Responsive Scrollable Menu

झूठे बहाने से हिंदू मारो! Bangladesh में जिहादी प्लान, 18 दिन में गई 6 जान

बांग्लादेश में हिंदू लिंचिंग को खुलकर बढ़ावा कौन दे रहा है? क्या मोहम्मद यूनुस सरकार ने अब इसकी खुली छूट दे दी है? बांग्लादेश में कट्टरपंथी जमात क्यों बेखौफ होकर अल्पसंख्यक हिंदुओं को टारगेट कर रहा है? 24 घंटे में दो हिंदुओं की बेरहमी से हत्या और एक हिंदू विधवा के साथ उसके घर में घुसकर गैंगरेप, रिश्तेदारों की मौजूदगी में दरिंदगी। यह है बांग्लादेश से आई वो खबरें जो यह सवाल उठा रही हैं कि अल्पसंख्यक हिंदू आबादी को टारगेट कर इन हिंसक वारदातों पर मोहम्मद यूनुस सरकार की बेफिक्री आखिर क्यों है?

इसे भी पढ़ें: Bangladesh के हालात चिंताजनक, Assam को सतर्क रहना होगा: CM Himanta Biswa Sarma की चेतावनी

बांग्लादेश में एक और हिंदू की गला रेतकर हत्या, 18 दिन में 6 मर्डर

बांग्लादेश के नरसिंगदी शहर में अज्ञात हमलावरों ने सोमवार रात एक हिंदू किराना दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इससे कुछ ही घंटों पहले बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू व्यापारी राणा प्रताप बैरागी को सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में दुकानदार मणि चक्रवर्ती पर सोमवार रात करीब 11 बजे हमला हुआ। इस सप्ताह मारे गए वह तीसरे हिंदू कारोबारी हैं। 15 दिनों में बांग्लादेश में 6 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि मणि दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे, तो हमलावरों ने उन पर हमला किया।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार से दुखी Jai Ram Thakur, जन्मदिन पर बोले- यह हिंसा असहनीय

पुलिस ने कैसे दीपू दास को कट्टरपंथियों को सौंप दिया

दीपपू दास की मॉब लिंचिंग की गई। वीडियो सामने आ चुका है कि बांग्लादेश की पुलिस ने कैसे दीपू दास को कट्टरपंथियों को सौंप दिया था। दीपू दास की हत्या से लेकर अब तक के 18 दिनों में बांग्लादेश में छह हिंदुओं को बेरहमी से मार डाला गया है। कहीं ईर्ष निंदा, कहीं जबरन वसूली, कहीं देशद्रोह का झूठा आरोप हिंदुओं को टारगेट करने के पीछे कट्टरपंथी जमात ऐसे अनेक बहाने अपने पास लेकर चल रहे हैं। गढ़ रहे हैं। जिस महमंत सिंह जिले में दीपपू दास को लिंचिंग के बाद जलाया गया। वहां बांग्लादेश पैरामिलिट्री फोर्स में तैनात बृजेंद्र विश्वास की हत्या उसी के साथी नोमान मियां ने कर दी। 31 दिसंबर को न्यू ईयर से ठीक पहले शयदपुर जिले में खोकन दास नाम के हिंदू कारोबारी को भीड़ ने जमकर पीटा। फिर उनके सिर पर भीड़ ने पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हिंदुओं को टारगेट करने वाली इन सारी वारदातों में बांग्लादेश की पुलिस वहां का प्रशासन दिखावे की सिर्फ कारवाई कर रहा है। 18 दिन में छह हिंदुओं की बेरहमी से हत्या की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कट्टरपंथियों ने हिंदू महिला से किया गैंगरेप, फिर पेड़ से बांधा, काटे बाल, बांग्लादेश में शर्मनाक करतूत!

हादी की हत्या पर चार्जशीट

बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार को कहा कि छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या राजनीतिक प्रतिशोध के कारण अवामी लीग के इशारे पर की गई थी। पुलिस ने हादी की हत्या में 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया। ढाका पुलिस की खुफिया शाखा के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि हादी ने रैलियों और सोशल मीडिया पर आवामी लीग और छात्र लीग की कड़ी आलोचना की थी। उनके कमेंट से छात्र लीग और उससे जुड़े समूहों के नेता और कार्यकर्ता नाराज थे। छात्र लीग शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग का छात्र संगठन है।

Continue reading on the app

Trump ने बताया वेजेनुएला का प्लान, तेल और चुनाव पर हैरान करने वाला खुलासा

ट्रंप के वेनेजुएला अटैक को अब तीन दिन हो गए हैं और बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि अब आगे क्या वेनेजुएला का भविष्य चुनाव से नहीं ट्रंप के ब्लूप्रिंट से डिसाइड होगा। जिसमें सेंटर स्टेज पर ऑयल है और अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना प्लान साफ कर दिया है। ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर अपने प्लान का खुलासा कर दिया है। फोकस इलेक्शन- इकॉनमी पर है। ट्रंप के मुताबिक वेनेजुएला में इमीडिएट इलेक्शन तो पॉसिबल ही नहीं है। उन्होंने कहा है कि ग्राउंड सिचुएशन अभी इतनी अनस्टेबल है इंफ्रास्ट्रक्चर डैमेज है और अभी लोग वोट करने की कंडीशन में बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए अगले 30 दिन में इलेक्शन का बिल्कुल कोई प्लान नहीं है।

इसे भी पढ़ें: America से होगी NATO की जंग, Trump के ग्रीनलैंड प्लान पर फ्रांस-जर्मनी-इटली-ब्रिटेन ने चौंकाया

पहले देश को ठीक करेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के साथ किसी युद्ध में नहीं है और वहां जल्द चुनाव कराने का कोई दबाव भी नहीं डालेगा। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगले 30 दिनों में वेनेजुएला में चुनाव नहीं होंगे। वहां की जमीनी स्थिति ऐसी नहीं है कि चुनाव कराए जा सकें। हमें पहले देश को ठीक करना होगा। अगर लोग वोट ही नहीं दे सकते, तो आप चुनाव नहीं करा सकते। वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई और निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। ट्रंप ने कहा कि जल्द ही यह तय किया जाएगा कि रोड्रिग्ज पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे या नहीं। जब उनसे पूछा गया कि आखिर वेनेजुएला का संचालन कौन कर रहा है, तो ट्रंप ने कहा- 'मैं।'

इसे भी पढ़ें: अगर ट्रंप या किसी देश ने भारत के साथ वेनेजुएला जैसी गलती दोहराने की कोशिश की, तो उसे इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ सकती है?

वेनेजुएला कार्रवाई पर अमेरिकी जनमत बंटा

 हालिया जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक लेकर अमेरिकी जनता की राय साफ तौर पर बंटी हुई है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप के कई समर्थक इस सैन्य कदम का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन व्यापक स्तर पर अमेरिकी दिखते। AP-NORC सर्वे के अनुसार, अधिकांश अमेरिकी चाहते हैं कि सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं, महंगाई और आर्थिक चुनौतियों जैसे घरेलू मुद्दों पर रहे।

इसे भी पढ़ें: मादुरो की 'शेरनी' ने ली अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ, फिर जो कहा, ट्रंप अब क्या करेंगे?

तीन से पांच करोड़ बैरल तेल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला में अंतरिम प्रशासन’ अमेरिका को बाजार मूल्य पर तीन से पांच करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल उपलब्ध कराएगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर लिखा कि तेल जहाजों द्वारा सीधे अमेरिका पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में धन पर उनका नियंत्रण होगा लेकिन इसका उपयोग वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस वेनेजुएला के संबंध में तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित करेगा। इसमें एक्सॉन, शेवरॉन और कोनोको फिलिप्स के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। मामले से परिचित एक व्यक्ति ने नाम उजागर न करने की शर्त पर उक्त जानकारी दी। तेल की कीमत करीब 56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है जिससे ट्रंप द्वारा मंगलवार देर रात घोषित किया गया यह सौदा 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर तक का हो सकता है। अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन के अनुसार, अमेरिका औसतन प्रतिदिन करीब दो करोड़ बैरल तेल एवं संबंधित उत्पादों की खपत करता है। इसलिए वेनेजुएला से आने वाली यह खेप लगभग ढाई दिन की आपूर्ति के बराबर होगी।

Continue reading on the app

  Sports

ऋतुराज का सेलेक्टर्स के खिलाफ 'रनयुद्ध' जारी है, 134*रनों की पारी ने फिर पूछे अगरकर-गंभीर से सवाल, तोड़ दिए कई रिकॉर्ड्स

ruturaj gaikwad questions agarkar ऋतुराज अब हर मैच में चयनकर्ताओं के फैसलों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.  भारतीय जर्सी से दूर रहने के बाद से उनके बल्ले से निकले रन किसी जवाब से कम नहीं हैं.  इसी बीच तिलक वर्मा की चोट ने समीकरण बदल दिए हैं, और ऐसे में गायकवाड़ की यह धमाकेदार फॉर्म टीम इंडिया में वापसी की सबसे मज़बूत दावेदारी बनकर सामने खड़ी है Thu, 8 Jan 2026 14:20:07 +0530

  Videos
See all

सबरीमाला में स्वर्ण मूर्ति चोरी: अंतरराष्ट्रीय तस्करों को बेची दी गई! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-08T09:14:44+00:00

Russia Big Action On America Updates LIVE: रूस और अमेरिका आमने-सामने! | Submarine | Putin Vs Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-08T09:12:55+00:00

Kolkata ED Raid: ग्रीन फाइल को लेकर ममता का बड़ा दावा | Mamata | ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-08T09:13:46+00:00

Vaishno Devi Medical College की MBBS की मान्यता रद्द होने पर CM Omar Abdullah का बड़ा बयान #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-08T09:12:47+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers