Bangladesh में फिर हिंदू निशाने पर, Joy Mahapatro की हत्या के बाद बढ़ा खौफ, परिवार का दावा- सुनियोजित साजिश
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है और एक अन्य हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान जॉय महापात्रो के रूप में हुई है, जो सुनामगंज जिले के भंगादोहोर गांव का निवासी था। परिवार के मुताबिक, यह घटना गुरुवार को घटी। जॉय को एक स्थानीय दुकान पर बुलाया गया था, जहां एक स्थानीय व्यक्ति ने उस पर हमला किया। उसे सिलहट एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि जॉय को अमीरुल इस्लाम नाम के एक व्यक्ति ने जहर दिया था। वे इसे 'सुनियोजित हत्या' बता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जाति में बंटे तो Bangladesh जैसा होगा हाल, Prayagraj से CM Yogi का विपक्ष पर बड़ा प्रहार
बांग्लादेश में भारत विरोधी कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंदुओं पर हिंसा आम बात हो गई है। हादी 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे। सबसे पहले, मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 24 दिसंबर को राजबारी के अमृत मंडल को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।
इसे भी पढ़ें: Pakistan और Bangladesh में हिंदू लहूलुहान हो रहे हैं और दुनिया खामोशी से तमाशा देख रही है
इसके बाद, मयमनसिंह में 42 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास की उनके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी और शरियतपुर जिले में 50 वर्षीय खोकन दास को जलाकर राख कर दिया गया। 5 जनवरी को जेस्सोर जिले में पत्रकार राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक दिन बाद, नरसिंगदी जिले में 40 वर्षीय शरत मणि चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई।
खाना बनाने का आयुर्वेदिक तरीक, वात-पित्त-कफ तीनों रहेगा बैलेंस, बीमारियों से बचने का बेस्ट तरीका
Ayurvedic Cooking Tips: आयुर्वेद में भोजन को औषधि माना गया है. लेकिन ये तभी असर करता है, जब आप इसे सही तरीके से पकाते हैं. मसालों से लेकर साग-सब्जियों तक सभी का कुकिंग टाइम और टेंपरेचर अलग-अलग होता है. इस पर ही ये बात निर्भर करती है कि आपके खाने में कितना पोषक तत्व मौजूद है. ऐसे में आज हम आपकी सेहत के लिए एक ऐसा विडियो लेकर आए हैं, जहां आप एक्सपर्ट से कुकिंग का आयुर्वेदिक तरीका सीख सकते हैं. इससे आपका वात पित्त और कफ तीनों दोष बैलेंस रहता है और बीमारियों का जोखिम कम होता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
News18
























