Responsive Scrollable Menu

ओला-उबर से 30% तक सस्ती भारत टैक्सी:किराए में ₹100 से ज्यादा का अंतर; दिल्ली में इस महीने, मुंबई-पुणे में छह महीने बाद शुरू

केंद्र सरकार की सहकारी सर्विस ‘भारत टैक्सी’ जनवरी 2026 से दिल्ली और गुजरात में शुरू हो सकती है। यह छह महीने बाद मुंबई, पुणे में शुरू होगी। सहकारी टैक्सी का ट्रायल डेढ़ महीने पहले दिल्ली और गुजरात के राजकोट में शुरू हुआ था, जो सफल रहा है। अपने पायलट प्रोजेक्ट में यह ओला-उबर पर भारी पड़ रही है। सहकारी टैक्सी पीक ऑवर में अपनी प्राइवेट प्रतिद्वंद्वियों से 25 से 30% तक सस्ती पड़ रही है। भास्कर ने दिल्ली में 100 से ज्यादा ड्राइवरों, राइडर्स, यूनियन पदाधिकारियों और भारत टैक्सी एप से जुड़े अधिकारियों से बात की। इसी दौरान ओला, उबर, रैपिडो और भारत टैक्सी के रेट की जांच की। पीक ऑवर यानी सुबह 9, शाम 7 और रात 10 बजे रियल टाइम में भारत टैक्सी और ओला-उबर के रेट में ₹100 से ज्यादा का अंतर मिला। जबकि नॉर्मल ऑवर यानी सुबह 8 बजे, दोपहर 2 बजे यह अंतर घटकर महज ₹ 5-20 रह जाता है। बता दें कि भारत टैक्सी भी ओला-उबर की तरह एप से ही बुक होती है। इसे भारतीय सहकारिता कंपनी सहकारी टैक्सी कॉपरेटिव लि. संचालित करेगी। इसके चेयरमैन अमूल के मालिक जयंत मेहता हैं। जबकि कर्नाटक में सफल हो चुकी नम्मा टैक्सी को पीपीपी मॉडल में सर्विस दे रहे मूविंग टेक प्राइवेट लि. टेक पार्टनर है। पीक ऑवर में दो लोकेशन से सुबह 9 और शाम 7 बजे के रेट 1. गोविंदपुरी मेट्रो से नई दिल्ली स्टेशन तक 2. INS से दिल्ली एयरपोर्ट तक एप से दिल्ली में 2.75 लाख ग्राहक और 1.50 लाख ड्राइवर जुड़े भारत टैक्सी से दिल्ली में अब तक 2.75 लाख ग्राहक और 1.50 लाख ड्राइवर जुड़ चुके हैं। इनमें से 1.10 लाख ड्राइवर ऑनबोर्ड हो चुके हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट कंपनियां अभी नॉर्मल ऑवर में रेट गिरा रही हैं। हमें इसके लिए एग्रीगेटर मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कराना जरूरी है। इस एक्ट में पीक ऑवर में 50% रेट बढ़ाने तो नॉर्मल टाइम में 50% रेट गिराने का विकल्प है। इससे कंपनियां तो मालामाल हुईं, लेकिन ड्राइवर नहीं। पटेल चौक मेट्रो पर ओला ड्राइवर मंजीत सिंह तेवतिया ने कहा, भारत टैक्सी का रेट कम है। इसकी बुकिंग भी आसान है। यह एप दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन सेवा से सीधे जुड़ा है। इससे मुश्किल में पुलिस की तुरंत सहायता मिल जाती है। कमीशन के तौर पर जहां भारत टैक्सी जहां एक दिन के सिर्फ 30 रुपए लेती है, वहीं उबर 187 तो ओला 149 रुपए कमीशन चार्ज करती है। सहकारी टैक्सी... 2 बड़े फायदे और आशंकाएं फायदे: आशंकाएं: 5 लाख करोड़ के बाजार पर नजर फोरम फॉर प्रोग्रेसिव गिग वर्कर्स के अध्ययन के अनुसार, 2024 में भारत की गिग प्लेटफॉर्म इकोनॉमी 37 लाख 90 हजार करोड़ की हो चुकी है, जिसमें सिर्फ एप आधारित टैक्सी की हिस्सेदारी 5 लाख करोड़ से ज्यादा है। एनसीसीपीटीई के संस्थापक आशीष सिंह अरोड़ा कहते हैं कि यह अभियान प्लेटफॉर्म इकोनॉमी में सहकारिता की जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी को संगठित करने के लिए कार्य कर रहा है। हमारी कोशिश है कि प्लेटफॉर्म इकोनॉमी की 37 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था में 50% की भागीदारी सहकारिता की हो। ड्राइवरों को प्राइवेट एप के मकड़जाल से बाहर निकालना मकसद सहकार ​टैक्सी सर्विस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर किशन पाटनी कहते हैं- दिल्ली में कुल 10 लाख ड्राइवर हैं, जिसमें 4.5 लाख कैब, 3.5 लाख ऑटो और 2 लाख बाइक चलाते हैं। भारत टैक्सी का मकसद ड्राइवरों को प्राइवेट एप बेस्ड टैक्सी के मकड़जाल से बाहर निकालना है और एल्गोरिदम की गुलामी से मुक्ति दिलाना भी। किशन कहते हैं- सहकारिता का टैक्सी मॉडल हमें भारत में नए अमूल के प्रयोग की ओर प्रोत्साहित करता है और सरकार को जिम्मेदार बनाने की कोशिश भी है। सहकारिता मंत्रालय की भागीदारी हमारी इस पूरी योजना को सरकारी मदद और सरकारी योजनाओं से जोड़कर विश्वसनीयता देने का काम करेगी। -------------------------------------- एप सर्विस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... हड़ताल के बीच डिलीवरी पार्टनर्स को इंसेंटिव देने का ऐलान, स्विगी-जोमैटो पीक ऑवर्स में ₹150 तक इंसेंटिव देंगे देशभर में गिग वर्कर्स यानी, डिलीवरी पर्सन्स की हड़ताल के बीच स्विगी और जोमैटो ने पीक ऑवर्स और ईयर-एंड डेज पर ज्यादा इंसेंटिव देने का ऐलान किया है। जोमैटो ने डिलीवरी पार्टनर्स को मैसेज भेजकर बताया कि पीक ऑवर्स (शाम 6 से रात 12 बजे) में हर ऑर्डर ₹120-150 पेआउट मिलेगा। दिन भर में ऑर्डर की संख्या और अवेलेबिलिटी के हिसाब से ₹3,000 तक कमाई का वादा किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

12 में से 9 राशियों के लिए शुभ नया साल:3 को सावधानी की जरूरत, ज्योतिषाचार्य मनोज त्रिपाठी ने की भविष्यवाणी

नए साल 2026 की पहली सुबह के साथ ही लोगों के मन में अपने भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे। हर कोई यह जानना चाहता होगा कि क्या नया साल राहत, स्थिरता और तरक्की लेकर आएगा? आम आदमी हो या व्यापारी, छात्र हो या नौकरीपेशा हर कोई अपनी राशि के हिसाब से यह समझने की कोशिश में है कि 2026 उनके जीवन में क्या बदलाव लेकर आने वाला है। ऐसे सभी के सवालों का जवाब तलाशने के लिए दैनिक भास्कर एप ने हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी से विस्तार से बातचीत की। ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर उन्होंने 2026 को लेकर राशियों से लेकर उत्तराखंड और देश के भविष्य तक की तस्वीर सामने रखी है। 2026 में किन राशियों पर कैसा रहेगा असर... उत्तराखंड के लिए 2026 कैसा रहेगा ज्योतिषाचार्य कहते हैं उत्तराखंड के लिहाज से 2026 का मध्य काल यानी मार्च के बाद से अगस्त-सितंबर तक कुछ हद तक चुनौतीपूर्ण रह सकता है। हालांकि पर्यटन के लिहाज से उत्तराखंड के लिए यह साल बेहतर रहेगा। उत्तराखंड में व्यापार और यात्रा का भविष्य व्यापार को लेकर ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि किसी भी राज्य की व्यवस्था उसके प्रवेश द्वार जैसी होती है। अगर यात्राओं की शुरुआत हरिद्वार जैसे प्रमुख धार्मिक केंद्रों से होती है, तो उसका सीधा लाभ पूरे प्रदेश के व्यापारियों को मिलता है। 2026 में यात्रा सीजन उत्तराखंड के लिए अनुकूल रहेगा। चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी से होटल, व्यापार और सेवाक्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा। पर्यटकों के स्वागत और व्यवस्थाओं में जितना सुधार होगा, व्यापार भी उतना ही बढ़ता नजर आएगा। भारत के पक्ष में रहेगा 2026 ज्योतिषाचार्य के अनुसार 2026 में 2025 के अधूरे और रुके हुए कार्य पूरे होते हुए दिखाई देंगे। जहां 2025 में कई स्थानों पर राजनीति का स्तर गिरा हुआ नजर आया, वहीं 2026 में राष्ट्रीय स्तर पर समस्याओं का समाधान होता दिखेगा। राजनीतिक नेतृत्व संघर्ष बढ़ाने के बजाय समाधान की दिशा में आगे बढ़ेगा। भारत के लिए यह वर्ष समग्र रूप से शुभ बताया गया है। हालांकि, पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों में मिली-जुली स्थिति रहेगी। नेपाल और भूटान जैसे देशों के साथ संबंध बेहतर होंगे, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ तकरार बनी रह सकती है। बावजूद इसके, फैसले भारत के पक्ष में आते दिखाई दे रहे हैं।

Continue reading on the app

  Sports

साल 2026 की पहली वनडे सीरीज के लिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान, क्या है शेड्यूल

Indian Cricket team ODI squad: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. साल के पहले महीने में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों में मैदान पर उतरना है. इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं वनडे के लिए कब टीम को घोषित किया जाएगा. Thu, 1 Jan 2026 10:14:48 +0530

  Videos
See all

Indore Contaminated Water Case : इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 13 की मौत | Shorts | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:22:24+00:00

Uttrakhand News: CM Dhami ने UTC की नई बसों को दिखाई हरी झंडी #hindinews #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:18:00+00:00

Baba Bageshwar On New Year 2026: नए साल पर बाबा बागेश्वर ने क्या कहा ? Baba Bageshwar Hindu Rashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:15:01+00:00

घुसपैठ और भ्रष्टाचार पर शाह का वार I West Bengal Elections I Amit Shah I Mamata Banerjee #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:19:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers