिता और राज्य स्तर पर विजन प्रेजेंटेशन शामिल थे। इस बार कार्यक्रम में कुछ नए सेशन भी जोड़े गए हैं। इनमें ‘डिजाइन फॉर भारत’, ‘टेक फॉर विकसित भारत – हैक फॉर ए सोशल कॉज़’, अलग-अलग विषयों पर चर्चा और पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की भागीदारी शामिल है। कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री और श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने चयनित युवाओं को बधाई दी और कहा कि उन्हें देशभर के करीब 50 लाख युवाओं में से चुना गया है, जो उन पर देश और राज्यों के भरोसे को दिखाता है। मंडाविया ने कहा कि इस मंच के जरिए युवा सीधे भारत सरकार से जुड़े हैं और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने विचार रखेंगे। उन्होंने युवाओं से ‘MY भारत’ प्लेटफॉर्म से जुड़े रहने और अपने राज्यों में जिला युवा अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखने की अपील भी की।
ट्रेन से सफर में नहीं होगी थकान, रेलवे शुरू कर रहा है 99 रुपये में फुल बॉडी मसाज
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. स्वप्निल नीला के अनुसार सीएसएमटी स्टेशन पर 'क्विक रेस्ट' कंपनी ने आधुनिक मसाज चेयर लगाई हैं. ये चेयर हाई-टेक तकनीक से चलती हैं और कुछ ही मिनटों में पूरी थकान मिटा देती हैं. पीठ दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव जैसी परेशानियां तुरंत दूर हो जाती हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18





















