असम में बांग्लादेश से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, 11 गिरफ्तार:IMK पूर्वोत्तर भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा था, खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया था
असम और त्रिपुरा में बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये संगठन पूर्वोत्तर भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहे थे। भारतीय सुरक्षा और खुफिया तंत्र पूर्वोत्तर, विशेषकर असम में आतंकी गतिविधियों को लेकर हाई अलर्ट पर है। मंगलवार को गुवाहाटी में पुलिस कमिश्नर पार्थसारथी महंता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से मिले खुफिया इनपुट के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इन्हें गिरफ्तार किया है। कल रात असम के बारपेटा, चिरांग, बक्सा और दर्रांग जिलों के अलावा त्रिपुरा में भी एक साथ ऑपरेशन चलाया गया। कुल 11 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया। ये बांग्लादेश स्थित संगठनों के सीधे निर्देश पर काम कर रहे थे। महंता के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी लोग इमाम महमूदर काफिला (IMK) मॉड्यूल के मेंबर हैं। इनमें से 10 लोगों को असम से और एक को त्रिपुरा से गिरफ्तार किया गया है। इनमें नसीमुद्दीन उर्फ नजीमुद्दीन उर्फ तमीम (24), जुनाब अली (38), अफराहीम हुसैन (24), मिजानुर रहमान (46), सुल्तान महमूद (40), मोहम्मद सिद्दीकी अली (46), रसीदुल आलम (28), महिबुल खान (25), शारुक हुसैन (22), मोहम्मद दिलबर रजाक (26) और जागीर मिया (33) शामिल हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को इमाम महमूदर काफिला (IMK) मॉड्यूल की एक्टिविटीज के बारे में सतर्क किया गया था। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद एक्टिविटी बढ़ाने को कहा अगस्त 2024 में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद, JMB, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) और अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के कई कैडर जेल से बाहर आए और अधिक सक्रिय हो गए। इन्होंने IMK को अपने भारतीय मॉड्यूल को एक्टिव करने और बढ़ाने के निर्देश जारी किए। महंता ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों उमर और खालिद को असम में एक्टिविटी बढ़ाने का काम सौंपा गया। इनका सरगना बारपेटा रोड का तमीम था। जांच से पता चला कि इनकी एक्टिविटीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रही हैं। असम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के लोगों की भर्ती फंडिंग के लिए हवाला का उपयोग फंडिंग को लेकर उन्होंने बताया कि संगठन हवाला और छोटे-छोटे बैंक लेनदेन के जरिए धन जुटाता है। भर्ती किए गए लोग और स्थानीय समर्थक नकद दान देते हैं। यह पैसा हवाला नेटवर्क के जरिए बांग्लादेश भेजा जाता है और इसके लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ भारतीय ऑपरेटिव UPI प्लेटफॉर्म के जरिए भी पैसे भेजते थे। असम व त्रिपुरा से लाखों रुपए बांग्लादेश भेजे गए। इस पैसे का इस्तेमाल आतंकी ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक्स में किया गया।
हिसार में पुलिस पर पथराव, ASI घायल:गाड़ियों के शीशे तोड़े, मकान का कब्जा छुड़ाने गए थे; कब्जेधारी ने खुद को आग लगाई
हरियाणा के हिसार में लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस वैन के शीशे तोड़ दिए। घटना में एएसआई सहित महिला पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी हैं। सभी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस टीम देर शाम एक मकान से कब्जा छुड़ाने गई थी। पुलिस ने घर का सामान बाहर निकाल दिया। विरोध में मकान में रह रहे व्यक्ति ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली। इससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। घटना का पता चलते ही कॉलोनी के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी ने पुलिस की कई गाड़ियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। घटना के बाद कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात है। सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटनाक्रम... 2 पाइंट में पढ़े पुलिस ने क्यों खाली कराया घर... पत्नी बोली- किश्त भरकर मकान लिया राजेश की पत्नी जागीरो देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। उनका कहना है कि उन्होंने कृष्ण से ये मकान खरीद लिया है। इसके लिए उसे किस्तों में रुपए दिए हैं। लेकिन कृष्ण ने उन्हें इसके कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिए। जबकि कृष्ण ने अदालत में उन्हें किराएदार बताया। इस संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। थाना प्रभारी बोले- एफआईआर दर्ज कर रहे मामले में एचटीएम थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि करीब 10-12 लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
























