BMC Election से पहले मामला हिंदुत्व राष्ट्रवाद और मुस्लिम मुद्दे पर टिका, जानें किन बयानों ने बढ़ाया सियासी पारा
BMC Election: बीएमसी चुनाव को लेकर एक ओर लेकर जहां पर सभी पार्टियां मेनिफेस्टो में तमाम बड़े दावे कर रही हैं वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी अपने चरम पर है. अब मामला हिंदुत्व राष्ट्रवाद और मुस्लिम पर आ टिका है. इससे पहले ओवैसी की पार्टी की ओर से कहा गया कि हम यह मानकर चलते हैं कि एक दिन हिजाब वाली बहन मेयर बनेगी. वहीं दूसरी ओर यह कहा गया कि कोई मराठी या हिंदू ही यहां का मेयर बनेगा. लेकिन बात यहां खत्म नहीं हुई. नितेश राणे का जो हालिया बयान सामने आया कि उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के लिए काम करता हूं. वहीं दूसरी ओर अबू आजमी जो कि समाजवादी पार्टी के वहां राज्य के अध्यक्ष हैं, प्रदेश अध्यक्ष हैं. अबू आजमी ने खुले मंच से नितेश राणे को अपशब्द कहे. इस दौरान उन्होंने जुबान काटने की बात कही.
वारिस पठान ने कहा क्या था?
वहीं वारिस पठान ने कहा था कि एक दिन आएगा जब मुंबई की मेयर हिजाब वाली महिला बनेगी. मुंबई में मुस्लिम मेयर क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने तर्क दिया कि भारत का संविधान समानता को लेकर बात करता है. खान, पठान, शेख, कुरैशी या अंसारी मेयर क्यों नहीं बन सकता है. इसे लेकर सियासत तेज हो चुकी है.
बीएमसी चुनाव कब है?
आपको बता दें कि बीएमसी चुनाव 15 जनवरी 2026 में होने वाले हैं. इस दिन वोट डाले जाएंगे. वहीं अगले ही दिन 16 जनवरी को रिजल्ट सामने आ जाएगा. जैसे-जैसे तारीखें करीब आ रही है, अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की जुबान बिगड़ने लगी है. सभी ने एक-दूसरे पर जुबानी हमलों को तेज कर दिया है.
वारिस पठान के बयान पर राउत का जवाब
शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने पूरे विवाद को गैरजरूरी बता दिया है. उन्होंने कहा कि इस देश में मुस्लिम समाज के लोग राष्ट्रपति और राज्यपाल जैसे बड़े पदों पर रहे हैं. इस मामले को अनावश्यक उछालना ठीक नहीं है.
रेयर ब्लड कैंसर का इलाज आसान: ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने खोजे दो नए टारगेट
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं की एक टीम ने मायेलोफाइब्रोसिस नामक दुर्लभ और गंभीर ब्लड कैंसर के खिलाफ टारगेटेड थेरेपी विकसित की है।
यह कैंसर स्वस्थ रक्त कोशिकाओं के बनने में बाधा उत्पन्न करता है, जिससे थकान, दर्द, बढ़ी हुई तिल्ली और जीवन की गुणवत्ता में कमी जैसी समस्याएं होती हैं।
वर्तमान उपचार केवल लक्षणों पर एक्ट करते हैं, लेकिन बीमारी का इलाज नहीं करते।
जर्नल ब्लड में प्रकाशित इस शोध में बताया गया कि कैसे इम्यूनोथेरेपी का उपयोग करके असामान्य रक्त कोशिकाओं को टारगेट किया गया। ये ब्लड सेल ही परेशानी का कारण बनते हैं। शोधकर्ताओं ने मरीजों की कोशिकाओं का उपयोग करके असामान्य कोशिकाओं पर दो टारगेट्स की पहचान की है, जो सटीक प्रतिरक्षा विज्ञान पर आधारित है।
शोधकर्ताओं में प्रोफेसर डेनियल थॉमस (साउथ ऑस्ट्रेलियन हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के ब्लड कैंसर प्रोग्राम के निदेशक) और एंजेल लोपेज (एसए पैथोलॉजी के ह्यूमन इम्यूनोलॉजी हेड) शामिल हैं।
थॉमस ने बताया, “माइलोफाइब्रोसिस से पीड़ित लोगों का इलाज अक्सर ऐसी थेरेपी से किया जाता है जो लक्षणों को कंट्रोल करने में मदद करती हैं, लेकिन वे बीमारी को बढ़ाने वाली असामान्य कोशिकाओं को टारगेट नहीं करतीं।”
मरीज के सेल्स का इस्तेमाल करके, टीम को दो अलग-अलग टारगेट मिले जो कैंसर के लिए जिम्मेदार सेल्स को सबसे अच्छे तरीके से हटाते हैं।
यह स्टडी सटीक इम्यूनोलॉजी की क्षमता पर रोशनी डालती है; यह एक ऐसा तरीका है जो इम्यून सिस्टम का इस्तेमाल करके बीमारी पैदा करने वाले सेल्स को पहचानता है और उन पर काम करता है, जबकि हेल्दी सेल्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ता।
नतीजों से पता चलता है कि बीमारी के अलग-अलग बायोलॉजिकल रूपों को अलग-अलग टारगेटेड तरीकों से फायदा हो सकता है।
एसए पैथोलॉजी में ह्यूमन इम्यूनोलॉजी के हेड एंजेल लोपेज ने कहा, कैंसर के इलाज का भविष्य बीमारी को मॉलिक्यूलर और इम्यून लेवल पर समझने और फिर उस जानकारी को ऐसी थेरेपी में बदलने में है जो असरदार, लंबे समय तक चलने वाली और सटीक हों।
उन्होंने बताया कि हमारी रिसर्च से पता चलता है कि इन कोशिकाओं को अलग रखने वाली चीजों पर फोकस करके इलाज मुमकिन हो सकता है जो ज्यादा असरदार और टारगेटेड हो। यह मायलोफाइब्रोसिस और उससे जुड़ी बीमारियों के इलाज में एक बड़े बदलाव का हिस्सा है।
यह खोज मायेलोफाइब्रोसिस के उपचार में एक बड़ा बदलाव ला सकती है, लेकिन मरीजों पर परीक्षण से पहले और अधिक शोध की जरूरत है।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















