Responsive Scrollable Menu

Jammu and Kashmir: पुलिस की कार्रवाई में नौ संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर पकड़े गए

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से नौ संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उनके पास से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के सोपोर में चार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक, सांबा में एक और उधमपुर जिले में तीन मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि सोपोर में डांगरपोरा रोड पर एक जांच चौकी पर पुलिस ने दो संदिग्धों माजिद अशरफ खान और मुसादिक मेहराज को रोककर उनके पास से स्पास्मो-प्रॉक्सिवोन प्लस के कैप्सूल बरामद किए।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह, नथीपोरा-तुज्जर लिंक रोड पर उमर मोहम्मद नामक व्यक्ति से चरस जैसा पदार्थ मिला, जबकि सोपोर बस अड्डे के पास नासिर यूसुफ शाह से हेरोइन और अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि कुलगाम के नासु बद्रागुंड में पुलिस ने आजाद अहमद नायकू को पकड़ा, जिसके पास से आठ ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ मिला।

पुलिस के एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू डिवीजन के सांबा में एक कुख्यात तस्कर को हिरासत में लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि बारी ब्राह्मणा निवासी मासूम अली उर्फ ​​काला सांबा और बारी ब्राह्मणा में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज कई मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस ने अली के खिलाफ एक विस्तृत ‘डोजियर’ तैयार किया और मंडल आयुक्त से मंजूरी मिलने के बाद उसे नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया। अली को उधमपुर जिला जेल में रखा गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में, रविवार को उधमपुर जिले के चेनानी में वाहनों की जांच के दौरान तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 8.29 ग्राम हेरोइन मिली। ये तीनों जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।

इस बीच, कश्मीर के मंडल आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए शोपियां पुलिस ने एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर परवेज अहमद गनई को पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत निरुद्ध किया है।

Continue reading on the app

Jharkhand: चोरी के संदेह में सात साल के बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटा, आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के रामगढ़ जिले में चोरी के संदेह में सात साल के एक बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई। इस वीडियो में नाबालिग के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं, उसे पीटा जा रहा है।

पीटीआई स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करती है। यह घटना नौ जनवरी को पतरातू थाना क्षेत्र की डीजल कॉलोनी में हुई। आरोपी की पहचान बबलू प्रसाद उर्फ ​​टीकाधारी के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को पकड़ा गया।

पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने पीटीआई- को बताया, हमने वायरल वीडियो का विश्लेषण करने के बाद मुख्य आरोपी बबलू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित के बड़े भाई द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रसाद ने कॉलोनी के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चे को रोका और उस पर पैसे चुराने का आरोप लगाया। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: आधी रात होटल के बाहर लगे कोहली-कोहली के नारे, ये है बड़ी वजह

IND vs NZ: वडोदरा में आधी रात टीम होटल के बाहर कोहली-कोहली के नारे लगते दिखे. ऐसा क्यों हुआ, किस वजह से हुआ, आइए उस बारे में जानते हैं. Mon, 12 Jan 2026 12:18:13 +0530

  Videos
See all

Trump On Greeanland : ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं, फिर क्यों आक्रामक हुए ट्रम्प? America Greenland Tension #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T07:15:03+00:00

KGMU Conversion News: KGMU धर्मांतरण मामले में सूत्रों से बड़ा खुलासा | Rameez Naik | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T07:15:01+00:00

घुसपैठियों के हितैशियों पर Viral हुई ये कविता| #infiltrators #modi #mamatabanerjee #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T07:15:40+00:00

PM Modi LIVE : पीएम मोदी LIVE | German Chancellor Merz attend the joint press meet in Ahmedabad #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T07:14:57+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers