Responsive Scrollable Menu

Bihar Politics में नया मोड़: तेज प्रताप की मांग- 'भाई' Nitish संग Lalu Yadav को भी मिले Bharat Ratna

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मांग की है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार के साथ भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह सम्मान मिलना चाहिए, तो उन्हें भी दे दीजिए, क्योंकि कहा जाता है कि मेरे पिता और नीतीश कुमार भाई समान थे... यह जनशक्ति जनता दल की मांग है। 
 

इसे भी पढ़ें: खरमास के बाद Bihar में बड़ा 'खेला'! RCP Singh की JDU में होगी वापसी? बोले- Nitish और हम एक हैं


ये टिप्पणियां जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के.सी. त्यागी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार करने का आग्रह करने के कुछ दिनों बाद आई हैं। अपने पत्र में त्यागी ने कुमार को समाजवादी आंदोलन का अनमोल रत्न बताया और कहा कि कई नेताओं को अपने जीवनकाल में यह सम्मान प्राप्त हुआ है। हाल ही में मिले पुरस्कारों का जिक्र करते हुए त्यागी ने लिखा, “30 मार्च, 2024 हमारे पूर्वजों को सम्मान देने का दिन था। आपके प्रयासों के फलस्वरूप ही उन्हें सर्वोच्च सम्मान, 'भारत रत्न' से नवाज़ा गया।” उन्होंने आगे कहा, “आपके प्रयासों से प्रभावित होकर मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि समाजवादी आंदोलन के अनमोल रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के पात्र हैं।”
 

इसे भी पढ़ें: BMC Elections 2026 | Raj Thackeray की खुली चेतावनी! 'हिंदी थोपी तो लात मारूँगा', यूपी-बिहार के प्रवासियों पर बरसे मनसे प्रमुख


हालांकि, जेडीयू ने त्यागी की अपील से तुरंत खुद को अलग कर लिया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि त्यागी के विचार संगठन की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं। प्रसाद ने कहा, “पूर्व पार्टी सांसद ने हाल ही में कई ऐसे बयान दिए हैं जो पार्टी की विचारधारा और आधिकारिक रुख के अनुरूप नहीं हैं। उनके द्वारा दिए गए सभी बयान उनकी व्यक्तिगत क्षमता में दिए गए माने जाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को यह स्पष्ट नहीं है कि त्यागी अभी भी पार्टी में किसी पद पर हैं या नहीं।

Continue reading on the app

6000 करोड़ फ्रॉड केस में बड़ा एक्शन, ED को धमकाने वाला Kalyan Banerjee गिरफ्तार, Nouhera Shaikh का करीबी?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद में नौहेरा शेख और अन्य के खिलाफ 5,978 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांचकर्ताओं को धमकाने और जांच प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे एक फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कल्याण बनर्जी नामक इस फर्जी व्यक्ति को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। ईडी के हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने बनर्जी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत गिरफ्तार किया। बनर्जी को 11 जनवरी को विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 23 जनवरी, 2026 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें: West Bengal में सियासी घमासान, ED अधिकारियों को धमकाने पर Mamata के खिलाफ Supreme Court में केस

ईडी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि "किसी भी बेईमान व्यक्ति द्वारा जांच कार्यवाही में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। ईडी ने आगे बताया कि वह विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारियों द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर के आधार पर नौहेरा शेख और अन्य के खिलाफ पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत एक मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों की जांच में अन्य बातों के अलावा यह पता चला कि नौहेरा शेख और अन्य ने जनता से 36 प्रतिशत से अधिक वार्षिक रिटर्न का वादा करके 5978 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश एकत्र किया था, लेकिन मूलधन तक वापस नहीं किया, जिससे निवेशकों को धोखा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: I-PAC Raid Fiasco: सबूत छीनने के आरोप के बाद Supreme Court पहुंचा ED-Mamata विवाद, क्या होगी CBI जांच

ईडी की जांच में पता चला कि नौहेरा शेख ने अपराध से प्राप्त धन के एक हिस्से का उपयोग अपने नाम, अपनी कंपनियों के नाम और अपने रिश्तेदारों के नाम पर विभिन्न अचल संपत्तियों की खरीद के लिए किया थाजांच के दौरान, ईडी द्वारा 428 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है और हैदराबाद में विशेष पीएमएलए अदालत में अभियोजन शिकायत और पूरक अभियोजन शिकायत दायर की गई है। इस मामले में पीएमएलए की जांच और अदालत के समक्ष चल रहे मामलों के दौरान, ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर कर पुष्टि की गई कुर्क संपत्तियों की नीलामी का प्रस्ताव रखा ताकि उससे प्राप्त आय को धोखाधड़ी के पीड़ितों को वापस किया जा सके। सर्वोच्च न्यायालय से उचित स्वीकृति प्राप्त करने और आदेशों का पालन करते हुए, इस मामले में जब्त की गई कई संपत्तियों को एमएसटीसी के माध्यम से नीलामी के लिए रखा गया है। हालांकि, ईडी ने कहा कि नौहेरा शेख ने सर्वोच्च न्यायालय और तेलंगाना उच्च न्यायालय में नीलामी प्रक्रिया को रोकने के लिए बार-बार प्रयास किए हैं।

Continue reading on the app

  Sports

Super Smash: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 23 मिनट में जिताया मैच, 48 घंटे के अंदर जीरो से बना हीरो

New Zealand T20 League: न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने 23 मिनट की विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताया है. ऐसा उन्होंने तब किया है जब 48 घंटे पहले खाता खोल पाना भी मुश्किल हो गया था. Wed, 14 Jan 2026 09:18:53 +0530

  Videos
See all

US-Iran War Breaking LIVE: ईरान-अमेरिका तनाव में Russia की एंट्री | Trump Vs Khamenei | Protest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T04:14:02+00:00

Bengal Politics: Bankura में TMC-BJP आमने-सामने, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाए गंभीर आरोप #shortsvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T04:14:07+00:00

Delhi में कारोबारी के घर पर Firing, CCTV में कैद हुए Lawrence Bishnoi Gang के बदमाश #shortsvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T04:12:14+00:00

Breaking News: कल से 17 जनवरी तक Tajmahal में होगी फ्री एंट्री, शाहजहां के उर्स पर लिया गया फैसला #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T04:12:13+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers