Responsive Scrollable Menu

यश@40; 300 रुपए लेकर घर छोड़ा, चाय परोसी:स्क्रिप्ट पढ़ने की मांग के चलते हाथ से 7 फिल्में निकलीं; KGF सीरीज से पैन-इंडिया स्टार बने

सुपरस्टार यश ने अपने संघर्ष, मेहनत और दमदार एक्टिंग के दम पर भारतीय सिनेमा में एक खास मुकाम हासिल किया है। KGF और KGF 2 जैसी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए, बल्कि करोड़ों दर्शकों के दिलों पर भी राज किया। हालांकि इतनी बड़ी सफलता का सफर यश के लिए आसान नहीं था। एक नॉन-फिल्मी परिवार से आने वाले यश के पिता ड्राइवर थे और फिल्मों तक उनका रास्ता थिएटर से होकर गुजरा। संघर्ष के दिनों में उन्होंने चाय परोसने तक का काम किया। आज यश के बर्थडे के खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी को करीब से छूते हैं- शुरुआती जीवन और परिवार कर्नाटक में जन्मे यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। परिवार से उन्हें दो नाम मिले। लीगल नाम नवीन रखा गया, जबकि मां की तरफ के परिवार ने उनका नाम यशवंत रखा। ज्योतिषीय कारणों से ‘य’ अक्षर से नाम रखने की परंपरा के चलते यह नाम चुना गया था। बाद में उन्होंने अपने नाम को छोटा कर ‘यश’ कर लिया, ताकि यह अलग और याद रखने में आसान हो। यश के पिता अरुण कुमार ने पहले कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और बाद में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में ड्राइवर के तौर पर काम किया। मां पुष्पा हाउसवाइफ थीं। उनकी एक छोटी बहन नंदिनी हैं, जिनकी शादी एक कंप्यूटर इंजीनियर से हुई है। बचपन में यश ने अपने परिवार के साथ एक छोटी किराना दुकान भी संभाली थी। यश को बचपन से ही एक्टिंग में इंट्रेस्ट था। वह स्कूल के दिनों में थिएटर और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते थे। अपनी स्कूल की पढ़ाई उन्होंने मैसूर के महाजना एजुकेशन सोसाइटी से की। दसवीं के बाद यश पढ़ाई छोड़ एक्टिंग की फील्ड में जाना चाहते थे, लेकिन पेरेंट्स के कहने पर उन्हें बारहवीं तक पढ़ाई पूरी करनी पड़ी। इसके बाद साल 2003 में, 16 साल की उम्र में, यश बेंगलुरु पहुंचे। उनके पास उस समय सिर्फ 300 रुपए थे। वह एक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने आए थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट दो दिन में ही बंद हो गया। इसके बाद भी वह बेंगलुरु में ही रुके और थिएटर से जुड़ गए। जहां उन्होंने चाय परोसने से लेकर दूसरे कई तरह के छोटे-मोटे काम किए। उन्होंने बी. वी. कारंत द्वारा बनाए गए बेनका थिएटर ग्रुप में काम शुरू किया। यहां वह बैकस्टेज वर्कर थे और उन्हें रोज के 50 रुपए मिलते थे। धीरे-धीरे उन्होंने थिएटर में एक्टिंग भी शुरू की। इसी दौरान उन्होंने के. एल. ई. कॉलेज, बेंगलुरु से बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई पूरी की। थिएटर के दौरान फर्श तक साफ किए अनुपमा चोपड़ा को 2022 में दिए इंटरव्यू में यश ने बताया था कि थिएटर ने उनके भीतर बैठे अहंकार को तोड़ा और उन्हें जिंदगी को सही नजर से देखने की समझ दी। एक्टर ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में वह काफी लापरवाह और गैर-जिम्मेदार थे। उस उम्र में उनके अंदर बहुत रॉ एनर्जी थी। वह हर जगह अलग दिखना चाहते थे। क्लास में हों या कॉलेज के बाहर, वह हमेशा कुछ हटकर करने की कोशिश में रहते थे। पीछे मुड़कर देखने पर उन्हें लगा कि वह एक लार्जर दैन लाइफ इंसान बनने की कोशिश कर रहे थे। एक्टर ने बताया था कि कॉलेज के समय वह एक अच्छे डांसर थे, फेमस भी थे और खुद को स्टार जैसा महसूस करते थे। उन्हें लगता था कि हर कोई उन्हें देख रहा है, लड़कियां उनकी तरफ देख रही हैं और उनका एक मजबूत गैंग है, जिससे कोई टकरा नहीं सकता। लेकिन जब वह थिएटर से जुड़े, तो उनकी जिंदगी में बदलाव आया और यही वह मोड़ था जिसने उनके अहंकार को पूरी तरह खत्म कर दिया। थिएटर में उन्हें सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि जीवन का अनुशासन सीखा। थिएटर में फर्श साफ करना, सेट खड़ा करना, छोटे-मोटे काम करना ये सब उन्हें जमीन से जोड़े रखने वाले अनुभव थे। थिएटर ने उन्हें साहित्य से जोड़ा और जीवन को समझने का विजन दिया। टेलीविजन से करियर की शुरुआत यश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल्स से की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी सीरियल उत्तरायण से डेब्यू किया। इसके बाद वह नंदा गोकुला, माले बिल्लू और प्रीति इल्लादा मेले जैसे सीरियल्स में नजर आए। शो नंदा गोकुला के दौरान ही उनकी मुलाकात एक्ट्रेस राधिका पंडित से हुई, जो बाद में उनकी लाइफ पार्टनर बनीं। जैसे ही टेलीविजन में यश का नाम बनना शुरू हुआ, उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, लेकिन जिन फिल्मों के उन्हें ऑफर मिले, वह उनकी स्क्रिप्ट पढ़ना चाहते थे। इंडस्ट्री में कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और इसे एक नए कलाकार का एटीट्यूड समझा गया, जिसके चलते उनके हाथ से सात फिल्में चली गईं। फिल्मों में एंट्री और पहला ब्रेक यश ने साल 2007 में फिल्म जंबाड़ा हुडुगी से फिल्मों में कदम रखा। इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। इसके बाद 2008 में आई फिल्म मोग्गिना मनसु में उनको बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कन्नड़) मिला। वहीं, यश की पहली लीड फिल्म रॉकी (2008) बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। इसके बाद कल्लारा संतहे और गोकुला जैसी उनकी फिल्में भी खास नहीं चलीं। हालांकि इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग को लेकर चर्चा हुई। साल 2010 में आई फिल्म मोडलसाला यश की पहली सोलो हिट बनी। इसके बाद किरातका, लकी, जानू और ड्रामा जैसी फिल्मों ने उन्हें कन्नड़ सिनेमा में एक मजबूत एक्टर के तौर पर स्थापित किया। स्टारडम की ओर कदम साल 2013 से 2017 के बीच यश ने गुगली, राजा हुली, गजकेसरी, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी, मास्टरपीस और संतु स्ट्रेट फॉरवर्ड जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इस दौर में उनकी इमेज एक मास हीरो की बन गई। खास तौर पर मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया। KGF और पैन-इंडिया पहचान साल 2018 में आई फिल्म KGF: चैप्टर 1 ने यश को देशभर में पहचान दिलाई। फिल्म में उनके रॉकी किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कन्नड़ सिनेमा के लिए नए रास्ते खोले। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई और जबरदस्त कमाई की। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 250 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, इसने पहले दिन दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो उस समय कन्नड़ सिनेमा के लिए एक रिकॉर्ड था। इसके बाद साल 2022 में आई यश की फिल्म KGF: चैप्टर 2 भी सुपरहिट साबित हुई और इसने भी कई रिकॉर्ड बनाए। यह कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसने दुनिया भर में 1,215-1,250 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। यह भारत में 1,000 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली चुनिंदा फिल्मों में से एक है। हिंदी वर्जन ने अकेले 434 करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध कमाई (Net) की थी। यह 1,000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बनी। इस सीरीज की सफलता के बाद यश पैन-इंडिया स्टार बन गए। यश की लव स्टोरी यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित की लव स्टोरी धीरे-धीरे पनपते उस रिश्ते की कहानी है, जो वक्त के साथ गहराता चला गया। यह कहानी शुरू होती है साल 2004 में, जब दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो नंदा गोकुला के सेट पर हुई। शुरुआती मुलाकात में राधिका को यश थोड़े गंभीर और घमंडी लगे, क्योंकि वह कम बोलते थे और ज्यादा किसी से घुलते-मिलते नहीं थे। हालांकि धीरे-धीरे उनकी बातचीत शुरू हुई और उनकी दोस्ती गहरी होती गई। उन्होंने मोग्गिना मनसु, ड्रामा, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी और संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड जैसे कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया, जिससे वे एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने लगे। काम के दौरान बनी यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। यश का प्यार का इजहार भी किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं था। वैलेंटाइन डे के दिन एक्टर ने अपने जज्बात एक गिफ्ट, फूल और एक कार्ड में लिखकर कार में रख दिए। शब्द तो कह दिए गए, लेकिन जवाब तुरंत नहीं मिला। राधिका ने वक्त लिया। करीब छह महीने लगे और उन्होंने यश के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। रिश्ता मजबूत हुआ, भरोसा बढ़ा और फिर दोनों की 12 अगस्त 2016 को गोवा में सगाई हुई। इसके बाद 9 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी हुई। शादी में कम ही लोग शामिल हुए थे। हालांकि शादी के बाद यश और राधिका ने बेंगलुरु पैलेस में एक बड़ा रिसेप्शन भी आयोजित किया, जिसमें उनके फैंस और इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए। यश और राधिका के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा हैं। बेटी आयरा का जन्म 2 दिसंबर 2018 और बेटे यथरव का जन्म 30 अक्टूबर 2019 को हुआ। कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने परिवार के साथ बिताए गए पलों की झलक शेयर करते रहते हैं। द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में यश ने अपनी पत्नी राधिका को अपनी ताकत बताया था। उन्होंने कहा था कि राधिका ने कभी उनके फैसलों पर सवाल नहीं उठाया, बल्कि हमेशा यही पूछा कि वह खुश हैं या नहीं। वहीं, 2023 में इंस्टाग्राम पर एक QA सेशन में राधिका ने बताया था कि उनकी शादी की सफलता का राज दोस्ती है, क्योंकि यश और वह पहले सबसे अच्छे दोस्त थे और फिर पार्टनर बने। उनके रिश्ते की खासियत बराबरी, सपोर्ट और प्यार है, जो आज भी मजबूत है। फिल्में हिट होने के बाद भी पिता ने ड्राइवर का काम किया यश के पिता ने एक्टर के कई फिल्मों में काम करने और उन्हें सफलता मिलने के बाद भी बस ड्राइवर के रूप में काम करना जारी रखा। एक्टर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी जबरदस्त हिट हुई थी, तब भी उनके पिता ड्राइवर के रूप में ही काम कर रहे थे। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में यश ने बताया था कि उनके पिता का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में मिलने वाला सम्मान अस्थायी और फेक होता है। इसी वजह से वह इस इंडस्ट्री के ग्लैमर से दूरी बनाए रखना चाहते थे, ताकि इसकी आदत न पड़े। यश ने यह भी कहा था कि उनके माता-पिता आमतौर पर फिल्म इवेंट्स या शूटिंग पर नहीं आते हैं। केवल एक या दो मौकों पर ही वे उनकी शूटिंग या कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। यश ने झील के पुनरुद्धार पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए थे यश समाज सेवा के कार्यों में भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह और उनकी पत्नी राधिका मिलकर समाज सेवा के कार्य करते हैं। कपल द्वारा संचालित यशो मार्ग फाउंडेशन कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में जल संकट और किसानों की समस्याओं पर केंद्रित होकर काम करता है। फाउंडेशन ने कर्नाटक के कोप्पल जिले की तल्लूर झील के पुनरुद्धार पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जिससे कई गांवों के ग्राउंड वाटर लेवल और खेती को फायदा हुआ। सूखे के समय उत्तर कर्नाटक के गांवों में पीने का पानी पहुंचाया गया। इसके अलावा किसानों और मजदूरों की आर्थिक मदद, वृक्षारोपण अभियान और 2018 में मदिकेरी जिले में आई बाढ़ में राहत कार्य भी किए गए। यश की अपकमिंग फिल्में साल 2026 में यश की दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। पहली फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स है, जिसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं। यह एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है और 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। एक्टर की दूसरी फिल्म रामायण: पार्ट 1 है, जिसमें यश रावण की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसमें यश के साथ रणबीर कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर भगवान राम, साई पल्लवी सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, लारा दत्ता कैकेयी और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे। ..................................... बॉलीवुड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... दिलजीत @42, लोगों ने कहा पगड़ी वाले हीरो नहीं बनते:दिल लुमिनाटी टूर पर विवाद, पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर देशद्रोह का आरोप पंजाब के फिल्लौर तहसील के दोसांझ कलां गांव में एक साधारण सिख परिवार में जन्मे दिलजीत दोसांझ की ग्लोबल स्टार बनने की कहानी इतनी भी आसान नहीं है। उनका बचपन आर्थिक दिक्कतों के बीच गुजरा है। इसलिए सिर्फ दसवीं तक ही पढ़ाई कर पाए। पूरी खबर यहां पढ़ें .....

Continue reading on the app

क्या RCB विमेंस हासिल कर पाएगी 2024 का रुतबा:कप्तान मंधाना शादी टूटने के बाद पहला टूर्नामेंट खेलेंगी; पेरी-डिवाइन की कमी कैसे पूरी होगी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विमेंस टीम ने 2024 में मेंस टीम से पहले ट्रॉफी जीत ली थी। तब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल हराया था। एलिस पेरी और सोफी डिवाइन टूर्नामेंट में टीम की बड़ी रीढ़ साबित हुईं, लेकिन दोनों ही इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं कप्तान मंधाना भी शादी टूटने के बाद पहला ही टूर्नामेंट खेलने वाली हैं। क्या RCB 2024 का रुतबा फिर हासिल कर पाएगी? 2025 में किस पोजिशन पर रहे? 2024 में टाइटल जीतने के बाद RCB से 2025 में भी प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीदें थीं, लेकिन टीम चौथे स्थान तक ही पहुंच पाई। टीम 8 में से 3 मैच ही जीत पाई। RCB ने गुजरात और दिल्ली को हराकर अपने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी 6 में से 5 मैच हारकर टीम प्लेऑफ में जगह भी नहीं बना पाई। 2026 में क्या नया है? मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन की गईं एलिस पेरी निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी। पेरी टीम की टॉप रन स्कोरर और चौथी टॉप विकेट टेकर हैं। पेरी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम ने सयाली साटघरे को चुना, लेकिन उनका प्लेइंग-11 में शामिल हो पाना भी मुश्किल लग रहा है। ऑक्शन में RCB ने पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, अरुंधति रेड्डी, नदीन डी क्लर्क और राधा यादव जैसी ऑलराउंडर्स के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लौरेन बेल को भी खरीद लिया। ओपनिंग पोजिशन के लिए टीम में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल और अनकैप्ड गौतमी नायक को शामिल किया गया। क्या शादी टूटने का असर मंधाना पर होगा? 2 नवंबर 2025 को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना शादी करने वाली थीं। 23 नवंबर को उनकी शादी होनी थीं, लेकिन कुछ कारणों से टूट गई। 15 दिन तक वे क्रिकेट की फील्ड से दूर रहीं, फिर दिसंबर में श्रीलंका से टी-20 सीरीज की तैयारी शुरू कर दी। श्रीलंका के खिलाफ 5 टी-20 मैच 21 दिसंबर से शुरू हुए। मंधाना शुरुआती 3 मुकाबलों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सकीं, चौथे टी-20 से उन्होंने वापसी की और 80 रन बना दिए। उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ 162 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। अगले मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया। शादी टूटने के बाद मंधाना अब पहली बार किसी टूर्नामेंट में उतरने वाली हैं। वे बेंगलुरु की कप्तानी भी करेंगी। उनके सामने बड़ी प्लेयर्स की कमी पूरी करने की चुनौती तो रहेगी ही, अपने बैटिंग फॉर्म को कायम रखते हुए टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने की चुनौती भी रहेगी। मंधाना WPL के 3 सीजन में 4 ही फिफ्टी लगा सकी हैं। पेरी, डिवाइन की कमी पूरी कैसे होगी? एलिस पेरी टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगी। वहीं डिवाइन और रेणुका को टीम रिटेन नहीं कर पाई। दोनों ने ही टीम के टाइटल विनिंग कैंपेन में अहम योगदान दिया था। डिवाइन ने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग संभाली और तेजी से रन बनाए। वहीं रेणुका नई गेंद से विकेट लेती थीं। दोनों ही अब गुजरात से खेलते नजर आएंगी। पेरी को रिप्लेस करने के लिए टीम में ग्रेस हैरिस और नदीन डी क्लर्क जैसी ऑलराउंडर्स हैं। वहीं डिवाइन की जगह जॉर्जिया वोल ओपनिंग कर सकती हैं। लौरेन बेल नई बॉल संभालते नजर आ सकती हैं। उनका साथ देने के लिए अरुंधति रेड्डी भी मौजूद रहेंगी। किन प्लेयर्स पर नजरें? वस्त्राकर, राधा यादव और गौतमी नायक पर नजरें रह सकती हैं। वस्त्राकर इंजरी के कारण क्रिकेट की फील्ड से ज्यादातर समय दूर ही रहती हैं। उन्होंने अक्टूबर 2024 में आखिरी बार क्रिकेट खेला था। तब से वे बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रही हैं। राधा इससे पहले 3 सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहीं, लेकिन उन्हें ज्यादातर मौकों पर बॉलिंग नहीं कराई गई। बेंगलुरु में उनसे बॉलिंग के साथ बैटिंग की उम्मीद भी रहेगी। गौतमी ने नागालैंड, बड़ोदा और महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। उन्हें अब जाकर WPL में मौका मिला। 2025 की महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में वे तीसरी टॉप रन स्कोरर रहीं। RCB भी उन्हें टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए भेज सकती है। स्ट्रेंथ और वीकनेस स्ट्रेंथ: मिडिल और लोअर ऑर्डर में हैरिस, ऋचा और डी क्लर्क के साथ वस्त्राकर और राधा भी हैं। टीम की फिनिशिंग बेहद मजबूत है, अगर शुरुआत मजबूत रहे तो टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकती है। राधा, श्रेयांका और डी क्लर्क की मौजूदगी से टीम की स्पिन बॉलिंग भी मजबूत है। वीकनेस: टॉप ऑर्डर में मंधाना का साथ देने के लिए मजबूत प्लेयर्स नहीं हैं। वोल और गौतमी को WPL का अनुभव नहीं है, दोनों पर डिवाइन और पेरी की कमी पूरी करने की जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाजी में बेल का सपोर्ट करने के लिए मजबूत ऑप्शन भी नहीं है। पॉसिबल प्लेइंग-11 स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नायक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नदीन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयांका पाटील, अरुंधति रेड्डी, लौरेन बेल। एक्स्ट्रा: दयालन हेमलता, सयाली साटघरे, प्रेमा रावत, लिंसी स्मिथ, प्रत्यूषा कुमार।

Continue reading on the app

  Sports

SA20: स्टेडियम में चल रहा था मैच, तभी लग गई आग, फैंस के बीच मचा हड़कंप

Pretoria Capitals vs Paarl Royals: SA20 का 19वां मैच पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान एक डरावनी घटना देखने को मिली. जब स्टेडियम के बाहर पार्किंग लॉट में अचानक आग लग गई. Sat, 10 Jan 2026 21:27:26 +0530

  Videos
See all

Asaduddin Owaisi के बयान पर Nitesh Rane, 'कुत्ते इस तरह भौंकते रहे तो नसबंदी कैसे करनी है आती है' #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T16:01:28+00:00

राज्यसभा सांसद Ujjwal Nikam ने कहा- SIR संवेदनशील मुद्दा है, सरकार ने इस पर बहस की इजाजत दी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T16:04:16+00:00

Ankita हत्याकांड: CBI संस्तुति के बाद ‘VIP’ एंगल पर FIR, पिता की SC जज निगरानी में जांच की मांग #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T16:02:06+00:00

हिजाब वाली बनेगी भारत की PM ! | Asaduddin Owaisi Statement | AIMIM | Muslim | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T16:01:27+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers