Responsive Scrollable Menu

Khaleda Zia Funeral | खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज, पति के बगल में पत्नी को दफनाया जाएगा, एस जयशंकर भी होंगे शामिल | All About News

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे की नमाज बुधवार अपराह्न दो बजे होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने मंगलवार को बताया था कि जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और उनका ताबूत संसद के ‘साउथ प्लाजा’ के बजाय मानिक मियां एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर दफन किया जाएगा। ‘बीडीन्यूज24’ की खबर के अनुसार, मुख्य सलाहकार की प्रेस शाखा ने मंगलवार रात 11 बजकर 46 मिनट पर जारी बयान में बताया कि जिया की नमाज-ए-जनाजा बुधवार को जोहर की नमाज के बाद करीब दो बजे मानिक मियां एवेन्यू पर होगी।
 
बयान में कहा गया कि अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं संसद के अंदरूनी प्रांगण, उसके बाहरी परिसर और मानिक मियां एवेन्यू में की जाएंगी। नमाज के बाद खालिदा के पार्थिव शरीर को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Conflict | 'हमारा झगड़ा, हमारा समाधान'! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, 'तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं'


ढाका महानगर पुलिस के अनुसार, बुधवार को राजधानी की कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया का सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार सहित कई गणमान्य व्यक्ति जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जयशंकर अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारतीय जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे और इसके लिए वह बुधवार को ढाका जाएंगे।


यहाँ आपको जो कुछ जानने की ज़रूरत है-

स्थानीय मीडिया के अनुसार, आसिफ नज़रुल ने बताया कि ज़िया का अंतिम संस्कार देश की संसद के साउथ प्लाज़ा और पास के मानिक मिया एवेन्यू में ज़ोहर की नमाज़ के बाद होगा। द डेली स्टार के अनुसार, अंतिम संस्कार की नमाज़ दोपहर 2:00 बजे होने वाली है और इसमें शोक मनाने वालों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
 
नज़रुल ने मंगलवार को कहा कि ज़िया को उनके पति, बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और BNP के संस्थापक ज़ियाउर रहमान के बगल में ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में ज़िया उद्यान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा।

ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि रात भर ज़िया का शव एवरकेयर अस्पताल के मुर्दाघर में रखा जाएगा और बुधवार सुबह उनके गुलशन स्थित फ़िरोज़ा आवास पर ले जाया जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 'नाटी चिकन दावत' से जश्न की तैयारी!

 
रिपोर्ट में BNP मीडिया सेल के सदस्य शैरुल कबीर खान के हवाले से कहा गया है, "मैडम (खालिदा) का शव रात के लिए एवरकेयर अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। बुधवार सुबह, इसे उनके आवास, फ़िरोज़ा ले जाया जाएगा।"

शैरुल ने आगे कहा कि इसके बाद, ज़िया का शव जातीय संसद के साउथ प्लाज़ा ले जाया जाएगा।
 
भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका में ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
ज़िया की मृत्यु के बाद बांग्लादेश में तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन की आम छुट्टी की घोषणा की गई है। बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर, मैं तीन दिन के राजकीय शोक और कल उनके नमाज़-ए-जनाज़ा (अंतिम संस्कार की प्रार्थना) के दिन एक दिन की आम छुट्टी की घोषणा करता हूं।"
 
स्थानीय मीडिया ने बताया कि तीन दिन के शोक की अवधि के दौरान, ढाका मेट्रोपॉलिटन इलाकों में कोई भी आतिशबाजी या पटाखे चलाने की अनुमति नहीं होगी। आतिशबाजी के अलावा, इन इलाकों में गैस के गुब्बारों या स्काई लैंटर्न छोड़ने की भी अनुमति नहीं होगी और खुले स्थानों पर कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
 
खालिदा जिया का मंगलवार, 30 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे एवरकेयर अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका एक महीने से ज़्यादा समय से इलाज चल रहा था।

Continue reading on the app

India-Pakistan Conflict | 'हमारा झगड़ा, हमारा समाधान'! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, 'तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं'

अमेरिका के बाद, अब चीन भी भारत-पाकिस्तान संघर्ष में "मध्यस्थता" का श्रेय लेना चाहता है। बीजिंग ने मंगलवार को दावा किया कि उसने इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में भूमिका निभाई थी, जो मई 2025 में दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य टकराव के महीनों बाद हुआ था। ये टिप्पणियां चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बीजिंग में अंतरराष्ट्रीय स्थिति और चीन के विदेश संबंधों पर एक चर्चा के दौरान कीं। इस कार्यक्रम में बोलते हुए, वांग ने कहा कि दुनिया संघर्षों और अस्थिरता में तेज़ी से वृद्धि देख रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युद्ध और सीमा पार संघर्ष दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से किसी भी समय की तुलना में बढ़ गए हैं। उनके अनुसार, भू-राजनीतिक अनिश्चितता क्षेत्रों में फैलती जा रही है।

चीन ने किया ‘मध्यस्थता’ का दावा, भारत ने दिया करारा जवाब

चीन द्वारा ‘मध्यस्थता’ किए गए प्रमुख संवेदनशील मुद्दों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी शामिल रहे। भारत का यह कहना रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सात से 10 मईके दौरान संघर्ष का समाधान दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के माध्यम से हुआ था। भारत लगातार यह कहता रहा है कि भारत और पाकिस्तान से संबंधित मामलों में किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के लिए कोई जगह नहीं है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। बीजिंग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हालात और चीन के विदेश संबंधों पर संगोष्ठी में वांग ने कहा, “इस साल, द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से किसी भी समय की तुलना में स्थानीय युद्ध और सीमा पार संघर्ष अधिक बार भड़के। भू-राजनीतिक उथल-पुथल लगातार फैलती जा रही है।”

उन्होंने कहा, “स्थायी शांति स्थापित करने के लिए, हमने एक वस्तुनिष्ठ और तर्कसंगत रुख अपनाया है, और लक्षणों और मूल कारणों दोनों को संबोधित करने पर ध्यान केंद्रित किया है।” उन्होंने कहा, गतिरोध वाले मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन के इस दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए, हमने उत्तरी म्यांमा, ईरान के परमाणु मुद्दे, पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव, फलस्तीन और इजराइल के मुद्दों तथा कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हालिया संघर्ष में मध्यस्थता की।

इसे भी पढ़ें: जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

इस वर्ष 7 से 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में चीन की भूमिका, विशेष रूप से उसके द्वारा पाकिस्तान को प्रदान की गई सैन्य सहायता, गंभीर जांच और आलोचना के दायरे में आ गई। कूटनीतिक मोर्चे पर, चीन ने सात मई को भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया था। चीन की विदेश नीति संबंधी पहल पर अपने संबोधन में वांग ने भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार की अच्छी गति का जिक्र किया और इस वर्ष अगस्त में तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीजिंग द्वारा आमंत्रित किये जाने का उल्लेख किया।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा, “इस वर्ष हमने भारत और उत्तर कोरिया के नेताओं को चीन में आमंत्रित किया। चीन-भारत संबंधों में अच्छी गति देखने को मिली और उत्तर कोरिया के साथ पारंपरिक मित्रता और मजबूत हुई तथा उसे और बढ़ावा मिला।” उन्होंने यह भी कहा कि एससीओ शिखर सम्मेलन एक शानदार सफलता थी। वांग यी ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ चीन का जुड़ाव अब साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के एक नए चरण में प्रवेश कर गया है, जो अब और तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

News Source- PTI Information 

Continue reading on the app

  Sports

जमुई की जूही ने राजस्थान में मचाया धमाल, कराटे चैंपियनशिप में जीत लिया पदक

Karate Championship: जूही प्रजापति ने राजस्थान कराटे चैंपियनशिप में पदक अपने नाम किया है. महज 14 साल की उम्र में जूही अबतक कई पदक अपने नाम कर चुकी है. एक बार फिर इस नन्ही सी लड़की ने कराटे में कमाल किया है. Wed, 31 Dec 2025 14:41:32 +0530

  Videos
See all

ChakraView | Sumit Awasthi | New Year की रात नाइट Club में जाने से पहले जरा सोच लें! | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T09:19:46+00:00

नए साल पर दिल्लीवासियों को मिलेगी नए रेलवे पुल की सौगात | Indian Railways | Delhi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T09:21:50+00:00

Silver Market Rate | News Ki Pathshala | Sushant Sinha:Gold-Silver Market पर Expert का क्या है कहना? #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T09:19:34+00:00

कपिल देव ने लगाए चौके छक्के | #kapildev #cricket #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T09:19:46+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers