Madhya Pradesh: ‘शारीरिक संबंध बनाने से इनकार’ करने पर पति ने पत्नी की हत्या की
इंदौर में 40 वर्षीय एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर इसलिए हत्या की क्योंकि वह पिछले आठ साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही थी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में नौ जनवरी को 40 वर्षीय महिला की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि महिला का पति उसके शव को खुद शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय लेकर गया था और दावा किया था कि उसकी मौत अचानक रक्तचाप बढ़ने के कारण घर में सिर के बल गिरने से हुई है।
लालचंदानी ने बताया,‘‘महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने पर हमें पता चला कि उसकी मौत गला घोंटे जाने से हुई है।’’ उन्होंने कहा कि महिला के पति से सख्ती के साथ पूछताछ किए जाने पर वह टूट गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।
डीसीपी ने बताया,‘‘आरोपी पेशे से मिस्त्री है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी पिछले आठ साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर रही थी। इस बात को लेकर उसने गुस्से में आकर पत्नी का गला घोंट दिया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और हत्याकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।
Uttar Pradesh: सोनभद्र में करीब 450 किलोग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार को पुलिस ने एक ट्रक में कांच की शीशियों के बीच बोरों में छिपाकर रखा हुआ 4.42 क्विंटल (करीब 450 किलोग्रा) गांजा बरामद किया और दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब्त किये गये गांजे की कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हाथीनाला थाना पुलिस और विशेष अभियान दल (एसओजी) की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर हथवानी मोड़ पर घेराबंदी की और रेणुकूट की तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रोक लिया।
उन्होंने बताया कि ट्रक की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की 19 बोरियों में 442.50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसका अनुमानित मूल्य 1.10 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों महाराष्ट्र के उस्मानाबाद निवासी जावेद (43) और ठाणे निवासी इस्माइल (36) को गिरफ्तार कर लिया।
वर्मा के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह ट्रक किसी अन्य व्यक्ति ने उन्हें भुवनेश्वर के पास सुपुर्द किया था और उन्हें बताया गया कि वाहन में शीशे के साथ अन्य सामान लदे हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ट्रक को फिरोजाबाद ले जाने को कहा गया था।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















