Responsive Scrollable Menu

BMC चुनाव में NCP बनेगी किंगमेकर! Nawab Malik का दावा- हमारे बिना नहीं बनेगा मेयर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने सोमवार को आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में पार्टी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दावा किया कि अन्यथा "त्रिशंकु" विधानसभा में पार्टी ही बहुमत तय करेगी। एएनआई से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि बीएमसी में त्रिशंकु विधानसभा होगी और एनसीपी की मदद के बिना कोई महापौर नहीं चुना जा सकेगा। इसलिए अगर कोई सोचता है कि चुनाव परिणाम बदलेगा, तो वह गलतफहमी में है।
 

इसे भी पढ़ें: BMC Elections में Raj Thackeray के उठा लुंगी बजा पुंगी वाले नारे पर मचा सियासी घमासान, Annamalai ने किया पलटवार


पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम की तरह शरद पवार के गुट के साथ नहीं, बल्कि अकेले बीएमसी चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि वे अकेले चुनाव लड़ें। दोनों एनसीपी का विलय जब भी होगा, पवार साहब (शरद पवार) और अजीत दादा (अजित पवार) इस पर फैसला लेंगे। मैं विलय के समय पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन यह निश्चित है कि दोनों गुटों के कार्यकर्ता इच्छुक हैं और उम्मीद करते हैं कि दोनों एनसीपी एक साथ आएं।

अंबरनाथ और अकोला में क्रमशः कांग्रेस और एआईएमआईएम के साथ भाजपा के हालिया गठबंधन पर नवाब मलिक ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी, जिसमें एनसीपी भी शामिल है, की आलोचना की। उन्होंने कहा, "अकोट (अकोला) में भाजपा ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करके इस बात को पुष्ट किया है कि भाजपा एआईएमआईएम को अपनी 'बी टीम' के रूप में इस्तेमाल कर रही है। इसी तरह, अंबरनाथ में भी भाजपा ने कांग्रेस पार्षदों को अपने साथ लिया, लेकिन हमने एनसीपी का समर्थन करना चुना। भाजपा, जो कांग्रेस-मुक्त भारत का दावा करती है, लेकिन उन्हीं कांग्रेस पार्षदों का समर्थन ले रही है।"
 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के 'सुपरहीरो' मांग रहे भारत में वोट! मुंबई की सियासी जंग हुई 'मार्वल' मय, बीजेपी के डिजिटल वॉर के आगे विपक्ष पस्त | BMC Elections 2026


यह ऐसे समय में हो रहा है जब महाराष्ट्र में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा रहा है। इन चुनावों में पुणे नगर निगम (पीएमसी), बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और पिंपरी-चिंचवड नगर निगम (पीसीएमसी) सहित राज्य भर की 29 नगर निगमों के लिए चुनाव होने हैं। मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 16 जनवरी को निर्धारित है।

Continue reading on the app

Bihar Politics में नया मोड़: तेज प्रताप की मांग- 'भाई' Nitish संग Lalu Yadav को भी मिले Bharat Ratna

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मांग की है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार के साथ भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह सम्मान मिलना चाहिए, तो उन्हें भी दे दीजिए, क्योंकि कहा जाता है कि मेरे पिता और नीतीश कुमार भाई समान थे... यह जनशक्ति जनता दल की मांग है। 
 

इसे भी पढ़ें: खरमास के बाद Bihar में बड़ा 'खेला'! RCP Singh की JDU में होगी वापसी? बोले- Nitish और हम एक हैं


ये टिप्पणियां जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के.सी. त्यागी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार करने का आग्रह करने के कुछ दिनों बाद आई हैं। अपने पत्र में त्यागी ने कुमार को समाजवादी आंदोलन का अनमोल रत्न बताया और कहा कि कई नेताओं को अपने जीवनकाल में यह सम्मान प्राप्त हुआ है। हाल ही में मिले पुरस्कारों का जिक्र करते हुए त्यागी ने लिखा, “30 मार्च, 2024 हमारे पूर्वजों को सम्मान देने का दिन था। आपके प्रयासों के फलस्वरूप ही उन्हें सर्वोच्च सम्मान, 'भारत रत्न' से नवाज़ा गया।” उन्होंने आगे कहा, “आपके प्रयासों से प्रभावित होकर मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि समाजवादी आंदोलन के अनमोल रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के पात्र हैं।”
 

इसे भी पढ़ें: BMC Elections 2026 | Raj Thackeray की खुली चेतावनी! 'हिंदी थोपी तो लात मारूँगा', यूपी-बिहार के प्रवासियों पर बरसे मनसे प्रमुख


हालांकि, जेडीयू ने त्यागी की अपील से तुरंत खुद को अलग कर लिया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि त्यागी के विचार संगठन की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं। प्रसाद ने कहा, “पूर्व पार्टी सांसद ने हाल ही में कई ऐसे बयान दिए हैं जो पार्टी की विचारधारा और आधिकारिक रुख के अनुरूप नहीं हैं। उनके द्वारा दिए गए सभी बयान उनकी व्यक्तिगत क्षमता में दिए गए माने जाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को यह स्पष्ट नहीं है कि त्यागी अभी भी पार्टी में किसी पद पर हैं या नहीं।

Continue reading on the app

  Sports

IAF को मिलेगी बड़ी ताकत, भारत में बनेंगे 114 राफेल जेट, ₹3.25 लाख करोड़ की मेगा डील पर सरकार कर रही विचार

भारतीय वायुसेना (IAF) की लड़ाकू क्षमता को मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय एक ऐतिहासिक सौदे पर विचार कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार लगभग 3.25 लाख करोड़ रुपये की लागत से 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट (MRFA) खरीदने की तैयारी में है। इस प्रस्ताव पर जल्द ही रक्षा मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय बैठक … Wed, 14 Jan 2026 07:43:21 GMT

  Videos
See all

Iran Attack News: हो गया तय! ईरान पर नहीं होगा अटैक? | Donald Trump | Ali Khamenei | USA | Protest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T02:12:14+00:00

Makar Sankranti 2026:मकर संक्रांति पर हरिद्वार और प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जन सैलाब | Haridwar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T02:07:03+00:00

Pawan Singh News : पवन सिंह की गजब दीवानगी देखो | N18V | Bihar | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T02:12:08+00:00

Breaking News: Iran में अशांति, Trump ने प्रदर्शनकारियों से कहा- 'मदद आ रही है', Russia की चेतावनी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T02:07:53+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers